
अगर आप देश में होने वाले चुनाव में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो फिर वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) का होना जरूरी है। यह भारत सरकार द्वारा अधिकृत एक पहचान प्रमाण है। अगर आपके भी 18 साल पूरे हो गए हैं, तो वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीका मौजूद है। आइए जानते हैं कैसे वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से आवेदन किया जा सकता है?

Voter ID Card के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका
अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और वोटर आइडी कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की वेबसाइट nvsp.in पर जाना होगा।
- nvsp.in होम पेज खुलने के बाद आपको बायीं तरफ कुछ विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें नये इलेक्टोर/ वोटर के तौर पर रजिस्टर करने का विकल्प भी मिलेगा। इसके लिए यहां पर लॉग-इन या रजिस्टर करना जरूरी है।

- अब आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। अगर आपका अकाउंट रजिस्टर नहीं है, तो फिर रजिस्टर एज ए न्यू यूजर पर क्लिक करने पर पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा। यहां पर आप मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्टर कर सकते हैं।
- रजिस्टर करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपको सभी आवश्यक विवरण जैसे कि अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आइडी, पासवर्ड आदि दर्ज करना होगा। अब आपके सामने लॉग-इन फार्म दिखाई देगा।

- आपको इस लॉग-इन फार्म में अपना यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड जैसे सभी आवश्यक विवरण दर्ज करने होंगे। उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको फ्रेश इंक्लूजन ऐंड एनरोलमेंट पर क्लिक करना होगा। आपको बता दें कि यदि आप पहली बार मतदाता हैं, तो आपको फार्म 6 भरना होगा। यदि आपने अपना निर्वाचन क्षेत्र बदल दिया है, तब भी यही फार्म भरना होगा।
- वोटर आईडी कार्ड में किसी भी तरह के सुधार के लिए फार्म नंबर 8 भरना होगा। अगर किसी मतदाता ने अपना निर्वाचन क्षेत्र बदल दिया है या स्थानांतरित कर दिया है, तो फार्म 8ए भरना होगा।
- अब आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा, जहां आपको अपनी नागरिकता की स्थिति और राज्य का चयन करना होगा। उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा। अब आवेदन पत्र आपके सामने आ जाएगा, जहां सभी आवश्यक विवरण दर्ज करने होंगे, जैसे कि आपके पते का विवरण, व्यक्तिगत विवरण, अतिरिक्त जानकारी, जन्म तिथि से संबंधित विवरण, घोषणाएं आदि। साथ ही, सभी प्रासंगिक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। यहां पर कुछ चीजों पर स्टार का मार्क होगा यानी इसे भरना अनिवार्य है।
- इसके बाद आपको अपना फोटो, जो 2MB से अधिक नहीं होनी चाहिए, एज प्रूफ और एड्रेस प्रूफ से जुड़े डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा। एक बार फार्म भरने के बाद फिर से देख लें कि कहीं कुछ छूट या गलत तो नहीं जा रहा है। उसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है।
- अब आपको एक पुष्टिकरण ईमेल प्राप्त होगा, जिसकी सहायता से आप मतदाता पहचान पत्र आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।
- आपके आवेदन की समीक्षा के बाद बूथ स्तर के अधिकारी (BLO) आपके द्वारा दी गई जानकारी को मान्य करने के लिए आपके निवास पर जाएंगे। एक बार प्रक्रियाएं पूरी हो जाने के बाद आपका वोटर आईडी आपके आवासीय पते पर भेज दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः Aadhaar और Voter ID को ऐसे करें ऑनलाइन लिंक, जानें सबसे आसान तरीका
Voter ID Card के लिए ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका
वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑफलाइन तरीके से आवेदन करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें:
- यदि आप मतदाता पहचान पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको फार्म 6 की दो प्रतियां भरने की जरूरत पड़ेगी। आप इसे ऑनलाइन भी nvsp.in की साइट से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर नजदीकी चुनावी पंजीकरण ऑफिस से भी प्राप्त कर सकते हैं।
- फॉर्म 6 को पूरी तरह भर दें। निर्धारित स्थान पर एक पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं।
- इसके साथ आयु का प्रमाण और निवास का प्रमाण संलग्न करें।
- आप फॉर्म और डॉक्यूमेंट को डाक के माध्यम से अपने विधानसभा क्षेत्र के अपने निकटतम निर्वाचक पंजीकरण कार्यालय में भेज सकते हैं।
- आप चाहें, तो अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निकटतम निर्वाचक पंजीकरण कार्यालय में भी जा सकते हैं और दस्तावेजों को व्यक्तिगत रूप से भी जमा कर सकते हैं।
- फिर बूथ स्तर के अधिकारियों (BLO) द्वारा आपके आवेदन का सत्यापन किया जाएगा। सब कुछ सही रहने के बाद आपका वोटर आईडी आपके आवासीय पते पर दिया जाएगा।

Voter ID Card को कैसे करें डाउनलोड
मतदाता पहचान पत्र (Voter ID card ) या ईपीआईसी (Election Photo Identity Card) भारत के चुनाव आयोग द्वारा 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए एक पहचान दस्तावेज के रूप में जारी किया जाता है, जो नगरपालिका, राज्य और राष्ट्रीय चुनावों में मतपत्र डालते समय प्राथमिक पहचान के रूप में कार्य करता है। Voter ID Card को ऑनलाइन डॉनलाइन करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करेंः
- इसके लिए सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (https://www.nvsp.in/) पर जाएं।
- यहां पर आपको ई-ईपीआईसी डाउनलोड (e-EPIC download) का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको यहां पर लॉगइन करना होगा। अगर आपके पास पहले से लॉगइन आईडी है तो ठीक है, नहीं तो मोबाइल नंबर की मदद से पहले खुद को रजिस्टर करें।
- अपने ईपीआईसी नंबर (वोटर आईडी कार्ड पर प्रिंटेड 10 अंकों की यूनिक नंबर) दर्ज करें।
- अब स्क्रीन पर दिखाए गए विवरण को सत्यापित करें।
- यहां पर ओटीपी उपयोग करके मोबाइल नंबर को वेरिफाई करें और डिजिटल वोटर आईडी (digital voter ID) डाउनलोड करने के लिए ‘डाउनलोड ई-ईपीआईसी’ पर क्लिक करें। इसके बाद यह पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।

Voter ID status को ऑनलाइन कैसे करें ट्रैक ?
- वोटर आईडी कार्ड की स्टेटस को चेक करने के लिए आपको भारत निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एनवीएसपी) की वेबसाइट https://www.nvsp.in पर विजिट करना होगा।
- यहां पर नीचे की तरफ आपको ‘टैक एप्लिकेशन स्टेटस’ का विकल्प दिखाई देगा। इसको ओपन करने के बाद आपको अपना स्टेट दर्ज करने के बाद मतदाता पहचान पत्र पंजीकरण और फॉर्म नंबर के समय प्राप्त ‘Reference ID’ को दर्ज करना होगा।
- इसके बाद ‘Track Status’पर क्लिक करें। आपकी वोटर आईडी की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी।
Voter ID Card के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
- पासपोर्ट साइज फोटो
- एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट्स
- बैंक/ पोस्ट ऑफिस पासबुक
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- इनकम टैक्स रिटर्न
- लेटेस्ट रेंट एग्रीमेंट
- लेटेस्ट यूटिलिटी बिल (पानी, गैस, टेलीफोन आदि)
- आयु प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड आदि।
यह भी पढ़ेंः डिजिटल वोटर आईडी कार्ड कैसे करें डाउनलोड? जानें तरीका