क्लाउड स्टोरेज क्या है? जानें कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा

आज इंटरनेट पर ऐसा स्टोरेज भी उपलब्ध है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage) कहा जाता है।

66962

आज कोई भी डिवाइस लेने से पहले उसके स्टोरेज का ध्यान रखता है। जिससे ज्यादा से ज्यादा डाटा को स्टोर किया जा सके, लेकिन क्या आपको पता है। आज इंटरनेट पर ऐसा स्टोरेज भी उपलब्ध है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage) कहा जाता है। जी हां, इंटरनेट पर आप क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करके बहुत सारा जरूरी डाटा स्टोर कर सकते हैं। आइए, आगे इस टॉपिक को विस्तार से जानते हैं।

क्या है क्लाउड स्टोरेज ?

what-is-cloud-storage-know-its-advantages-and-disadvantages
what-is-cloud

क्लाउड स्टोरेज एक प्रकार का स्टोरेज ही होता है। हालांकि, इसका इस्तेमाल आप आप इंटरनेट के माध्यम से ही कर सकते हो। आप इसमें अपना सारा डाटा क्लाउड स्टोरेज के मैन सर्वर पर स्टोर करके कितने भी समय के लिए रख सकते हो। साथ ही जरूरत पड़ने पर अपने डाटा को कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे इसको एक्सेस करने के लिए आपके पास इंटरनेट की सुविधा होना अनिवार्य है। क्लाउड स्टोरेज कई प्रकार के होते हैं। क्लाउड स्टोरेज में डाटा को off-site storage system में रखा जाता है और इसे Third Party संभालती है। बता दें, यहां क्लाउड से तात्पर्य इंटरनेट से है।यह भी पढ़ेंःInstagram या Messenger पर अनजान लोगों के मैसेज से हैं परेशान, अपनाएं ये तरीका

क्लाउड स्टोरेज के प्रकार

  • पर्सनल क्लाउड स्टोरेज (Personal cloud storage)
  • पब्लिक क्लाउड स्टोरेज (Public cloud storage)
  • प्राइवेट क्लाउड स्टोरेज (Private cloud storage)
  • हाइब्रिड क्लाउड स्टोरेज (Hybrid cloud storage)

Personal Cloud Storage

पब्लिक क्लाउड स्टोरेज आपको समान रूप से डाटा स्टोर, एडिट और मैनेज करने की अनुमति देता है। इसे मोबाइल क्लाउड भी कहा जा सकता है। बता दें, पर्सनल क्लाउड स्टोरेज, पब्लिक क्लाउड स्टोरेज का ही हिस्सा है। google drive या एपल्स का iCloud इसके मुख्य उदहारण हैं।

Public cloud storage

पब्लिक क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल एंटरप्राइज और कंपनियां करती हैं। यह आम लोगों के लिए नहीं होता। इस स्टोरेज का मैनेजमेंट एंटरप्राइज नहीं करती बल्कि वे कंपनियां करती हैं, जो स्टोरेज सर्विस प्रदान करती हैं।

Private Cloud Storage

दुनियाभर के इंटरप्राइजेज डाटा सेंटर में एंटरप्राइज और क्लाउड स्टोरेज प्रोवाइडर दोनों मिलकर काम करते हैं। प्राइवेट क्लाउड स्टोरेज में स्टोरेज प्रोवाइडर का Infrastructure होता है जिसे एंटरप्राइज डाटा सेंटर में typically storage provider ही मैनेज करता है।

Hybrid cloud storage

हाइब्रिड क्लाउड स्टोरेज, क्लाउड स्टोरेज को मैनेज करने का एक तरीका है, जो स्थानीय और ऑफ-साइट दोनों तरह के रिसोर्स का उपयोग करता है। हाइब्रिड क्लाउड स्टोरेज को पब्लिक और प्राइवेट क्लाउड स्टोरेज का कॉम्बिनेशन भी कहा जा सकता है।

क्लाउड स्टोरेज के काम करने का तरीका

पहले तो आप यह जान लें कि, क्लाउड स्टोरेज में रखा जाने वाला डाटा वीडियो, ऑडियो, इमेज, फाइल, डाक्यूमेंट्स कुछ भी हो सकता है। क्लाउड स्टोरेज में किसी भी डाटा को इंटरनेट के माध्यम से ही डालते हैं। आप जैसे ही कोई डाटा जैसे फोटो या वीडियो सेव करते हो वह उस क्लाउड स्टोरेज सर्विस प्रोवाइडर के मैन सर्वर पर जा कर खुद ही स्टोर हो जाता है। इस डाटा को आप इंटरनेट की मदद से किसी भी डिवाइस पर एक्सेस कर सकते हैं।  

कितना मिलता है स्टोरेज

Google के Cloud Storage में आपको 1TB स्टोरेज मिल सकता है। यूजर्स अपने  15GB स्टोरेज फुल होने के बाद उसे 1TB तक बढ़ा सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को  कोई कुछ फीस देनी होती है। जबकि, इससे भी ज्यादा स्टोरेज के लिए आपको कंपनी ज्यादा अमाउंट चार्ज करती है।

क्लाउड स्टोरेज के फायदे

  • क्लाउड स्टोरेज स्केलेबल और फ्लेक्सिबल है। इसका इस्तेमाल बहुत आसान होने के कारण कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है।
  • क्लाउड स्टोरेज का डाटा इंटरनेट पर होने से दुनिया के किसी भी कोने में एक्सेस किया जा सकता हैं।
  • क्लाउड स्टोरेज में रखा डाटा सुरक्षित होता है।
  • क्लाउड स्टोरेज में लोगों को individually mail भेजने की जरूरत नहीं होती, आप ई-मेल के माध्यम से एक वेब लिंक अपने recipients को भेज कर फाइल या पूरा फोल्डर ही शेयर कर सकते हो।
  • क्लाउड स्टोरेज को इस्तेमाल करना Cost-efficient भी है।
  • इसमें  यदि स्टोरेज भर जाती है, तो आप उसे अपग्रेड कर सकते हैं।
  • क्लाउड स्टोरेज में Disaster recovery और backup जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।

क्लाउड स्टोरेज के नुकसान

  • क्लाउड स्टोरेज को बिना इंटरनेट के नहीं चलाया जा सकता।
  • क्लाउड स्टोरेज पर रखा डाटा कई बार लीक भी हो जाता है।
  • क्लाउड स्टोरेज का डाटा किसी प्रोवाइडर कंपनी के पास स्टोर होने के कारण आपको इसकी चिंता होना संभव है।

अंत में बताते चलें कि, आज कल सैमसंग, MI जैसी दिग्गज कंपनियां अपने डिवाइस जैसे फोन या टैबलेट में अपने लोकल क्लाउड स्टोरेज भी मुहैया कराने लगी हैं। आप चाहें तो उसमें अपना लॉग इन आईडी डालकर वहां भी डाटा रख सकते हो। यह कहना गलत नहीं होगा कि, क्लाउड स्टोरेज ने आज के समय में floppy disk, CD और DVD का को खत्म सा कर दिया है।यह भी पढ़ेंः Pinterest पर यूजर को फोन नंबर या ई-मेल से कैसे खोजें, जानें तरीका

Web Stories