
देश की सबसे बड़ी निजी टेलीकॉम कंपनी Jio ने भारतीय क्रिकेट फेंस के लिए Jio Vip Box सेवा लॉन्च की है। इस यूनिक पेशकश से IPL देख रहे दर्शक अपने पसंदीदा खिलाडी या टीम के साथ सेल्फी, उन्हें मैसेज भेजने और यहां तक की Tata IPL 2023 की टिकट भी हासिल कर सकते हैं। तो आइए आगे आपको बताते हैं जिओ VIP बॉक्स क्या है (Jio Vip Box Kya Hai), इसके फीचर्स कैसे हैं और अकाउंट बनाकर आप कैसे इसका उपयोग कर सकते हैं।
क्या है जिओ VIP बॉक्स ?
बता दें कि Jio Vip Box को खास तौर पर IPL लवर्स के लिए पेश किया गया है। जिसमें वे अपना Account क्रिएट करके क्रिकेट खिलाड़ियों और टीम के साथ सेल्फी लेने, मैसेज भेजने सहित आईपीएल टिकट भी पा सकते हैं। यही नहीं आप अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को यह एक्टिविटी, इनवाइट और शेयर भी कर सकते हैं।
जिओ VIP बॉक्स में अकाउंट बनाने का तरीका
Jio Vip Box में अपना अकाउंट बनाना के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के ब्राउजर पर जाएं।
- ब्राउजर में जिओ वीआईपी बॉक्स लिखें या फिर हमारे द्वारा बताई गई https://www.jiovipbox.com/ लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट विजिट करें।
- वेबसाइट खुलने के बाद आपको Enter Now पर क्लिक करना है।

- इंटर करने के बाद आपको Login पेज पर अपना मोबाइल नंबर डालकर प्रोसीड करना है।

- इसके बाद आपको 6 अंको का ओटीपी प्राप्त होगा, OTP मिलने के बाद इसे सबमिट करें।

- ओटीपी सबमिट करने के बाद आपको अपनी टीम चुनने का ऑप्शन दिया जाएगा, इसमें आप अपनी पसंदीदा टीम चुन सकते हैं।

- अपनी टीम सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने टर्म्स एंड कंडीशन का ऑप्शन नजर आएगा, जिसे टिक कर प्रोसीड पर क्लिक करें।

- इस प्रोसेस के बाद आपका जिओ वीआईपी बॉक्स अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।
- यहां से आप रिलायंस जिओ की जिओ VIP बॉक्स स्पेशल सर्विस का उपयोग कर सकते हैं।
जिओ वीआईपी बॉक्स के फीचर्स
- फीचर्स की बात करें तो जिओ वीआईपी बॉक्स की मदद से आईपीएल में खेल रहे खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेने और टीम के साथ सेल्फी लेने का मौका मिलता है। जिसे आप सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं।
- अकाउंट क्रिएट होने के बाद आपको किट रूम का ऑप्शन मिलेगा। जहां आप खिलाड़ियों की किट में अपनी सेल्फी ले सकते हैं।

- इस सर्विस में आपको हेलमेट डीपी और फेस पेंट का ऑप्शन भी मिलेगा। जिससे आप अपनी सेल्फी क्रिएट कर पाएंगे।
- जिओ वीआईपी बॉक्स में इनवाइट फ्रेंड्स का ऑप्शन भी है। जिससे आप अपने दोस्तों को इनवाइट भी कर सकते हैं और दोस्तों के साथ सेल्फी भी ले सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Jio, Vi और Airtel के ये हैं बेस्ट 2GB प्रीपेड प्लान, जानें डिटेल