
लैपटॉप (laptop)पर लंबे समय तक कार्य करने के दौरान ओवरहीटिंग (overheating) की समस्या को आपने भी महसूस किया होगा। आपको बता दें कि कई बार तो ओवरहीटिंग की वजह से लैपटॉप के हार्डवेयर भी खराब हो जाते हैं। अगर आपके लैपटॉप में भी इस तरह की समस्या आने लगी है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। ओवरहीटिंग (overheating) की समस्या को आसानी से ठीक कर सकते हैं…
कैसे पता लगाएं कि Overheating की समस्या है या नहीं
लैपटॉप (laptop)में ओवरहीटिंग की समस्या है या नहीं, इसे आसानी से पता लगा सकते हैं। वैसे, देखा जाए, तो लैपटॉप के गर्म होने का मतलब यह नहीं होता है कि ओवरहीटिंग की समस्या है। अगर फैन लगातार अधिकतम स्पीड पर चल रहा है, तो यह ओवरहीटिंग का संकेत हो सकता है। साथ ही, आप यह भी महसूस करेंगे कि लैपटॉप की परफॉर्मेंस कम हो गया है, क्योंकि ओवरहीटिंग की वजह से सीपीयू क्लॉक स्पीड (cpu clock speed) को कम कर देता है। ओवरहीटिंग के कारण एकाएक लैपटॉप के शटडाउन होने से हार्डवेयर के खराब होने का खतरा भी बना रहता है। अगर आप लैपटॉप की एक्चुअल हीट वैल्यू को मापना चाहते हैं, तो फिर इसके लिए एचडब्ल्यू मॉनिटर (hw monitor) जैसे टूल का उपयोग कर सकते हैं। यह आपको बताता है कि लैपटॉप का कौन-सा हिस्सा ज्यादा हीट हो रहा है। वैसे, ओवरहीटिंग का कारण कई बार पर्याप्त कूलिंग का नहीं होना भी हो सकता है।
ठीक कर सकते हैं यह समस्या
अगर आप चाहें, तो इस समस्या को खुद भी ठीक कर सकते हैं।
- ओवरहीटिंग को ठीक करने के लिए सबसे पहले लैपटॉप (laptop) के फैन को साफ करें, जो सीपीयू (CPU)और ग्राफिक कार्ड को ठंडा रखने में मदद करता है।
- अगर नियमित तौर पर फैन को साफ नहीं करते हैं, तो इसके आसपास डस्ट की एक लेयर जम जाती है, जिससे एयर फ्लो (air flow) का रास्ता ब्लॉक हो जाता है। लैपटॉप को ओपन करने के लिए मैनुअल की मदद ले सकते हैं।
- मैनुअल के हिसाब से ही लैपटॉप की सफाई भी करें। फैन के आसपास जमे डस्ट को साफ करने से पहले लैपटॉप को शटडाउन कर दें। फिर बैटरी को निकाल लें। लैपटॉप को अनप्लग्ड ही रखें।
- फैन को साफ करने के दौरान पर्याप्त सावधानी बरतें। इसे कॉटन और अल्कोहल के साथ साफ कर सकते हैं। फैन को साफ करते समये इसे विपरीत दिशा में न घुमाएं। इस बात का भी ध्यान रखें कि कोई चीज टूटे नहीं।
- एग्जास्ट पोर्ट को वैक्यूम क्लीनर (vacuum cleaner) की मदद से साफ कर सकते हैं। इनटेक ग्रिल को भी कैनेड एयर द्वारा स्प्रे कर उसे साफ किया जा सकता है। इसके बाद लैपटॉप मैनुअल के आधार पर फ्रेश थर्मल ग्रीस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हार्ड सर्फेस पर रखें laptop
अधिकतर लैपटॉप में एयर कूलिंग (air cooling) वाला हिस्सा नीचे की तरफ बना होता है। ऐसी स्थिति में कंबल, तकिया, सोफा आदि पर रख कर काम करने से लैपटॉप का एयर फ्लो (air flow) प्रभावित होने लगता है। इससे लैपटॉप में हीट की समस्या बढ़ने लगती है। जिस चीज पर लैपटॉप रखते हैं वह भी गर्म हो जाता है। इससे बचने के लिए आसान तरीका है कि जब लैपटॉप कर कार्य करना हो, तो उसे हार्ड और समतल सतह पर रख कर ही काम करें।
लैपटॉप कूलर और कूलिंग पैड
अगर आपके लैपटॉप में कूलिंग की समस्या ज्यादा है, तो फिर लैपटॉप कूलर या कूलिंग पैड (cooling pad) का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह लैपटॉप को अतिरिक्त कूलिंग प्रदान करता है। यहां ध्यान रखें कि अगर गलत कूलर का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर इससे आपकी परेशानी और बढ़ सकती है। इसकी खरीदारी के समय आपको यह ध्यान रखना होगा कि लैपटॉप में एयर का फ्लो कहां से होता है। इस तरह लैपटॉप को गर्म होने से बचा सकते हैं और परफॉर्मेंस में भी आपको सुधार दिखाई देगा।