
अगर आप अपनी स्किल को एक बड़े प्लेटफॉर्म पर शोकेस करना चाहते हैं, तो यूट्यूब एक शानदार जरिया हो सकता है। इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो अपलोड कर दूसरों की तरह ही हजारों-लाखों की कमाई कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि यूट्यूब पर आपका चैनल YouTube channel हो। यूट्यूब पर चैनल बनाना मुश्किल नहीं है। आप महज 10 स्टेप को फॉलो कर यूट्यूब पर अपना चैनल क्रिएट कर सकते हैं।
यूट्यूब चैनल बनाने और कमाई के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

1. जीमेल अकाउंट से लॉगइन करें
यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए गूगल यानी जीमेल अकाउंट होना जरूरी है। अगर आपके पास गूगल अकाउंट नहीं है, तो सबसे पहले गूगल अकाउंट बना लीजिए या फिर www.youtube.com पर जाने के बाद आपको ऊपर की तरफ दायीं ओर साइनइन का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके भी गूगल अकाउंट क्रिएट किया जा सकता है।

2. सेटिंग्स पर जाएं
साइनइन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद www.youtube.com पर दायीं तरफ ऊपर की ओर आपको प्रोफाइल का आइकन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करने के बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करें, आपको क्रिएटर स्टूडियो के साथ नीचे सेटिंग्स का आइकन मिलेगा। इसे क्लिक करने के बाद Your YouTube channel सेक्शन में आपको आपको ‘क्रिएट ए चैनल’ का विकल्प दिखाई देगा।

3. क्रिएट चैनल का मिलेगा ऑप्शन
क्रिएट चैनल के ऑप्शन पर जाने के बाद यहां पर आप पर्सनल, बिजनेस या फिर दूसरे नाम से चैनल बना सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप बिजनेस के उद्देश्य से चैनल शुरू करना चाहते हैं, तो प्रोडक्ट, ब्रांड, इंस्टीट्यूशन, ऑर्गेनाइजेशन, आर्ट, स्पोर्ट्स आदि का विकल्प मिलेगा।
4. चैनल के लिए नाम रखें
आप अपने चैनल का ऐसा नाम रखें, जो लोगों को चैनल पर आने के लिए आकर्षित कर सके। चैनल के नाम का चुनाव करते समय ध्यान रखें कि वह आपके चैनल से संबंधित विषयों से ही जुड़ा हो। नाम चुनने करने के बाद आपको कैटेगरी सलेक्ट करना होगा। उसके बाद यूट्यूब चैनल से जुड़े टर्म ऐंड कंडीशन पर सहमति के लिए बॉक्स को क्लिक करना होगा। फिर नीचे की तरफ डन के बटन पर क्लिक करें। अब आपका यूट्यूब चैनल आधिकारिक तौर पर तैयार हो चुका है।
5. यूट्यूब चैनल आर्ट से लगाएं कवर फोटो
यूट्यूब चैनल तैयार होने के बाद अब फेसबुक के कवर फोटो की तरह ही यहां भी एक कवर फोटो लगा सकते हैं। इसके लिए ‘चैनल आर्ट फीचर’ सबसे मुख्य जगह है। यहां पर फोटो आपकी पर्सनैलिटी या फिर आपके ब्रांड से संबंधित ही होनी चाहिए, ताकि लोगों को देखते ही पता लग जाए कि आपका चैनल किस विषय पर आधारित है। उदाहरण के लिए अगर आप गैजेट्स से संबंधित चैनल बना रहे हैं, तो उससे संबंधित कवर फोटो लगाना अच्छा रहेगा।
6. प्रोफाइल इमेज को सेट करें
यूट्यब चैनल में प्रोफाइल इमेज को बदलने के लिए पेन आइकन को सलेक्ट करना होगा, जो डिफॉल्ट प्रोफाइल इमेज पर कर्सर मूव करने पर दिखता है। अगर आपके पास अभी अपने चैनल से संबंधित प्रोफाइल इमेज नहीं है, तो यूट्यूब की बैकग्राउंड इमेज गैलरी से फोटो का चुनाव कर सकती हैं। कवर फोटो के लिए 2560×1440 पिक्सल का इमेज होना चाहिए और साइज 4 एमबी से कम ही होनी चाहिए। इस तरह आप अपने चैनल को शानदार लुक दे सकते हैं।
7. चैनल का खूबसूरत डिस्क्रिप्शन लिखें
आपका यूट्यूब चैनल जिस विषय पर आधारित है, उससे संबंधित आकर्षक डिस्क्रिप्शन लिख सकते हैं। इसके लिए 1000 कैरेक्टर्स की सीमा निर्धारित है। इतने ही कैरेक्टर्स में अपने चैनल के बारे क्रिएटिव तरीके से डिस्क्रिप्शन लिख सकते हैं।
8. सोशल मीडिया अकाउंट से करें कनेक्ट
आप अपने चैनल को लोकप्रिय बनाने के लिए इसे सोशल मीडिया से कनेक्ट कर सकते हैं। चैनल के साथ ट्विटर अकाउंट को लिंक करने के लिए चैनल की सेटिंग्स में जाना होगा। यहां ‘कनेक्टेड अकाउंट’ का विकल्प मिलेगा। यहां आप अपने चैनल को ट्विटर के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। सेटिंग एडजस्ट कर आप अपनी प्राथमिकता के अनुसार अपडेट भी पा सकते हैं।
9. वीडियो की करें एडिटिंग
सेटिंग्स में आपको ‘क्रिएट’ का विकल्प मिलेगा, जिसमें ऑडियो लाइब्रेरी, म्यूजिक पॉलिसीज और वीडियो एडिटर का विकल्प दिया गया है। वीडियो एडिटर में जाकर वीडियो को एडिट करने के साथ म्यूजिक, इफेक्टस, टेक्स्ट आदि जोड़ सकते हैं। अब आपका यूट्यूब चैनल तैयार है।
10. अब अपलोड करें अपना वीडियो
अब आपका यूट्यूब चैनल वीडियो अपलोड के लिए तैयार हो चुका है। वीडियो अपलोड के लिए यूट्यूब चैनल में दायीं तरफ प्रोफाइल आइकन के बगल में वीडियो अपलोड (ऊपर की तरफ एरो का साइन) विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक कर वीडियो अपलोड कर सकते हैं। यहां पब्लिक, अनलिस्टेड और प्राइवेट का विकल्प मिलेगा। अब यह आपको तय करना होगा कि वीडियो को किस मोड में रखना है। इसके अलावा, चैनल के लाइक और सब्सक्रिप्शन को एडिट करने के लिए अकाउंट सेटिंग मेन्यू में जाकर प्राइवेसी पर क्लिक करना होगा। साथ ही, आप अकाउंट सेटिंग मेन्यू में जाकर नोटिफिकेशंस को भी मैनेज कर सकते हैं।
YouTube account को कैसे कराएं वेरिफाई
जब आप अपना चैनल क्रिएट कर लेते हैं, तो फिर उसे वेरिफाई करना भी जरूरी है। एक बार जब आपका चैनल वेरिफाई हो जाता है, तो फिर कई फीचर्स का लाभ भी उठा सकते हैं। अपने चैनल को वेरिफाई करने के लिए आपको अपना फोन नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। फिर फोन नंबर पर टेक्स्ट या वॉयस कॉल द्वारा वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा। एक बार जब आप अपने यूट्यूब अकाउंट को वेरिफाई कर लेते हैं। फिर निम्न फीचर भी आपको मिलते हैं…
- आप 15 मिनट से अधिक लंबे वीडियो अपलोड कर पाएंगे।
- आप वीडियो के साथ कस्टम थंबनेल जोड़ पाएंगे।
- आप चाहें, तो यूट्यूब चैनल से लाइव स्ट्रीम कर पाएंगे।
- कंटेंट आईडी पर क्लेम के लिए अपील कर सकते हैं।
- यदि आपने पहले ही पर्याप्त चैनल हिस्ट्री क्रिएट कर लिया है, तो YouTube अकाउंट को वेरिफाई करने से एडवांस फीचर को अनलॉक कर पाएंगे।
यूट्यूब चैनल से कैसे होती है कमाई
यदि आप यूट्यूब पर अपने चैनल को मोनेटाइज करना चाहते हैं, तो यह महत्वपूर्ण है कि आपका चैनल यूट्यूब पर मोनेटाइजेशन नीतियों का पालन करे। इनमें यूट्यूब के सामुदायिक दिशानिर्देश, सेवा की शर्तें, कॉपीराइट और गूगल ऐडसेंस कार्यक्रम नीतियां भी शामिल हैं। यदि आप विज्ञापनों के साथ वीडियो मोनेटाइजेशन करना चाहते हैं, तो विज्ञापनदाता-अनुकूल कंटेंट दिशानिर्देशों को भी पूरा करना होगा। यूट्यूब पार्टनर बनने के बाद ही आपको पैसे कमाने की सुविधा मिलती है। इसमें आपके देखना होगा कि ऐसे देश/क्षेत्र में रहते हैं, जहां यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम उपलब्ध है। आपके चैनल पर कोई सक्रिय समुदाय दिशानिर्देश स्ट्राइक नहीं है। इसके अलावा, पिछले 12 महीनों में 4,000 से अधिक वैलिड पब्लिक वॉच ऑवर के साथ एक हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर होना भी जरूरी है। इसके साथ आपको एक लिंक किए गए ऐडसेंस अकाउंट की जरूरत पड़ेगी।
ऐसे करें मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई
अगर यूट्यूब की नियम और शर्तों का पालन करते हैं, तो फिर वाईपीपी (YPP) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपके गूगल अकाउंट के लिए 2 स्टेप वैरिफिकेशन जरूरी है। यूट्यूब की नीतियों और दिशानिर्देशों को पूरा करने वाले चैनलों को ही कार्यक्रम में स्वीकार किया जाता है। यदि आपका चैनल कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 वैलिड पब्लिक वॉच ऑवर की सीमा को पूरा कर लेता है, तो फिर आप वाईपीपी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद यूट्यूब में साइन इन करें। सबसे ऊपर दायीं ओर अपनी प्रोफाइल फोटो और इसके बाद यूट्यूब स्टूडियो पर क्लिक करें। बायें मेन्यू में मोनेटाइजेशन पर क्लिक करें। इसके बाद रिव्यू पार्टनर प्रोग्राम टर्म कार्ड पर क्लिक करें। एक बार जब आप टर्म पर साइन कर देते हैं, तो फिर स्टेप ग्रीन कलर में डन को शो करेगा।
- इसके बाद आपको एक ऐडसेंस अकाउंट की जरूरत होगी। पैसे प्राप्त करने के लिए एडसेंस अकाउंट जरूरी होता है। इसके बाद गूगल ऐडसेंस के लिए साइन अप पर क्लिक करें। यदि आपके पास पहले से एक ऐडसेंस अकाउंट है, तो पहले से स्वीकृत खाते का उपयोग करें। एक ऐडसेंस अकाउंट से जितने चाहें उतने चैनल लिंक कर सकते हैं।
- यदि आपके पास कोई ऐडसेंस अकाउंट नहीं है, तो फिर स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करके इसे बना सकते हैं। एक बार जब अपना ऐडसेंस कनेक्ट कर लेते हैं, तो फिर गूगल ऐडसेंस के लिए साइन अप कार्ड पर ग्रीन मार्क होगा। फिर डन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके चैनल को स्वचालित रूप से रिव्यू की कतार में डाल दिया जाएगा। फिर इसकी समीक्षा की जाएगी। आप https://studio.youtube.com/channel/UC/monetization पर कभी भी अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।
- अगर वाईपीपी में स्वीकार किया जाता है, तो विज्ञापन प्राथमिकताएं सेट कर सकते हैं और अपने अपलोड पर मोनेटाइजेशन को इनेबल कर सकते हैं। यदि वाईपीपी अस्वीकार हो जाता है, तो फिर अस्वीकृति के 30 दिन बाद फिर से आवेदन कर सकते हैं।