
गर्मी ने धीरे-धीरे अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है और देश के कई हिस्सों में तापमान तेजी से बढ़ने लगा है। बढ़ती गर्मी से बचने के लिए लोगों ने एयर कंडीशनर (Air Conditioner) की तलाश शुरू कर दी है। इस समय आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से 15 से 30 प्रतिशत तक की छूट के साथ विंडो एसी (Window AC) खरीद सकते हैं। LG, Hitachi, Voltas, Blue Star, Carrier जैसी कंपनियां अपने 1.5 टन एसी पर छूट दे रही है। अगर आप भी विंडो एसी खरीदने की सोच रहे हैं, तो बांडेड कंपनियों की ये 1.5 Ton विंडो एसी आपके विकल्प हो सकते हैं…
1.5 टन वाले 5 बेस्ट विंडो एसी
- LG 1.5 Ton 5 Star DUAL Inverter Wi-Fi Window AC
- Hitachi 1.5 Ton 3 Star Window AC
- Voltas 1.5 Ton 5 Star Inverter Window AC
- Blue Star 1.5-ton 5-star Window AC
- Carrier 1.5 Ton 3 Star Window AC

एलजी 1.5 टन 5 स्टार डुअल इन्वर्टर वाई-फाई विंडो एसी
एलजी (LG) के इस विंडो एसी को घरेलू और ऑफिस इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है। यह हाई-एंड एयर कंडीशनर है। यह कम ऊर्जा का उपयोग करते हुए भी तेजी से कूलिंग प्रदान करता है। यह बेहतर कूलिंग के लिए डुअल इन्वर्टर कंप्रेसर का उपयोग करता है। एयर कंडीशनर की 5-स्टार रेटिंग मिला है यानी बिजली की खपत भी कम होगी। आप किसी भी स्थान से LG ThinQ ऐप का उपयोग करके तापमान को नियंत्रित कर सकते हैं, टाइमर सेट कर सकते हैं और एयर कंडीशनर को चालू या बंद कर सकते हैं। इसे आप वॉयस कमांड का उपयोग करके भी ऑपरेट कर सकते हैं। एलजी 1.5 टन 5 स्टार डुअल इन्वर्टर वाई-फाई विंडो एसी में मल्टी-स्टेज एयर प्यूरिफिकेशन सिस्टम शामिल है। इसके खास फीचर की बात करें, तो इसमें इन्वर्टर कंप्रेसर, हाई-डेंसिटी फिल्टर, डस्ट फिल्टर, फास्ट कूलिंग, डीह्यूमिडिफायर आदि हैं।
- एलजी वाई-फाई विंडो एसी की कीमत अमेजन पर 44,890 रुपये है।
- कंपनी प्रोडक्ट पर 1 वर्ष, पीसीबी पर 5 वर्ष और गैस चार्जिंग के साथ कंप्रेसर पर 10 वर्ष की वारंटी दे रही है।
- आप विंडो एसकी को 2,145 रुपये की मासिक ईएमआई पर खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः विंडो एसी खरीदें या फिर स्प्लिट एसी, जानें एयर कंडीशनर खरीदने से पहले जरूरी बातें…

हिताची 1.5 टन 3 स्टार विंडो एसी
30000 रुपये की रेंज में यह भी आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है। यह 3 Star बीईई रेटिंग वाला एसी है, जो बिल्ट-इन डस्ट फिल्टर और ड्राई मोड के साथ आता है। इसमें पंखे की स्पीड और तापमान के लिए ऑटो मोड फीचर भी दिया गया है। फिल्टर को साफ करना आसान है, क्योंकि इसमें इसके लिए इंडिकेट भी दिया गया है। 1.5 टन का यह विंडो एसी 150 वर्ग फीट कमरे के लिए बेहतर हो सकता है। हालांकि इसमें इंटरनल वोल्टेज स्टेबलाइजेशन फीचर नहीं है। जरूरत पड़ने पर इसे आपको बाहर से खरीदना होगा।
- Hitachi के इस विंडो एसी की कीमत फ्लिपकार्ट पर 30,999 रुपये है।
- कंपनी प्रोडक्ट पर 1 साल और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दे रही है।
- इस विंडो एसी को आप 3,445 रुपये की ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

वोल्टास 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर विंडो एसी
वोल्टास (Voltas) एसी के लिए एक जाना पहचाना नाम है। 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर विंडो एसी उन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन है, जो बिजली बिल पर ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं। यह एयर कंडीशनर 150 वर्ग फीट वाले मध्यम आकार के कमरे को ठंडा कर सकता है। इसकी ISEER रेटिंग 3.31 है, जो आपको अपनी ऊर्जा लागत को 25 प्रतिशत तक कम करने में सक्षम बनाती है। इस एयर कंडीशनर में कंप्रेसर स्पेस और कूलिंग की जरूरत के हिसाब से स्पीड बदलता है। यह एसी 50 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान पर भी कूलिंग प्रदान कर सकता है। इसमें आपको इन्वर्टर तकनीक, डस्ट फिल्टर, डीह्यूमिडिफायर, एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर आदि मिलते हैं।
- अमेजन पर इस विंडो एसी की कीमत 36,980 रुपये है।
- कंपनी प्रोडक्ट पर 1 साल, कंडेनसर पर 1 साल और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी दे रही है।
- इसे प्रोडक्ट को आप 1,767 रुपये की ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

ब्लू स्टार 1.5-टन 5-स्टार विंडो एसी
ब्लू स्टार 1.5-टन 5-स्टार विंडो एसी एनर्जी एफिशियंट है। एयर कंडीशनर की 1.5 टन कूलिंग पावर इसे 150 वर्ग फीट तक के कमरों के लिए उपयुक्त बनाती है। इसमें मजबूत रोटरी कंप्रेसर है, जो ज्यादा गर्म दिनों में भी बेहतर कूलिंग प्रदान करता है। एसी में कई स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स भी हैं। यह सेल्फ-डायग्नोस्टिक की सुविधा से लैस है। यूनिट में किसी भी संभावित समस्या के बारे में सूचित करती है ताकि आप उन्हें तुरंत ठीक कर सकें। इसमें टर्बो कूलिंग, एयर फ्लो डायरेक्शन कंट्रोल, मेमोरी फंक्शन के साथ ऑटो रिस्टार्ट, फैन मोड (ऑटो/हाई/मीडियम/लो) है। इसके अलावा, यह डस्ट फिल्टर, इको मोड, एलईडी डिस्प्ले, टाइमर ऑफ, टाइमर ऑन, मल्टी सेंसर से लैस है।
- अमेजन पर विंडो एसी की कीमत 33,999 रुपये है।
- कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी दे रही है।
- इसे आप 1,624 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं।

कैरियर 1.5 टन 3 स्टार विंडो एसी
कैरियर का यह 1.5 टन 3 स्टार विंडो एसी 150-180 वर्ग फीट तक के कमरे के लिए आदर्श है। हालांकि यह 3 स्टार एनर्जी रेटिंग वाला एसी है। यह भी कम बिजली का उपयोग करता है। एयर कंडीशनर में आपको एयर फिल्ट्रेशन की सुविधा मिलती है। इसमें ऑटो-रीस्टार्ट सुविधा है। इतना ही नहीं, सोते समय आपको अधिक ठंड से बचाने के लिए इस एयर कंडीशनर में स्लीप मोड फंक्शन है, जो धीरे-धीरे कमरे के तापमान को प्रति घंटे 1 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा देता है। इसमें आपको 4 वे एयर डायरेक्शन, रूम टेम्परेचर डिस्प्ले, टाइमर, ऑटो फैन स्पीड, ऑटो स्विंग, एग्जॉस्ट कमांड की सुविधा मिलती है।
- अमेजन पर इस विंडो एसी की कीमत 33,180 रुपये है।
- कंपनी प्रोडक्ट पर 1 वर्ष, कंडेनसर पर 1 वर्ष, कंप्रेसर पर 5 वर्ष की वारंटी देती है।
- इस विंडो एसी को आप 1,585 रुपये की EMI पर भी घर ला सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः महंगा AC खरीदने का झंझट खत्म! अब 2000 रुपये से कम के मंथली रेंट पर घर ले आएं एसी