
अगर पुराना सीलिंग फैन (Ceiling fans) बदलकर हाई-स्पीड वाला पंखा खरीदना चाहते हैं, तो बाजार में 400 RPM मोटर के साथ बहुत सारे सीलिंग फैन मौजूद हैं। ये फैन न सिर्फ चलने में स्मूथ हैं, बल्कि तेज हवा घर के कोने-कोने तक पहुंचेगी। बाजार में Polycab, Crompton, V-Guard आदि आदि कंपनियों के 400 RPM वाले सीलिंग फैन मौजूद हैं। आइए जान लेते हैं अल्ट्रा हाई स्पीड वाले फैन की कीमत और फीचर की डिटेल…
अल्ट्रा हाई स्पीड वाले सीलिंग फैन की कीमत और फीचर्स
- Polycab Eliana Premium Ceiling Fan
- Crompton Ceiling Fan For Home 400 RPM High Speed
- Candes Lynx High Speed Anti-dust Ceiling Fan
- V-Guard Gatimaan Pro AS Ultra High-Speed Ceiling Fan
- Usha Racer 1200MM Ultra High Speed Ceiling Fan

Polycab Eliana Premium Ceiling Fan
Polycab का यह हाई स्पीड सीलिंग फैन है, जो 400 RPM की हाई स्पीड और 235 CMM की एयर डिलीवरी के साथ आता है। यह फैन 75 W की बिजली की खपत करता है और स्वीप साइज 1200mm है। कंपनी का दावा है कि इसमें 99.99% प्योर कॉपर वाइंडिंग और एल्युमिनियम बॉडी है। पॉलीकैब सीलिंग फैन डबल बॉल बेयरिंग से लैस है। यह प्रीमियम एंटी-रस्ट फैन 4 ब्लेड के अनूठे डिजाइन के साथ आता है, जो इंटीरियर की खूबसूरती को भी बढ़ाता है।
- अमेजन पर इस प्रोडक्ट की कीमत फिलहाल 3,630 रुपये है।
- कंपनी इस प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी दे रही है।
- Polycab के इस फैन को 173 रुपये की मासिक ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

Crompton Ceiling Fan For Home 400 RPM High Speed
हाई स्पीड फैन की तलाश में हैं, तो फिर Crompton का यह सीलिंग फैन भी आपके लिए ऑप्शन हो सकता है। यह 400 RPM की अल्ट्रा हाई स्पीड और 100% कॉपर मोटर डबल बॉल बियरिंग के साथ आता है। स्वीप साइज 1200 मिमी है और 70 वाट बिजली की खपत करता है। एयर डिलीवरी रेट 2300 सीएफएम है। इसका डिजाइन भी काफी आधुनिक है, जो घर के इंटीरियर को और खूबसूरत बनाता है। यह क्लासी फिनिश के साथ आता है।
- अमेजन पर इस पंखे की कीमत फिलहाल 2,699 रुपये है।
- कंपनी इस प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी दे रही है।
- Crompton के इस फैन को 129 रुपये की मासिक ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

Candes Lynx High Speed Anti-dust Ceiling Fan
कैंडेस के इस सीलिंग फैन की खास बात यह है कि यह 405 आरपीएम की अधिकतम गति से घूमता है। किफायती रेंज में गर्मी के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह 4 से 5 स्पीड सेटिंग्स के साथ आता है। इसमें मैटेलिक फिनिश है, जो इसे देखने में खूबसूरत बनाता है। इससे आपके घर के इंटीरियर का लुक भी अच्छा लगेगा। यह फैन 230 सीएमएम की एयर डिलीवरी करता है। पंखा कम बिजली की खपत के साथ बेहतर परफॉर्मेंस देता है।
- अमेजन पर सीलिंग फैन की कीमत 1,449 रुपये है।
- कंपनी इस प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी दे रही है।
- इसे पंखे को आप 496 रुपये की EMI पर भी खरीद सकते हैं।

V-Guard Gatimaan Pro AS Ultra High-Speed Ceiling Fan
वी-गार्ड का यह हाई स्पीड सीलिंग फैन (ceiling fan) है। यह फैन 400 RPM की हाई स्पीड पर काम करता है। पंखे का एयर डिलीवरी रेट 225 सीएमएम है। यह 80 वाट बिजली की खपत करता है। डबल-शील्ड बॉल बेयरिंग और 100 प्रतिशत कॉपर मोटर से लैस है। यह मैट फिनिश के साथ आता है और घर के इंटीरियर को भी खूबसूरत बनाएगा।
- इस पंखे की कीमत अमेजन पर 2,375 रुपये है।
- कंपनी इस पर 30 महीने की वारंटी दे रही है।
- इसे आप 115 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

Usha Racer 1200MM Ultra High Speed Ceiling Fan
उषा का यह हाई-स्पीड फैन है। इसे कम वोल्टेज पर अच्छा परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह चमकदार पाउडर-कोटेड फिनिश और इलेक्ट्रिक स्टील लेमिनेशन के साथ आता है। पंखे में 100 प्रतिशत कॉपर की मोटर है, जो 210 सीएमएम एयर डिलीवरी का वादा करता है। इसकी अधिकतम स्पीड 400 RPM (Revolutions per minute) है। यह पंखा 78W बिजली की खपत करता है।
- इस पंखे की कीमत अमेजन पर 1,599 रुपये है।
- कंपनी इस प्रोडक्ट पर 2 साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी देती है।
- इसे आप महज 78 रुपये की मासिक ईएमआई पर खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः बेहद स्मार्ट हैं ये Ceiling Fan, जानें IOT फैन की खूबियां और कीमत