1,500 रु से कम में खरीदें ये 5 Feature phones, एफएम रेडियो से साथ मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ

9929

भले ही आज स्मार्टफोन को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज हो, लेकिन फीचर फोन्स (Feature phones) को पसंद करने वाले आज भी बहुत हैं। खासकर जिन लोगों का बजट सीमित है, उनके लिए ये फोन अपनों से कनेक्ट रहने का एक अच्छा जरिया हो सकता है। अच्छी बात यह है कि फीचर फोन्स भी यूनिक फीचर्स के साथ आने लगे हैं। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही यूनिक फीचर से लैस 5 Feature phones के बारे में, जिन्हें आप 1,500 रुपये से कम की कीमत में खरीद सकते हैं…

यूनिक हैं ये Feature phones

  • Lava Pulse Mobile Phone
  • Philips E102
  • itel it2192T Thermo Edition
  • Nokia 105 Single SIM
  • Micromax X512 Anniversary Edition

Lava Pulse Mobile Phone (कीमत 1,491 रुपये )

यह यूनिक फीचर से लैस फोन है। अच्छी बात यह है कि फोन की मदद से हार्ट रेट (Heart Rate) और ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) को मॉनिटर कर पाएंगे। Lava Pulse Mobile Phone में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले (QVGA display) दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 240×320 पिक्सल है। फोन में डुअल सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 32 MB रैम की सुविधा है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में यूजर 100 SMS और 500 फोन बुक कॉन्टैक्ट को स्टोर कर सकते है। इसमें 1800 mAh की बैटरी दी गई है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 6 दिनों तक चलती है। फोन में नंबर टॉकर फंक्शनैलिटी है यानी जब भी आप किसी नंबर को डॉयल करेंगे, तो फोन नंबर को बोलकर बताएगा। इसमें ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर भी दिया गया है। माइक्रो-यूएसबी, 3.5mm ऑडियो जैक, FM रेडियो है। Lava Pulse की ऑनलाइन कीमत अमेजन पर 1,491 रुपये है।

Philips E102 (कीमत 1,399 रुपये )

फिलिप्स ने हाल ही में अपने फीचर फोन को भारतीय बाजार में उतारा है। Philips E102 फीचर फोन में 1.77 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है। फिलिप्स E102 1000 mAh की बैटरी के साथ आता है। इस फोन में आपको इनबिल्ट वीजीए कैमरा और एसडी कार्ड स्लॉट के साथ यूजर अपनी यादों को रिकॉर्ड और स्टोर कर सकते हैं। इनबिल्ट म्यूजिक प्लेयर, वायरलेस एफएम स्पीकर के साथ आता है। Philips E102 इनबिल्ट गेम भी दिए गके साथ आता है। यह डिवाइस ब्लूटूथ 2.1 तकनीक तकनीक के साथ आता है। इससे आपको फाइल ट्रांसफर और ऑडियो स्ट्रीमिंग करने में मदद मिलेगी। इसमें फीचर फोन में डुअल सिम जीएसएम तकनीक और जीपीआरएस ब्राउजर के साथ नेटवर्क से जुड़े रह सकते हैं। फिलिप्स E102 की कीमत 1,399 रुपये है।

itel it2192T Thermo Edition (कीमत 949 रुपये )

आईटेल का यह फीचर फोन भी यूनिक फीचर से लैस है। itel it2192T Thermo Edition में इन-बिल्ट टेंपरेचर सेंसर लगा है जिसकी मदद से यूजर शरीर के तापमान को माप सकते हैं। फोन में 4.5cm का डिस्प्ले है। यह एक की-पैड वाला वाला मोबाइल फोन है। यूजर्स के लिए इसमें यरलेस FM रिकॉर्डिंग, ऑटो कॉल रिकॉर्डर, LED टॉर्च, टच म्यूट और प्री-लोडेड गेम मिलते हैं। इसके अलावा इस फोन के रियर में एक कैमरा भी मिलता है। itel के it2192T Termo Edition मोबाइल फोन की एक और बड़ी खूबी यह है कि इसमें 1000mAh की बड़ी बैटरी है जोकि फुल चार्ज पर 4 दिन तक आराम से चलेगी। टेंपरेचर मॉनिटरिंग के अलावा itel it2192T फोन की मदद से कॉलिंग और मैसेजिंग की जा सकेगी। इतना ही नहीं, इस फोन में टेक्स्ट टू स्पीच फीचर दिया गया है। itel it2192T Thermo Edition की कीमत अमेजन पर 949 रुपये है।

Nokia 105 Single SIM (कीमत 1,199 रुपये )

फीचर फोन की बात हो, तो नोकिया एक भरोसेमंद ब्रांड है। बजट सीमित है, तो फिर Nokia 105 फीचर फोन आपके लिए एक विकल्प हो सकता है। इसके फीचर्स की बात करें, तो यह बिल्ड-इन रेडियो और फ्लैशलाइट से लैस है। विशेष रूप से कॉलिंग के लिए फोन खरीदना चाहते हैं, तो नोकिया 105 14 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है। इसमें 1.77 इंच का डिस्प्ले है। साथ ही फोन में 2000 कॉन्टैक्ट्स और 500 एमएमएस स्टोर करने की क्षमता है। यह Series 30+ ओएस पर चलता है। यह माइक्रोयूएसबी चार्जर के साथ आता है। अमेजन पर इसके ब्लू कलर वैरियंट की कीमत अभी केवल 1,199 रुपये है। कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी देती है।

Micromax X512 Anniversary Edition (कीमत 1,227 रुपये )

यह आपके लिए एक अच्छा डुअल सिम फीचर फोन हो सकता है। Micromax X512 Anniversary Edition में 4.49 cm का स्क्रीन है। यह फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है यानी आप एक साथ दो सिम का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसमें वायरलेस एफएम रेडियो (wireless FM radio) की सुविधा दी गई है। इसमें 32MB रैम के साथ ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, टॉर्च ब्लिंक ऑन कॉल, पावर सेविंग मोड, एंटी थेफ्ट टॉक आदि की सुविधा दी गई है। यह रियर कैमरा के साथ आता है। Micromax X512 में 1750 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। फोन की कीमत ऑनलाइन अभी 1,227 रुपये है।

Web Stories