
डबल A या फिर ट्रिपल A बैटरी का उपयोग घरों में खूब होता है। आमतौर पर इसका उपयोग दीवार घड़ी, टीवी रिमोट, बच्चों के खिलौने आदि में होता है। अगर आपके घर में इन बैटरी का इस्तेमाल ज्यादा होता है, तो फिर रिचार्जेबल बैटरी चार्जर (rechargeable battery chargers) बड़े काम का हो सकता है। आइए आपको बताते हैं ऑनलाइन मौजूद कुछ ऐसे ही रिचार्जेबल बैटरी चार्जर के बारे में जिनकी कीमत महज 600 रुपये से शुरू होती है…
रिचार्जेबल बैटरी चार्जर की लिस्ट
- Osaka Ultra Fast Charger OSK-C903W
- Panasonic eneloop BQ-CC55E-B Charger
- Panasonic eneloop BQ-CC61N Charger
- Duracell 4 Hours Battery Charger
- Tyfy Handy Camera Battery Charger
Osaka Ultra Fast Charger OSK-C903W

अगर आप कम कीमत में अच्छा बैटरी चार्जर देख रहे हैं, तो ओसाका अल्ट्रा फास्ट चार्जर OSK-C903W काफी शानदार है। यह केवल 1.2 घंटे में एक साथ चार AA/AAA बैटरी चार्ज करने की क्षमता रखता है। इसमें आपको काफी तेज चार्जिंग मिलेगी। चार्जर में एलसीडी डिस्प्ले भी दिया गया है, जो ऑटो कट-ऑफ और खराब सेल डिटेक्शन जैसे नोटिफिकेशन बता देता है। अगर आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह अमेजन प्लेटफार्म पर आपको मात्र 599 रुपये में मिल जाएगा।
यह भी पढ़ेंः 1500 से भी कम में आते हैं ये Ceiling Fans, गर्मी के सीजन में आएंगे बड़े काम
Panasonic eneloop BQ-CC55E-B Charger

पैनासोनिक का यह रिचार्जेबल बैटरी चार्जर भी बढ़िया ऑप्शन हो सकता है है। इसमें यूजर्स चार eneloop AA/AAA बैटरी को 3 घंटे में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं। इसमें तीन एलईडी इंडिकेटर लाइट भी मौजूद हैं। इसमें आपको ऑटो शटऑफ फीचर भी दिया गया है, जो ओवरचार्जिंग से बचाता है। कीमत की बात करें, तो इस रिचार्जेबल डिवाइस को अमेजन से मात्र 1,500 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Panasonic eneloop BQ-CC61N Charger

ऊपर बताए गए बैटरी चार्जर की तरह Panasonic eneloop BQ-CC661N चार्जर भी चार AA/AAA बैटरी चार्ज करने की क्षमता रखता है। हालांकि इसमें यूजर्स को चार्जिंग में थोड़ा ज्यादा समय लगता है। आप इसमें चार बैटरी को पूरे 10 घंटे में 100 प्रतिशत चार्ज कर पाएंगे। डिवाइस में डुअल एलईडी इंडिकेटर भी है, जिसमें चार्जिंग पूरी होने पर लाइट बंद हो जाती है। इसके अलावा, यह यूएसबी केबल के साथ आता है, जो चार्जर को पावर एडॉप्टर से कनेक्ट करने में आपकी मदद करता है। पैनासोनिक के इस डिवाइस की अमेजन पर कीमत मात्र 680 रुपये है।
यह भी पढ़ेंः रिमोट कंट्रोल और BLDC Motor वाले ये हैं सस्ते सीलिंग फैन, जानें कीमत और EMI की डिटेल
Duracell 4 Hours Battery Charger

Duracell का यह चार्जर 4 घंटे में चार AA बैटरी को 90 प्रतिशत तक और चार AAA बैटरी को 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। खास बात यह है कि यह डिवाइस AA और AAA दोनों बैटरी को सपोर्ट करता है। इसमें ऑटो शटऑफ फीचर सहित 9 सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं। इसके बॉक्स में आपको दो AA और AAA बैटरी भी मिलती है। कीमत की बात करें, तो इस बैटरी चार्जिंग डिवाइस की कीमत 4,670 रुपये है।
Tyfy Handy Camera Battery Charger

जैसा की नाम से पता चल तरह है यह एक कैमरा बैटरी चार्जर है। यह काफी छोटा है और आप इसे कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं। डिवाइस की मदद से दो एए और एएए बैटरी चार्ज की जा सकती है। इसमें Ni-MH और Ni-CD दोनों प्रकार की बैटरी चार्ज करने का सपोर्ट मिलता है। आप इसमें 8 घंटे में दो बैटरी फुल चार्ज कर पाएंगे। इसमें कुछ खास सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। अगर आप इस कैमरा बैटरी चार्जर को खरीदना चाहते हैं तो ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः बारिश में मच्छरों से बचाएंगे ये Mosquito Catcher, कीमत सिर्फ 200 रु से शुरू
रिचार्जेबल बैटरी चार्जर खरीदने से पहले क्या ध्यान रखें?
रिचार्जेबल बैटरी चार्जर को खरीदने से पहले कुछ बड़ी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। अगर आप रिचार्जेबल बैटरी चार्जर खरीदना है तो सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि इसमें चार्जिंग स्पीड कितनी है। इसके साथ ही यह एक बार में कितनी बैटरी चार्ज करता है। यही नहीं कीमत और अन्य फीचर्स भी काफी मायने रखते हैं। इसके अलावा, आपको सुरक्षा और वारंटी का भी ध्यान रखना होगा।