
अगर आप Smart TV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हाल ही में कुछ जबरदस्त Smart TV भारतीय बाजार में लॉन्च किए गए हैं। Blaupunkt ने Cybersound Series के स्मार्ट टीवी लॉन्च किए, जिनकी खूबी साउंड क्वालिटी है, तो आईटेल और Daiwa ने भी भारतीय बाजार अपना 4k Smart TV पेश किया है। अगर आप 50-55 इंच वाले स्मार्ट टीवी खरीदने जा रहे हैं, तो एक बार इन टीवी के स्पेसिफिकेशंस पर भी नजर डाल लें, ये 40-45 हजार रुपये की रेंज में आते हैं।
Blaupunkt Cybersound Series Smart TV
Blaupunkt Cybersound Series के 55 इंच अल्ट्रा एचडी वैरियंट स्मार्ट टीवी को आप 40,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Blaupunkt के Cybersound Series की खास बात इसकी साउंड क्वालिटी है। Blaupunkt 55 इंच वाले वैरियंट में 60 वॉट का जबरदस्त साउंड आउटपुट दिया गया है।
यह अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी 3840×2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आते हैं। इसमें बेजेललेस डिजाइन है। इसके तीन किनारों पर बेहद कम बेजेल्स हैं। इसमें 60 HZ की पीक रिफ्रेश रेट है और अधिकतम ब्राइटनेस 450 निट्स तक है। खास बात है कि कंपनी इस अल्ट्रा-एचडी स्मार्ट टीवी में डॉल्बी डिजिटल प्लस, डीटीएस ट्रू सराउंड और डॉल्बी MS12 टेक्नॉलजी ऑफर कर रही है।
धांसू साउंड के अलावा, अल्ट्रा-एचडी वैरियंट वाले टीवी में HDR10+ फॉर्मट तक के एचडीआर कंटेंट को सपोर्ट करते हैं। यह टीवी एंड्रॉयड टीवी 10 ओएस पर काम करता है यानी गूगल प्ले स्टोर से मनपसंद ऐप्स को डाउनलोड कर पाएंगे। टीवी इन-बिल्ट गूगल क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट से लैस है। खासकर गूगल असिस्टेंट की वजह से कंटेंट को सर्च करना आसान हो जाता है।
इस मॉडल में 2GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में ब्लूटूथ, HDMI और यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इनमें ऐपल एयरप्ले का भी सपोर्ट दिया गया है।
Itel G5534IE
आईटेल (Itel G5534IE) ने भारतीय बाजार में 55 इंच का स्मार्ट टीवी पेश किया है। यह गूगल असिस्टेंट वॉयस कंट्रोल फंक्शन के साथ स्मार्ट रिमोट मौजूद है। इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले है। Itel G5534IE में 4के (3,840×2,160 पिक्सल) रिजॉल्यूशन डिस्प्ले, 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और 400 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस के साथ आते हैं।
नए आईटेल टीवी मॉडल्स में फ्रेमलेस डिजाइन, एंड्रॉयड टीवी 10 और 12वॉट स्टीरियो स्पीकर डॉल्बी ऑडियो के साथ मौजूद है। इस 4के एंड्रॉयड टीवी में मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ ARM कॉर्टेक्स ए53 सीपीयू और माली जी52 जीपीय शामिल है। इसमें 2 GB रैम और 8 GB बिल्ट-इन स्टोरेज मौजूद है।
कनेक्टिविटी की बात करें, तो टीवी में बिल्ट-इन वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, तीन एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट्स शामिल है। आपको इस टीवी के साथ गूगल असिस्टेंट वॉयस सपोर्ट के साथ स्मार्ट रिमोट भी मिलेगा। Itel G5534IE की कीमत 46,999 रुपये है।
Daiwa D50U1WOS 4K TV
Daiwa D50U1WOS smart TV थिंक्यू एआई और मैजिक रिमोट के साथ आता है। टीवी में बेजल-लेस डिजाइन के साथ 96 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मौजूद है। साथ ही, इसमें HDR10 support, MEMC technology, Dolby Audio जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
यह टीवी क्वाड-कोर प्रोसेसर और माली जीपीयू से लैस है। Daiwa D50U1WOS में 50 इंच 4K (3,840×2,160 पिक्सल) रिजॉल्यूशन DLED A+ ग्रेड डिस्प्ले पैनल दिया गया है। टीवी में 60 HZ रिफ्रेश रेट है। टीवी की अधिकतम ब्राइटनेस 400 निट्स है और इसमें क्वांटम लिमिनिट + टेक्नोलॉजी है। Daiwa D50U1WOS क्वाड-कोर ARM CA55 प्रोसेसर से लैस है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.1GHz है और इसके साथ MALI G31 MP2 जीपीयू मौजूद है।
टीवी में 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दी गई है। यह टीवी एलजी के वेबओएस टीवी पर काम करता है और इसमें ThinQ AI voice फीचर मौजूद है। Daiwa D50U1WOS में HDR10, HLG और MEMC जैसे फीचर्स का सपोर्ट मौजूद है।
ऑडियो के लिए टीवी में 20वॉट बॉक्स स्पीकर्स दिए गए हैं, जिसके साथ डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, तीन HDMI 2.0 पोर्ट्स, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट्स, इथरनेट आदि शामिल है। Daiwa D50U1WOS की कीमत 43,999 रुपये है।