एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और जिओ के सस्ते 296 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कौन है बेहतर, चेक करें डिटेल

एयरटेल (Airtel) का 296 रुपये वाला प्लान पूरे 30 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को पूरी अवधि के दौरान 25 GB डाटा मिलता है। फिर उसके बाद कंपनी प्रति एमबी 50 पैसे चार्ज करेगी। इस पैक में यूजर्स को प्रति दिन 100 एसएमएस और असीमित कॉल की सुविधा मिलती है।

Highlights

  1. 30 दिनों के इन प्लांस में 25 जीबी डेटा की सुविधा
  2. अनलिमिटेड कॉल के साथ मिलते हैं 100 एमएमएस फ्री
  3. इन प्लांस में मिलते हैं कई दूसरे बेनिफिट्स
62526

आप 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं, तो फिर Reliance Jio, Bharti Airtel और Vi के पास 296 रुपये वाले प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यह पैक भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की सिफारिशों के आधार पर शुरू किए गए हैं। आइए आपको बताते हैं रिलायंस जिओ, भारती एयरटेल और वोडाफोन- आइडिया में किनके प्लान में ज्यादा बेनिफिटे्स मिलते हैं…

Airtel Rs 296 plan

एयरटेल (Airtel) का 296 रुपये वाला प्लान पूरे 30 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को पूरी अवधि के दौरान 25 GB डाटा मिलता है। फिर उसके बाद कंपनी प्रति एमबी 50 पैसे चार्ज करेगी। इस पैक में यूजर्स को प्रति दिन 100 एसएमएस और असीमित कॉल की सुविधा मिलती है। प्लान में मिलने वाले अन्य लाभ की बात करें, तो यूजर्स को 30 दिनों के लिए अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल, फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक, अपोलो 24/7 सर्कल 3 महीने, शॉ एकेडमी क्लास के साथ अपस्किल्स, एयरटेल विंक म्यूजिक और हैलो ट्यून्स जैसे बंडल बेनिफिट्स भी मिलते हैं। यह भी पढ़ेंः कैसे उठाएं एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस पर फ्री Airtel अनलिमिटेड 5G डाटा का लाभ

jio, airtel, vodafone idea
jio, airtel, vodafone idea

Vi Rs 296 plan

वोडाफोन- आइडिया (Vi) ने हाल ही में अपनी नई 296 रुपये की योजना शुरू की है। Vi के इस प्लान में भी यूजर्स को 25GB डेटा मिलता है, जिसमें डेली यूसेज पर कोई कैप नहीं है। बंडल्ड डेटा खत्म होने के बाद Vi भी 50 पैसे प्रति एमबी चार्ज करेगा। ऑपरेटर किसी भी नेटवर्क पर असीमित कॉल, हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा भी प्रदान करता है। Jio और Airtel की तरह Vi कोई अतिरिक्त लाभ जैसे सप्ताहांत डेटा रोलओवर, अनलिमिटेड नाइट डेटा आदि की पेशकश नहीं करता है। यह योजना यूजर्स को Vi Music और TV ऐप तक पहुंच प्रदान करती है, लेकिन यूजर्स को कोई OTT लाभ नहीं मिलता है। यह भी पढ़ेंः एयरटेल वाई-फाई डोंगल रिचार्ज प्लांस 2023: एयरटेल डोंगल और हॉटस्पॉट के लिए ये हैं बेस्ट डेटा रिचार्ज प्लांस

Jio Rs 296 plan

Reliance Jio पूरे 30 दिनों की वैधता योजना प्रदान करता है, जो 25GB डेटा, असीमित वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस प्रदान करता है। जिओ के 296 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को Jio TV, Jio Cinema, Jio Security और JioCloud की फ्री सुविधा मिलती है। Jio 25GB से अधिक डेटा पर कोई शुल्क नहीं लेता है, लेकिन स्पीड को घटाकर 64kbps कर देगा। Jio इस प्लान के साथ योग्य यूजर्स को असीमित 5G की सुविधा दे रहा है।

कौन-सा प्लान है बेहतर

इन प्लांस की कीमत एक जैसी है। हालांकि एयरटेल का बंडल FASTag, Apollo Circle और Wynk Music की सुविधा प्रदान करता है, वहीं Jio का बंडल भी यूजर्स को Jio TV और Jio Cinema सुइट का उपयोग करने की सुविधा देता है। इस प्रकार Airtel और Jio के सबसे सस्ते 30 दिनों की वैधता वाले प्लान आपके लिए बेहतर हो सकते हैं।   यह भी पढ़ेंः 500 रुपये से कम की रेंज में ये हैं जिओ के 13 सस्ते प्रीपेड प्लांस, चेक करें प्लान की डिटेल

Web Stories