
मौसम ने धीरे-धीरे करवट बदलना शुरू कर दिया है। बढ़ती गर्मी में चैन की नींद चाहते हैं, तो एयर कंडीशनर (air conditioner) बेहद जरूरी है। खासकर बड़े शहरों में इसके बिना काफी परेशानी हो सकती है। बाजार में स्प्लिट एयर कंडीशनर (split air conditioner) के साथ विंडो एसी के विकल्प भी मौजूद हैं। अगर आप विंडो एसी (Window AC) खरीदने की सोच रहे हैं, तो विकल्पों की कमी है। आप 5 स्टार रेटिंग के साथ-साथ स्मार्ट फीचर से लैस एसी भी खरीद सकते हैं। 5-स्टार विंडोज एसी की खासियत है कि इससे आपके ऊपर बिजली बिल का ज्यादा भार नहीं पड़ेगा। आपको बता दें कि स्टार रेटिंग जितनी अधिक होगी, प्रोडक्ट उतना ही अधिक ऊर्जा कुशल होगा। यदि आप टॉप-परफॉर्मिंग विंडो एसी (Window AC) की तलाश कर रहे हैं, तो ये आपके लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः ऐपल के वर्जुअल इवेंट में लॉन्च हुए Mac Studio और Apple Studio Display, जानें कीमत
LG 1.5 Ton 5 Star Wi-Fi Inverter Window AC
एलजी 1.5 टन 5 स्टार वाई-फाई इनवर्टर एक डुअल इनवर्टर एसी है। इसमें कॉपर ट्यूब्स के साथ ओसन ब्लैक प्रोटेक्शन की सुविधा है। यह बेहतर परफार्मेंस वाला प्रोडक्ट है, जो आपको बेहतर कूलिंग भी प्रदान करता है। इसमें डुअल रोटरी मोटर है, जो तेजी से कमरे को ठंडा करता है। इसमें टॉप डिस्चार्ज आउटलेट है, जो तुरंत और समान कूलिंग की सुविधा प्रदान करता है। एयर कंडीशनर में स्मार्ट डायग्नोसिस सिस्टम यूजर्स को आसानी से समस्या का निदान करने में मदद करता है। यह 1.5 टन की क्षमता के साथ आता है। खासकर मध्यम आकार के कमरों के लिए उपयुक्त (111 से 150 वर्ग फुट ) हो सकता है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें, तो 4 वे एयर सर्कुलेशन, डिजिटल डिस्प्ले (एलईडी), टॉप एयर डिस्चार्ज, एलजी थिनक्यू (वाई-फाई), वॉयस कंट्रोल (एलेक्सा, गूगल असिस्टेंस के साथ काम करता है), लो गैस डिटेक्शन, स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन (145V ~ 290V) की सुविधा है। यह प्रोडक्ट अमेजन पर 34 प्रतिशत छूट के साथ अभी 37,199 रुपये में उपलब्ध है। कंपनी प्रोडक्ट पर 1 साल और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दे रही है। इसे आप 1751 रुपये की मासिक ईएमआई पर घर ला सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः M1 चिप के साथ iPad Air (2022) लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर
Voltas 1.5 Ton 5 Star Inverter Window AC
वोल्टास 1.5 टन 5 स्टार इनवर्टर विंडो एसी हाई एंबियंट कूलिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। अच्छी बात है कि यह सेल्फ डाइग्नोसिस (self-diagnosis) फीचर के साथ आता है। अच्छी बात यह है कि एयर कंडीशनर को चलाने के दौरान किसी तरह की गलती हो जाती है, तो यह यूजर्स को सचेत करता है। इसका बीएलडीसी कंप्रेसर बेहतर परफॉर्मेंस का वादा करता है। यह अधिक तापमान होने पर भी बेहतर कूलिंग प्रदान करता है। इसमें शोर का लेवल कम है और वार्षिक ऊर्जा खपत 230 किलोवाट घंटे आंकी गई है। कंट्रोल कंसोल में टच कंट्रोल की सुविधा है, जिससे इसे इस्तेमाल करना आसान हो जाता है। अमेजन पर 16 प्रतिशत छूट के साथ इस एयर कंडीशनर को 34,590 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं, तो 1,628 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी उपलब्ध है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी ऑफर कर रही है।
यह भी पढ़ेंः मेड इन इंडिया Volkswagen Virtus से उठा पर्दा, बुकिंग भी शुरू
Blue Star 1.5 Ton 5 Star Window AC
ब्लू स्टार 1.5 टन 5 स्टार विंडोज भी किफायती रेंज में एक विकल्प हो सकता है। इंस्टॉल करने में आसान यह एसी 170 वर्ग फुट तक के क्षेत्र के लिए उपयुक्त है। उत्पाद में मौजूद कॉपर कॉइल कंडेनसर बेहतर कूलिंग की सुविधा प्रदान करता है। उत्पाद को कम रखरखाव की जरूरत होती है। इसमें ओजोन रिक्तीकरण (ozone depletion) क्षमता नहीं है, क्योंकि यह R32 रेफ्रिजरेंट गैस का उपयोग करता है। उत्पाद रिमोट कंट्रोल के साथ आता है, जो यूजर्स को आसानी से एयर कंडीशनिंग सिस्टम तक पहुंचने की अनुमति देता है। प्रोडक्ट टर्बो कूलिंग की सुविधा से लैस है और डस्ट फिल्टर कुशलता से धूल को हटा देता है। फिलहाल अमेजन पर 26 प्रतिशत छूट के साथ यह प्रोडक्ट 29,990 रुपये में उपलब्ध है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी दे रही है। इसे आप 1,412 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी घर ला सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः BSNL ने 329 रुपये का नया एंट्री-लेवल फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान किया लॉन्च, 1000GB डेटा का उठाएं फायदा