
गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। देश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। अगर इस झुलसाती हुई गर्मी में चैन की नींद सोना चाहते हैं, तो एयर कंडिशनर (Air Conditioner) ही आपको राहत दे सकता है। बाजार में आजकल कई तरह के Air Conditioner मौजूद हैं और ये 3 स्टार के लेकर 5 स्टार रेटिंग के साथ भी आते हैं। अगर आप बांडेड कंपनियों को 1.5 Ton Window AC को खरीदना चाहते हैं, तो ये आपके लिए विकल्प हो सकते हैं….
एलजी 1.5 टन 3 स्टार इनवर्टर विंडो एसी (LG 1.5 Ton 3 Star Inverter Window AC)
1.5 टन कैपिसिटी वाला विंडो इनवर्टर एसी (Window Inverter AC) खरीदना चाहते हैं, तो एलजी का यह एसी भी एक विकल्प हो सकता है। LG 1.5 Ton 3 Star Inverter Window AC (JW-Q18WUXA) का डिजाइन सिंपल है। इसकी खास बात यह है कि इसमें डुअल इनवर्टर मोटर्स (dual inverter motors) हैं, जिससे बिजली की बचत के साथ अच्छी कुलिंग में भी मदद मिलती है।
डुअल इनवर्टर मोटर्स 44dB से कम नॉयज लेवल पर कार्य करता है। आवाज कम होने से नींद में खलल नहीं पड़ेगी। एलजी ने पूरे हीट एक्सचेंजर के लिए तांबे का उपयोग किया है, जो बेहतर कुलिंग प्रदान करता है। इस 1.5 टन वाले विंडो एसी की कीमत इससे कॉम्पिटिटर से कम है। फिलहाल यह ऑनलाइन 26,208 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।
वोल्टास 1.5 टन 5 स्टार विंडो एसी (Voltas 1.5 Ton 5 Star Window AC)
बात एसी की हो, तो वोल्टास इसमें एक पुराना नाम है। विंडो एसी खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो Voltas 1.5 Ton 5 Star Window AC भी आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। वोल्टास 1.5 टन 5 स्टार विंडो एसी (Copper 185 LZH) की कुलिंग बेहतर है।
आपको बता दें कि यह बाहर के 55 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी काम करता है। एसी में मानसून के दौरान अत्यधिक आर्द्रता (humidity) को मैनेज करने की सुविधा भी है। एनर्जी इफिसियंसी को ध्यान में रखते हुए इसमें ईको मोड दिया गया है,साथ ही इसमें स्लीप मोड भी है, जो टेम्परेचर को एक जैसा बनाए रखने में मदद करता है। यह नॉयज लेवल को भी बनाए रखता है। यह एसी ऑनलाइन 28,499 रुपये में उपलब्ध है।
हिताची 1.5 टन 5 स्टार विंडो एसी (Hitachi 1.5 Ton 5 Star Window AC)
अगर एक बढ़िया विंडो एसी खरीदने की सोच रहे हैं, तो Hitachi 1.5 Ton 5 Star Window AC (RAW518KUDZ1) पर भी विचार कर सकते हैं। यह हिताची के लोकप्रिय विंडो एसी मॉडल्स में से एक है। यह मॉडल कई तरह की सुविधाओं से लैस है। यह बिल्ट-इन डस्ट फिल्टर (dust filters) के साथ आता है। इसके साथ, अत्यधिक आर्द्रता वाले दिनों के लिए इसमें ड्राई मोड (dry mode) है।
इसके अलावा, पंखे की स्पीड और तापमान के लिए ऑटो मोड फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर फिल्टर को साफ करने की जरूरत पड़ती है, तो इसमें इसके लिए एक इंडिकेट दिया गया है। 1.5 टन का यह एसी 150 वर्ग फीट कमरे के लिए बेहतर हो सकता है। हालांकि इसमें इंटरनल वोल्टेज स्टेबलाइजेशन (internal voltage stabilization) फीचर नहीं है। जरूरत पड़ने पर इसे बाहर से खरीदना होगा। इसकी कीमत अभी ऑनलाइन 31,499 रुपये है।
कैरियर 1.5 टन 5 स्टार विंडो एसी (Carrier 1.5 Ton 5 Star Window AC)
Carrier 1.5 Ton 5 Star Window AC (CAW18SN5R39F0) भी आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसे एनर्जी इफिशियंसी के लिहाज से डिजाइन किया गया है। भारत में सबसे अच्छे 1.5 टन विंडो एसी में से एक है।
यह कॉपर कंडेंसर के साथ आता है। इसमें आपको इन-बिल्ट डस्ट फिल्टर मिलता है, जो आज के समय में काफी जरूरी है। अगर कुलिंग की बात करें, तो यह 55 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी प्रभावी है। कैरियर के मुताबिक, यह एसी 150 वर्ग फीट तक के कमरे के लिए प्रभावी है। इसकी कीमत अभी ऑनलाइन 31,999 रुपये है।