25,000 रु. से कम की कीमत में आते हैं 108MP Camera से लैस ये स्मार्टफोन्स, जानें इनके फीचर्स

2269

क्या आप भी स्मार्टफोन से फोटोग्राफी (Photography) करना पसंद करते हैं। अच्छी फोटोग्राफी के लिए कैमरा लेंस (Camera lens) का बेहतर होना भी जरूरी है। इसके लिए अब आपको महंगे फ्लैगशिप फोन पर पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब 25,000 रुपये से कम की कीमत में भी 108 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन्स आने लगे हैं। आइए जान लेते हैं तीन ऐसे ही 108MP वाले स्मार्टफोन्स के बारे में…

रियलमी 8 प्रो (Relame 8 Pro)
Relame 8 Pro सबसे सस्ता 108MP वाले कैमरा के लैस स्मार्टफोन है। Realme 8 Pro के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 17,999 रुपये है, जबकि 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले हाई-एंड वैरियंट की कीमत 19,999 रुपये है।

Realme 8 Pro में रियर पैनल पर चार कैमरे मौजूद हैं। इसमें f/1.88 अपर्चर वाला 108 MP का प्राइमरी कैमरा Samsung HM2 सेंसर से लैस है। इसके अलावा, f/2.25 अपर्चर और 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 8 MP अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और f/2.4 अपर्चर वाले दो 2 MP के मैक्रो और ब्लैक एंड व्हाइट लेंस शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में Realme 8 के समान f/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल Sony IMX471 सेंसर मिलता है।

इस फोन में 6.4 इंच FHD+ (2400 x 1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। यह Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर रन करता है।फोन में ऑक्टा-कोर 8nm Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर, Adreno 618 जीपीयू और 8GB तक रैम है। Realme 8 Pro में 128GB तक इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन 4,500mAh की बैटरी दी गई है। यह 50W सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।

शाओमी मी 10 आई (Xiaomi Mi 10i)
Xiaomi Mi 10i स्मार्टफोन भी 108MP कैमरा से लैस स्मार्टफोन है। Photography के लिए Xiaomi Mi 10i में चार रियर कैमरे हैं। फोन में अपर्चर एफ/1.75 के साथ 108 MP का प्राइमरी कैमरा Samsung HM2 सेंसर से लैस है। इसके साथ अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 MP अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 MP मैक्रो व 2 MP डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 MP का कैमरा है।

Mi 10i के 6 GB रैम व 64 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 20,999 रुपये है। वहीं 6 GB रैम व 128 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 21,999 रुपये और 8 GB रैम व 128 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 23,999 रुपये है। यह फोन पैसिफिक सनराइज, अटलांटिक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध है। Mi 10i में 6.67 इंच फुलएचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाली डॉटडिस्प्ले है। स्क्रीन का अडेप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। फोन में सुरक्षा के लिए फ्रंट व बैक पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में X52 5G मॉडम है जो 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।मी 10i में 4820mAhकी बैटरी दी गई है, दजो 33वॉट फास्ट चार्जर के साथ आता है। शाओमी मी 10i IP53 रेटिंग के साथ आता है यानी इसे धूल से नुकसान नहीं होगा। फोन में डुअल-स्टीरियो स्पीकर्स, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, IR सेंसर दिए गए हैं। यह फोन एंड्रॉयड बेस्ट MIUI 12 पर चलता है।

रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स (Redmi Note 10 Pro Max)
Redmi Note 10 Pro Max फोन भी 108MP कैमरा से लैस है। इस फोन में रियर पैनल पर चार कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 108MP सैमसंग HM2 प्राइमरी सेंसर भी है। इसके अलावा, रियर पर 5 MP सुपर मैक्रो शूटर, 8 MP अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 MP डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। फोन के फ्रंट में 16 MP का कैमरा दिया गया है।

रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स (Redmi Note 10 Pro Max)मके 6 GB रैम व 64 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 18,999 रुपये है। वहीं 6 GB रैम व 128 GB स्टोरेज वैरियंट 19,999 रुपये, जबकि 8 GB रैम व 128 GB स्टोरेज वैरियंट 21,999 रुपये में आता है। फोन में 6.67 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में TÜV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी मिलता है।

सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, 4GVoLTE, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 5020mAh बैटरी है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Web Stories