
फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में घरों में सफाई का दौर भी शुरू हो गया होगा जो अब दिवाली तक चलता रहेगा। वैसे तो हर कोई अच्छे तरीके से अपने घर की साफ़-सफाई करता है लेकिन अगर आपको बेहतर तरीके से क्लीनिंग करनी है तो उसके लिए आपको घर के लिए वैक्यूम क्लीनर ख़रीदना चाहिए। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको 1400 वॉट वाले कुछ उम्दा वैक्यूम क्लीनर के ऑप्शन बता रहें हैं,जिनको ख़रीद कर आप इस फेस्टिव सीजन में अपने घर की और अच्छे तरीके से क्लीनिंग कर सकते हैं। ये वैक्यूम क्लीनर पॉवरफुल सक्शन के साथ आते हैं जो बारीक़ धूल या मिट्टी को भी खींच लेते हैं और इनमें आपको कई तरह के फिल्टर्स भी लगे हुए मिल जाएंगे। बात इनकी कीमत कि करें तो अभी अगर आप इन्हे ख़रीदते हैं तो आपको कुछ ऑफर्स या डिस्काउंट ऑनलाइन आपको मिल जाएगा और वैसे ये आपको 6500 से कम कीमत में मिल जाएंगे।
Best 1400 Watt Vacuum Cleaner Under 6500
1. Inalsa 1400 Watt Vacuum Cleaner
2. Eureka Forbes 1400 Watt Vacuum Cleaner
3. Panasonic 1400 Watt Vacuum Cleaner
Inalsa 1400 वॉट वैक्यूम क्लीनर
सबसे पहले आपको बताते हैं Inalsa ब्रांड के मॉडल (Spruce) के बारें में, जो 1400 वॉट की सुपर सक्शन पॉवर के साथ मिलता है और इसके साथ ही आपको पॉवरफुल ब्लोअर फ़ंक्शन भी मिलता है,जो आसानी से सारी धूल और गंदगी खींच लेता है।
इसमें आपको हाई-फिल्ट्रेशन कपडे़ का 2 लीटर का डस्ट बैग मिलता है,जिसे आप आसानी से धो कर दोबारा इस्तेमाल में ला सकते हैं और साथ ही स्मूथ फंक्शन के लिए इसमें आपको 360 डिग्री रोटेशनल व्हील भी लगे हुए मिलते हैं,जिनसे आप इस वैक्यूम क्लीनर को कहीं भी ले जा सकते हैं। यह बैगलैस आता है और इसका वजन 2.8 किलो है। इसके साथ ही इसके कॉम्पैक्ट और हल्के वज़न होने की वजह से आप इसे छोटी अलमारी में भी फिट कर सकते हैं। इससे आप ना सिर्फ फ्लोर बल्कि कारपेट भी क्लीन कर सकते हैं और इसमें आपको 5 अलग-अलग अटैचमेंट भी मिलती हैं। इस मॉडल के साथ आपको 4.5 मीटर लंबी कॉर्ड भी मिलती है,जिससे इस वैक्यूम क्लीनर से कोने-कोने की सफाई करना आसान हो जाता है। अमेज़न पर चल रही सेल में आपको इस प्रोडक्ट पर 43% की छूट मिल जाएगी और यह आपको रेड कलर में मिल जाएगा। ऑनलाइन इसकी कीमत 2,598 रुपये है और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी देती है।
Eureka Forbes 1400 वॉट वैक्यूम क्लीनर
Eureka ब्रांड काफी भरोसे का नाम है, इसलिए आप इस कंपनी का मॉडल (Wet and Dry Ultimo) भी देख सकते हैं,जो आपकी पसंद बन सकता है। यह प्रोडक्ट आपको 1400 वॉट शक्तिशाली मोटर के साथ आता है, जो बारीक़-से-बारीक गंदगी को भी क्लीन करता है। इस प्रोडक्ट के साथ हेपा फ़िल्टर,होस पाइप,वेट फ्लोर हैड,ड्राई ब्रश और एक्सटेंशन ट्यूब भी मिलती है,जिससे आप कोने-कोने की सफाई मिनटों में कर सकते हैं।
यह मॉडल आपको 20 लीटर की वॉटर और डस्ट कैपेसिटी के साथ मिलता है और इसके अलावा आपको डबल फ़िल्टर और ब्लोअर फंक्शन भी आपको इसमें मिल जाएगा। इस प्रोडक्ट की मदद से आप गीला और सूखा कूड़ा उठा सकते हैं। आपके फर्श को निशान से बचने के लिए इसमें आपको रबर के पहियों लगे हुए मिलते हैं,जिससे इस मशीन को आप घर के किसी भी कोने की सफाई के लिए ले जा सकते हैं। इससे आप टाइल्स, लकड़ी के फर्श, कालीन, सोफा, कपड़े असबाब और भी बहुत कुछ क्लीन कर सकते हैं। सेल पर अभी इस मॉडल पर आप 37% की बचत कर सकते हैना और साथ ही यह आपको रेड कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 6,290 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी इस पर देती है।

Panasonic 1400 वॉट वैक्यूम क्लीनर
आपको अगर बेहतर क्वालिटी का वैक्यूम क्लीनर लेना है तो आप Panasonic ब्रांड का मॉडल (MC-CG304B14C) देख सकते हैं। यह मॉडल आपको 1400 वॉट शक्तिशाली मोटर के साथ मिलेगा,जो बेहद कॉम्पैक्ट और लाइट वेट है जिससे आप पूरे घर में आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं।
इस मॉडल में आपको इलेक्ट्रोस्टैटिक फ़िल्टर, 1.2 लीटर धूल उठाने के लिए बड़ा डस्टबिन और पॉवरफुल ब्लोअर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। इससे आप टाइल्स,कारपेट,लकड़ी का फर्श,परदे और भी बहुत कुछ क्लीन कर सकते हैं। अभी अमेज़न पर चल रही सेल में आपको इस मॉडल पर 9% की छूट भी मिल जाएगी और आप इसे ब्लू कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 6,570 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी दे रही है।