ये हैं बेस्ट 160cc इंजन वाली बाइक्स, स्टाइल के साथ मिलती है जबरदस्त पावर

3191

देश में कुछ समय पहले तक 150cc बाइक्स का बोल-बाला था, लेकिन अब 160 cc इंजन वाली ने मार्केट में अपनी पकड़ बना रखी है। अब यह सेगमेंट अब और भी बड़ा हो चुका है, दरअसल 160cc सेगमेंट की बाइक्स में पावर और स्टाइल का तड़का देखने को मिलता है। इस रिपोर्ट में हम आपको 160 cc इंजन वाली कुछ खास बाइक्स के बारे में बता रहे हैं।

Bajaj Pulsar NS160

Bajaj की Pulsar सीरिज में ‘NS160’ में यह एक बेहद स्पोर्टी बाइक है। इसका डिजाइन औए ग्राफिक्स यूथ को लुभाने का काम करते हैं। इंजन की बात करें तो इसमें 160.3 cc का DTS-i इंजन दिया गया है, जो  17.2 PS की पावर और 14.6Nm का  टॉर्क देता है.यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। Pulsar NS160 के फ्रंट में एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कोपिक की सुविधा मिलती है और इसके रियर में नाइट्रॉक्स मोनोशॉक दिए हैं। Pulsar NS160 के फ्रंट में 260mm का डिस्क ब्रेक लगा है जबकि इसके रियर में 230mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है । इसके अलावा सेफ्टी के लिए बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग (ABS) सिस्टम लगा है । बाइक की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 1,11,834 रुपये है। इस बाइक का इंजन दमदार है जोकि हाईवे पर बेहतर प्रदर्शन करता है।

Hero Xtreme 160R

प्रीमियम बाइक सेगमेंट में भी हीरो मोटोकॉर्प अपनी पहचान बना रही है। भारत में 160cc बाइक सेगमेंट में कंपनी की Xtreme 160R एक बेहद पॉपुलर बाइक है जोकि अपनी कीमत और डिजाइन की वजह से पसंद की जा रही है।इंजन की बात करें Xtreme 160R में BS6-कम्प्लायंट 160cc का इंजन (फ्यूल इंजेक्शन) लगा है जो 15hp का पावर और 14Nm का  टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबाक्स से लैस है। यह बाइक  0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.7 सेकंड में पकड़ लेती है. इसके फ्रंट में 276m डिस्क ब्रेक और इसके रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है, इसमें 130mm ड्रेम ब्रेक का भी ऑप्शन मिलता है. यह बाइक सिंगल चैनल ABS से भी लैस है. इस बाइक में दो वेरिएंट मिलते हैं, कीमत की बात करें तो दिल्ली में इस बाइक के सेल्फ स्टार्ट डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 107,490 रुपये है, जबकि इसके सेल्फ स्टार्ट डबल डिस्क ब्रेक वेरिएंट110,490 रुपये है।

TVS Apache RTR 160 4V

इस का डिजाइन और इसके फीचर्स इसकी खूबियां है। इस बाइक का डिजाइन बेहद  स्पोर्टी है और यूथ का खासा पसंद आता है। इंजन की बात करें तो TVS Apache RTR 160 4V में 160cc का इंजन लगा है जोकि 17.63 PS की पावर और 14.73 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, इस बाइक की टॉप स्पीड 114 kmph है। इसमें लगा डिजिटल स्पीडोमीटर कई तरफ की जानकारियों से लैस है। अब Apache RTR 160 4V के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,08,565 रुपये हो गई है। वहीं, इसके डुअल डिस्क वेरिएंट की कीमत 111,615 रुपये हो गई है। ये सभी कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम हैं। इसमें एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है। बाइक में बेहतर क्वालिटी मिलती है. सिटी और हाइवे पर इसकी परफॉरमेंस काफी है।

Honda X Blade

इस बाइक के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,0,9264 रुपये है जबकि ड्यूल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,13,654 रुपये है। इंजन की बात करें तो बाइक में 160cc का BS6 इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्शन के साथ है, यह इंजन 10.2 kW की पावर और 14.7 Nm का टॉर्क देता है यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा दी है। यह बाइक दो वेरिएंट्स सिंगल डिस्क और डबल डिस्क वेरिएंट में उपलब्ध है। बाइक का डिजाइन काफी अग्रेविस है, इसमें बेहतर क्वालिटी भी देखने को मिलती है।

Web Stories