गर्मी की हो जाएगी छुट्टी जब ले आएंगे 2 Ton वाले AC, जानें कीमत और फीचर

आइए जान लेते हैं बाजार में मौजूद Lloyd, Panasonic, LG, Voltas, Blue Star के 2 टन क्षमता वाले स्प्लिट AC के बारे में, जो न सिर्फ बेहतर कूलिंग प्रदान करते हैं, बल्कि स्मार्ट फीचर से भी लैस हैं।

66136

अगर आप तपन और उमस वाली गर्मी से छुटकारा चाहते हैं, तो फिर 2 टन की क्षमता के साथ आने वाले स्प्लिट एसी (2 ton split AC) बेहतर विकल्प हो सकते हैं। हालांकि 2 टन की क्षमता वाला एयर कंडीशनर मध्यम या फिर बड़े कमरे (210 वर्ग फीट) के लिए ही आदर्श ऑप्शन होता है। ये एसी वॉयस-कमांड, PM 2.5 फिल्टर, कूलिंग मोड आदि के साथ आते हैं। आइए जान लेते हैं बाजार में मौजूद Lloyd, Panasonic, LG, Voltas, Blue Star के 2 टन क्षमता वाले स्प्लिट AC के बारे में, जो न सिर्फ बेहतर कूलिंग प्रदान करते हैं, बल्कि स्मार्ट फीचर से भी लैस हैं।

बेस्ट 2 Ton स्प्लिट एयर कंडीशनर

  • Lloyd 2.0 Ton 5 Star Inverter Split AC
  • Panasonic 2 Ton 5 Star Inverter Split Air Conditioner
  • LG 2.0 Ton 3 Star AI DUAL Inverter Split AC
  • Voltas 2-ton 5-star Inverter Split AC
  • Blue Star 2 Ton 3 Inverter Split AC

Lloyd 2.0 Ton 5 Star Inverter Split AC

लॉयड का यह स्प्लिट एसी 2टन की क्षमता और 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है। यह इनवर्टर कंप्रेसर के साथ आता है, जो कमरे के तापमान और हीट लोड के हिसाब से एडजेस्ट कर देता है। यह एसी 210 वर्ग फीट तक के मध्यम और बड़े आकार के कमरे के लिए उपयुक्त है। यह गोल्डन फिन्स इवेपोरेटर कॉइल के साथ आता है, जो न सिर्फ बेहतर कूलिंग प्रदान करता है, जबकि रखरखाव की जरूरत भी कम होती है। यह 4 वे एयर स्विंग के साथ आता है, जो 52 डिग्री सेल्सियस पर भी काम करता है। साथ ही, 100-300 वोल्टेज रेंज के भीतर स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन के साथ आता है। इसमें आपको एंटी-वायरल + पीएम 2.5 एयर फिल्टर, 12 मीटर लंबा एयर थ्रो, टर्बो कूल, लो गैस डिटेक्शन, क्लीन फिल्टर इंडिकेशन, पावर रिस्टोरेशन पर ऑटो रीस्टार्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

  • अमेजन पर एसी की कीमत फिलहाल 53,000 रुपये है।
  • इसे आप 2,532 रुपये की मासिक ईएमआई पर खरीद सकते हैं।
  • कंपनी प्रोडक्ट पर 1 वर्ष और कंप्रेसर पर 10 वर्ष की वारंटी दे रही है।

Panasonic 2 Ton 5 Star Inverter Split Air Conditioner

पैनासोनिक का यह हैवी ड्यूटी वाला एसी है। यह 2 टन की क्षमता और 5-स्टार रेटिंग के साथ आता है। यह एडवांस्ड फीचर्स जैसे कि ट्विन कूल इनवर्टर कंप्रेसर, PM 2.5 फिल्टर से लैस है। एयर कंडीशनर मॉडल वाई-फाई, हे गूगल, एलेक्सा के साथ आता है। इसमें कॉपर कॉइल कंडेनसर है और यह ऑटो कंवर्टेबल फीचर से लैस है। आपको एसी में फिल्टर क्लीन इंडिकेटर, सॉफ्ट ड्राई, ऑटो रिस्टार्ट जैसे फीचर्स भी मिल जाएंगे। आप इसे कहीं से भी अपने मोबाइल का उपयोग करके एयर कंडीशनर को नियंत्रित कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसे अपनी आवाज का उपयोग करके भी नियंत्रित कर सकते हैं। इनवर्टर कंप्रेसर लोड की आवश्यकता के अनुसार पंखे की स्पीड को ऑटोमैटिकली समायोजित कर देता है। इसक लिए बाहरी वोल्टेज स्टेबलाइजर खरीदने की जरूरत नहीं है, क्योंकि एसी बिल्ट वोल्टेज स्टेबलाइजर के साथ आता है।

  • अमेजन पर 2023 मॉडल की कीमत फिलहाल 65,990 रुपये है।
  • कंपनी प्रोडक्ट पर 1 वर्ष, कंप्रेसर पर 10 वर्ष की वारंटी दे रही है।
  • इसे 3,153 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी घर ला सकते हैं।

LG 2.0 Ton 3 Star AI DUAL Inverter Split AC

एलजी (LG) का यह 2 टन वाला एयर कंडीशनर 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है। यह इनवर्टर स्प्लिट एसी है, जो कॉपर कॉइल कंडेनसर के साथ आता है। यह बेहतर कूलिंग प्रदान करता है। इसके लिए ज्यादा रखरखाव की जरूरत नहीं होती है। कंप्रेसर इनवर्टर टेक्नोलॉजी पर आधारित है। कंडेनसर तांबे का बना होता है। यह टिकाऊ है। इसका एंटी-बैक्टीरियल फीचर बैक्टीरिया को रोकती है और एंटी-डस्ट फिल्टर के कारण धूल को भी खत्म करती है। यह गोल्ड फिन टेक्नोलॉजी से लैस है। गोल्ड फिन टेक्नोलॉजी के कारण यह लंबे समय तक चलने वाला उत्पाद है। यह जंग को रोकता है। स्मार्ट फीचर्स की बात करें, तो यह इन-बिल्ट स्टेबलाइजर के साथ आता है। इसके साथ एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर, डस्ट फिल्टर, ऑटो क्लीन, स्लीप मोड, मैजिक डिस्प्ले आदि हैं।

  • अमेजन पर एसी के 2022 मॉडल की कीमत फिलहाल 56,800 रुपये है।
  • इसे 2,714 रुपये की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
  • कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी देती है।

Voltas 2-ton 5-star Inverter Split AC

वोल्टास का यह एसी 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है। इसकी खास बात यह है कि ऑटोमैटिकली कमरे में मौजूद लोगों की संख्या का अंदाजा लगाकर कूलिंग को एडजेस्ट कर देता है। यह मशीन अलग-अलग ऑपरेशनल मोड में काम कर सकती है। इंस्टैंट-कूलिंग मोड (Instant-cooling mode) कुछ ही मिनटों को कमरे को ठंडा कर देता है। यह भीषण गर्मी की स्थिति में भी उपयोगी साबित हो सकता है। बारिश के दौरान जब इनडोर हवाओं में अत्यधिक नमी रहती है, तो Active Dehumidifier Mode उपयोगी हो सकता है। यह हवा में मौजूद नमी को खत्म कर देता है। स्लीप मोड रात के दौरान ऑटोमैटिकली कमरे के तापमान को एडजेस्ट कर देता है। इससे नींद में खलल नहीं पड़ेगी। इसके अलावा, यह एडवांस्ड एयर प्यूरिफिकेशन फीचर के लैस है, जो हवाओं में मौजूद धूल, पराग और अन्य एलर्जी को समाप्त कर देता है। एसी में 100 प्रतिशत कॉपर कंपोनेंट का उपयोग किया गया है।

  • अमेजन पर एसी की कीमत फिलहाल 55,490 रुपये है।
  • इसे आप 2,651 रुपये की मासिक ईएमआई पर खरीद सकते हैं।
  • कंपनी प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी दे रही है।

Blue Star 2 Ton 3 Inverter Split AC

अगर आप हैवी ड्यूटी वाले एयर कंडीशनर की तलाश में हैं, तो फिर ब्लू स्टार का 2 टन वाला एसी एक विकल्प हो सकता है। यह 5-इन-1 कन्वर्टिब इनवर्टर स्प्लिट एसी है। यह टर्बो कूल फीचर के साथ आता है,जो भीषण गर्मी में कमरे को तुरंत ठंडा करने के लिए प्री-सेट मोड के साथ आता है। आप इसे ब्लू स्टार के स्मार्ट ऐप का उपयोग करके और अमेजन एलेक्सा या फिर गूगल होम का उपयोग करके वॉयस कमांड के माध्यम से कंट्रोल कर सकते हैं। हालांकि एसी को स्मार्ट एसी में बदलने के लिए यूजर्स को अतिरिक्त खर्च करना होगा। एसी के कंडेनसर कॉइल, इवेपोरेटर कॉइल और कनेक्टिंग ट्यूब 100 प्रतिशत कॉपर से बने हैं। एसी के लिए आपको स्टेबलाइजर की जरूरत नहीं पड़ती है।

Web Stories