इन ऑटो इग्निशन 3 बर्नर गैस स्टोव की मदद से अब खाना बनेगा और भी जल्दी

11023

किचन में खाना अच्छा और बेहतर बनाने के लिए हमेशा आपको हाई-क्वालिटी बर्नर गैस स्टोव ही लेना चाहिए, जिससे ना सिर्फ आपका खाना भी टेस्टी और जल्दी बन जाए,बल्कि आपको सुरक्षा भी मिलती है। अगर आप भी एक नया गैस स्टोव लेने की सोच रहें हैं तो हम आपको अपनी रिपोर्ट में 3 बर्नर वाले कुछ खास ऑप्शन बता रहें हैं।यह 3 बर्नर गैस स्टोव आपको स्टेनलेस स्टील और ग्लास मटेरियल से बने हुए मिलेंगे जिससे ये सालों साल चलते हैं। इनकी बिल्ट क्वालिटी हाई लेवल की है और इनका डिज़ाइन भी मॉडर्न है जो आपके किचन के साथ परफेक्ट मैच बैठेगा। बात इनकी कीमत की करें तो ये आपको शुरुवाती 2200 रुपये से है जिनको आप ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्किट से मिल जाएगा। 

Best Burner Gas Stove Starts 2200

1. iBell 3 Burner Gas Stove

2. Glen 3 Burner Gas Stove

3. Lifelong 3 Burner Gas Stove

iBell 3 बर्नर गैस स्टोव

अगर आप एक अच्छी  क्वालिटी का  गैस स्टोव  देखने का मन बना रहें हैं तो आप iBell कंपनी का मॉडल (B07YPYH5NH) देख सकते हैं। यह गैस स्टोव 3 बर्नर के साथ आता है जिसमें आपको (2 मध्यम बर्नर और 1 छोटे बर्नर) मिलते हैं। यह आपको मध्यम साइज का मिलता है और आपको यह स्टेनलेस स्टील से बना हुआ मिलेगा आपको जिसमें आपको पूरी सेफ्टी मिलती है। यह आपको हीट-रेसिस्टेंट बॉडी और 7 mm मजबूत और कठोर ग्लास से बना हुआ मिलेगा जो स्क्रैच रेज़िस्टेंट है और इसको साफ करना भी आसान है। 

इसमें आपको अनोखे पैन सपोर्ट के साथ बेहतर बैलेंस, मजबूत एंटी-स्किड रबर फीट और हाई-क्वालिटी मेटल होज़ कनेक्टर भी मिलता है। इसके साथ ही आपको ब्रास बर्नर मिलते हैं जो कम गैस इस्तेमाल करके आपको जल्दी खाना बना कर देती है। यह मॉडल आपको ऑटो इग्निशन के साथ एर्गोनोमिक नॉब के साथ मिलती है।  इसका मटेरियल ग्लास का बना हुआ मिलता है और इसकी बॉडी आपको काफी स्टाइलिश और मज़बूत भी मिलती है। यह आपको ब्लैक कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 9,120 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी इस पर देती है। 

Glen 3 बर्नर गैस स्टोव

आप Glen ब्रांड का गैस स्टोव भी चुन सकते है और आप इसका मॉडल (CT3B73BLBBAI) देख सकते हैं। इसमें आपको ग्लास की बॉडी मिलती है और स्टेनलेस स्टील से बनी ड्रिप ट्रे भी मिलती है और इसके साथ-साथ आपको एरोगोनोमिक डिज़ाइन वाली नॉब भी मिलती है और इसके साथ ही आपको स्ट्रांग पैन सपोर्ट भी आपको मिल जाएगा।  

इस गैस स्टोव में आपको ब्रास के बर्नर मिलते हैं,जो फ्यूल एफ्फिसिएंट है और खाना भी जल्दी पकाता है। इस गैस स्टोव में आपको ब्रास के बर्नर मिलते जो आपके खाने को जल्दी पकाते है और इसपर आप किसी भी तरह के बरतन रख सकते है। यह मॉडल आपको एलिगेंट लुक और शानदार ऑल-राउंड परफॉरमेंस के साथ और मज़बूत बॉडी भी मिल जाएगी। इसमें आपको मल्टी-स्पार्क बैटरी से चलने वाला ऑटो-इग्निशन की सुविधा भी मिल जाएगी और आप इसे ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 4,595 रुपये है और कंपनी इस पर 2 साल की वारंटी भी दे रही है। 

Lifelong 3 Burner Gas Stove

Lifelong 3 बर्नर गैस स्टोव

आप Lifelong का (LLGS303) मॉडल भी आपकी पसंद बन सकता है। यह गैस स्टोव 3 बर्नर के साथ आता है जिसमें आपको (2 मीडियम और 1 छोटे हाई एफिशियंसी बर्नर) मिलते है,जो आपको स्टेनलेस स्टील  मिलेगा  इस गैस स्टोव का वजन 4 किलो 750 ग्राम और इसको बॉडी पर पाउडर कोटिंग मिलती है जो इसे जंग से बचती है इसको सालो-साल चलाती है। इसका डिज़ाइन कॉम्पैक्ट है और इसमें आपको एंटी-स्किड फ़ीट, एर्गोनॉमिकल डिज़ाइन नोब्स, 100 % ब्रास बर्नर और इन बिल्ट स्टेनलेस स्टील ड्रिप ट्रे जैसे कई उम्दा फीचर्स के साथ मिल जाएगा। 

यह गैस स्टोव ISI मार्केड है और इसकी बॉडी toughened glass की बनी है जिसे क्लीन करना बेहद आसान है। इसमें आप सिलिंडर या पाइप्ड गैस दोनों ही बड़े आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। यह आपको ब्लैक कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 2,199 रुपये है और कंपनी इस पर आपको 1 साल की वारंटी भी दे रही है। 

Web Stories