
टेलीविजन (television) खरीदना कोई आसान काम नहीं है, क्योंकि टीवी खरीदने से पहले इससे जुडे़ कई पहलू हैं, जिन पर विचार करना बहुत जरूरी होता है। आपको जिन चीजों को ध्यान में रखना होता है उनमें से एक टीवी (TV) का आकार है। 32 इंच का टीवी कई लोगों के लिए बहुत छोटा हो सकता है, तो वहीं कुछ के लिए 55 इंच का टीवी बहुत बड़ा हो सकता है। ऐसी स्थिति में 40 और 43 इंच वाले टीवी एक बेहतर विकल्प हो सकता है। 40 और 43 इंच में बहुत सारे Smart TV मौजूद हैं। हाल ही में OnePlus, Xiaomi और Realme ने इस साइज में Smart TV भारतीय मार्केट में उतारे हैं। आइए जानें कौन-सा टीवी आपके लिए बेहतर हो सकता है…
OnePlus TV 40Y1 (वनप्लस टीवी 40वाई1)
अगर आप Full-HD डिस्प्ले वाला एंड्रॉयड टीवी (Android TV) खरीदना चाहते हैं, तो OnePlus TV 40Y1 एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यह बजट फ्रेंडली स्मार्ट टीवी है। वनप्लस टीवी 40वाई1 में 40 इंच (1,920×1,080 पिक्सल) डिस्प्ले टीवी है, जिसके तीन किनारों पर स्लिम बेजल्स दिए गए हैं। यह टीवी Android TV 9 आधारित OxygenPlay पर काम करता है। यह बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ आता है। वनप्लस टीवी 40वाई1 में 20 वॉट स्पीकर के साथ डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट मौजूद है। यह टीवी गामा इंजन पर काम करता है, जिसको लेकर कहा गया है कि वीडियो कंटेंट के लिए रियल-टाइम ऑप्टिमाइजेशन प्रदान करता है।
यह 64 बिट प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 1 GB रैम और 8 GB इंटरनल स्टोरेज है। इसमें आपको दो चैनल स्पीकर दिए गए हैं। इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ गूगल प्ले स्टोर, एलेक्सा सपोर्ट और गूगल असिस्टेंस सपोर्ट भी दिए गए हैं। OnePlus TV 40Y1 टीवी में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे अन्य प्रीलोडेड ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट भी मिलेगा। कनेक्टिविटी विकल्पों में सिंगल-बैंड 2.4GHz वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, एक ईथरनेट पोर्ट, दो एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट शामिल है। इसमें एंटी-अलायांसिंग, नॉइज रिडक्शन, डायनैमिक कंट्रास्ट और कलर स्पेस मैपिंग जैसे फीचर्स हैं। टीवी को स्मार्टफोन के साथ कंट्रोल करने के लिए आप वनप्लस कनेक्ट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कीमत और ऑफर्स
OnePlus TV 40Y1 की कीमत 23,999 रुपये है। यह ब्लैक कलर में आता है। इसे आप OnePlus India की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। आपको SBI क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांसजेक्शन पर 1,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। SBI Bank और Bajaj Finserv EMI कार्ड्स पर 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI जैसे ऑफर्स भी मिल रहे हैं।
Mi TV 4A 40 Horizon Edition (मी टीवी 4ए 40 हॉराइजन एडिशन)
40 इंच वाले स्मार्ट टीवी में Xiaomi का Mi TV 4A 40 Horizon Edition भी आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। इस टीवी की खास बात यह है कि यह बेजल-लेस डिजाइन के साथ आता है। इसमें आपको Universal Search, Kids Mode और Celebrity Watchlists जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। Mi TV 4A 40 Horizon Edition एंड्रॉयड TV 9.0 पर आधारित PatchWall पर रन करता है। इस स्मार्ट टीवी में 40 इंच FHD (1,920×1,080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है।
बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें 10-10 वॉट वाले दो स्पीकर दिए गए हैं, जिससे कुल 20 वॉट स्टीरियो साउंड आउटपुट मिलता है। यह DTS-HD को भी सपोर्ट करता है। शाओमी के इस टीवी में क्वाड-कोर Amlogic कॉर्टेक्स ए53 सीपीयू मौजूद है, जिसके साथ Mali-450 जीपीयू और 1 जीबी DDR रैम और 8 जीबी eMMC स्टोरेज मौजूद है। इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ वी4.2, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, तीन HDMI पोर्ट, एक इथरनेट पोर्ट, S/PDIF और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिए गए हैं। इसमें आपको एक बेहतर रिमोट कंट्रोल भी मिलता है। यह Mi Quick Wake के साथ आता है, जो टीवी को 5 सेकंड से भी कम समय के अंदर ऑन कर सकता है।
कीमत और ऑफर्स
Mi TV 4A 40 Horizon Edition की कीमत भारत में 23,999 रुपये है। इसे आप Flipkart, Mi.com, Mi Studio और Mi रिटेलर पार्टनर स्टोर्स के जरिए खरीद सकते हैं। HDFC Bank क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर 1,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। Flipkart इस पर पुराने स्मार्ट टीवी के बदले 11,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर भी हासिल कर सकते हैं।
Realme Smart TV 4K (रियलमी स्मार्ट टीवी 4के)
अगर आपका बजट 30,000 रुपये के आस-पास है और थोड़ी बड़ी स्क्रीन वाला टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो 43 इंच में Realme Smart TV 4K भी एक विकल्प हो सकता है। Realme Smart TV 4K के 43 इंच में 3,840×2,160 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलता है। रियलमी स्मार्ट टीवी 4के Android TV 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस स्मार्ट टीवी में 2GB रैम और क्वाड-कोर मीडियाटेक चिपसेट दिया गया है। इसमें आपको 16GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए टीवी में चार स्पीकर दिए गए हैं, जो कुल 24W आउटपुट देते हैं। इसमें आपको डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस एचडी सपोर्ट भी मिलेगा। टीवी पर क्वाड माइक्रोफोन हैं, जो गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल देते हैं। इस स्मार्ट टीवी में Amazon Prime Video, Netflix और YouTube जैसे ऐप्स प्रीलोडेड आते हैं। साथ ही आपको गूगल प्ले स्टोर और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट सपोर्ट भी मिलता है। रियलमी स्मार्ट टीवी 4K पर कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, इन्फ्रारेड (IR), दो एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, एक HDMI ARC पोर्ट और एक LAN (ईथरनेट) पोर्ट शामिल हैं। टीवी पारंपरिक AV कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है और इसमें ऑप्टिकल ऑडियो आउट पोर्ट भी मिलता है। टीवी में ब्लूटूथ सपोर्ट वाला रिमोट कंट्रोल भी है।
कीमत और ऑफर्स
Realme Smart TV 4K के 43-इंच स्क्रीन साइज की कीमत 27,999 रुपये है। टीवी को आप Flipkart, Realme.com और प्रमुख ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए 4 जून को दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे।