
अगर आप 20,000 रुपये की रेंज में स्मार्टफोन (Smartphone) खरीदना चाहते हैं, तो इस रेंज में कई दमदार ऑप्शंस मौजूद हैं। ओप्पो ने Oppo F19 फोन लॉन्च किया है, जो 48MP कैमरा से लैस है। इसी रेंज में पोको एक्स3 प्रो (Poco X3 Pro) और रियलमी नार्जो 30 प्रो (Realme Narzo 30 Pro) फोन भी 48 MP कैमरा के साथ आते हैं। आइए जान लेते हैं इन तीनों फोन्स में किनके फीचर्स हैं ज्यादा दमदार है…
ओप्पो एफ 19 (Oppo F19)
Oppo F19 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है। फोन के 6 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 18,990 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन की पहली सेल 9 अप्रैल को होगी। Oppo F19 में 6.43 इंच का FHD + (1,080×2,400 पिक्सल) Amoled display है। आस्पेक्ट रेशियो 20: 9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है। फोन में ऑक्टा-कोर qualcomm snapdragon 662 प्रोसेसर के साथ Adreno 610 GPU दिया गया है।
अगर कैमरा फीचर की बात करें, तो फोन में रियर पैनल पर तीन कैमरे मिलेंगे। इसमें F/1.7 लेंस के साथ 48 MP का प्राइमरी सेंसर, 2 MP का डेप्थ सेंसर और 2 MP मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 MPका कैमरा मौजूद है। यह Android 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर रन करता है। फोन के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। कंपनी ने इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।Oppo F19 फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो फोन में 4G LTE , वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।
पोको एक्स3 प्रो (Poco X3 Pro)
Poco X3 Pro के 6 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत भी 18,999 रुपये है। हालांकि इसके 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 20,999 रुपये है। Poco X3 Pro में 6.67 इंच का FHD + डिस्प्ले के साथ आता है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। फोन ऑक्टा-कोर qualcomm snapdragon 860 प्रोसेसर और Adreno 640 GPU दिया गया है। फोन के इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाने की सुविधा है। यह Android 11 पर आधारित MIUI Poco 12 पर चलता है।
Poco X3 Pro के कैमरा फीचर की बात करें, तो इसके रियर पैनल पर चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें F/1.79 अपर्चर वाला 48MP का प्राइमरी Sony IMX582 सेंसर, 119और F/ 2.2 अपर्चर वाला 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर और दो 2-MP (मैक्रो और डेप्थ) सेंसर शामिल हैं। वहीं फोन के फ्रंट में F/2.2 अपर्चर के साथ 20 MP का कैमरा मौजूद है। Poco X3 Pro में 5,160mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर और हेडफोन जैक दिया गया है।
रियलमी नार्जो 30 प्रो (Realme Narzo 30 Pro)
रियलमी नार्जो 30 प्रो (Realme Narzo 30 Pro) की खास बात यह है कि इस रेंज में यह 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। Realme Narzo 30 Pro 5G के 6 GB रैम + 64 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत16,999 रुपये, तो वहीं 8GB रैम + 128 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 19,999 रुपये है। फोन में 6.5 इंच FHD+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। Realme Narzo 30 Pro में ऑक्टा-कोर mediatek dimensity 800U प्रोसेसर दिया गया है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।
यह फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर रन करता है। फोन में रियर पैनल पर तीन कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 48 MP का है, वहीं अल्ट्रा-वाइड-एंगल-लेंस के साथ 8MP का सेकंडरी कैमरा और 2 MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP का कैमरा है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Realme Narzo 30 Pro 5G में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 30 वॉट डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।