5,000 रुपये से कम में खरीदें ये 4G Android Smartphone, जानें क्या हैं इनके फीचर्स

10949

फोन लोग अपनी जरूरत और आवश्यताओं के हिसाब से खरीदते हैं। अगर कॉलिंग और बेसिक डेली टास्क के लिए फोन चाहिए, जो जरूरी नहीं है कि इस पर ज्यादा पैसा खर्च किया जाए। अगर आप किफायती टच स्क्रीन वाले 4G Android Smartphone खरीदना चाहते हैं, तो बाजार में आपको बहुत सारे सस्ते विकल्प मिल जाएंगे। 3,000-5,000 रुपये की रेंज में आपको ब्रांडेड कंपनियों के 4G Android Smartphone मिल जाएंगे। आइए जान लेते हैं, कुछ ऐसे ही बजट स्मार्टफोन्स के बारे में जो कॉलिंग और बेसिक टास्क के लिहाज से उपयोगी हो सकते हैं…

Best 4G Android Smartphone Under Rs 5,000

  • Micromax Bharat 4 Q440
  • Itel A23 Pro
  • I KALL K5 4G Android Smartphone
  • SAMSUNG GALAXY M01 core

Micromax Bharat 4 Q440

माइक्रोमैक्स भारत 4 (Micromax Bharat 4 Q440) 5.0 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड के साथ MediaTek Cortex-A53 quad core प्रोसेसर के साथ आते हैं। फोन Android v7.0 Nougat ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में 1GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है और एसडी कार्ड के लिए इसमें डेडिकेटेड स्लॉट मौजूद है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 MP का रियर कैमरा दिया गया है, वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 2 MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 2500mAH की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी में 3जी, 4जी एलटीई, और 4जी वोल्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ मौजूद है। Micromax Bharat 4 Q440 की कीमत अमेजन पर 4,990 रुपये है।

Itel A23 Pro

आईटेल ए23 प्रो (Itel A23 Pro) एंट्री-लेवल 4G स्मार्टफोन है। Itel A23 Pro की कीमत अमेजन पर अभी 4,380.00 रुपये है। फोन में 5 इंच का FWVGA (480×854 पिक्सल) TN डिस्प्ले मिलता है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 196ppi है। फोन क्वाड-कोर Unisoc SC9832E प्रोसेसर पर चलता है। फोन 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। Itel A23 Pro में 2 mp रियर कैमरा और 0.3 mp का फ्रंट कैमरा है। फोन में डुअल-सिम 4जी, वाई-फाई, VoLTE, GPS, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। फोन फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है। फोन में 2,400mAh की बैटरी दी गई है।

I KALL K5 4G Android Smartphone

I KALL K5 4G एंड्रॉयड स्मार्टफोन 4,000 रुपये की रेंज में एक विकल्प हो सकता है। फोन मं 5.5 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 480×960 पिक्सल है। यह मल्टी-टच कैपेसिटिव टच स्क्रीन से लैस है। कैमरा फीचर की बात करें, तो फोन में 5MP रियर कैमरा है, वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 2MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह डुअल सिम सपोर्ट से लैस है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4जी वोल्ट के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2,500 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी इस डिवाइस पर 1 साल की वारंटी देती है। I KALL K5 4G Android Smartphone की कीमत अमेजन पर 4,199 रुपये है।

SAMSUNG GALAXY M01 core

5,000 रुपये से कम की रेंज में SAMSUNG GALAXY M01 CORE फोन भी आपके लिए एक विकल्प हो सकता है। यह सैमसंग का एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जो एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) चलाता है। फोन में 5.3-इंच HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1480 पिक्सल है। फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6739 प्रोसेसर पर रन करता है। बेस मॉडल में आपको 1GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 8 MP का रियर कैमरा और 5 MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। सैमसंग गैलेक्सी M01 कोर 3,000mAh की बैटरी दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी M01 कोर 16GB स्टोरेज की कीमत फ्लिपकार्ट पर 4,999 रुपये है।

Web Stories