
आजकल अधिकांश यूजर स्मार्टफोन (smartphones) पसंद करने लगे हैं, लेकिन फीचर फोन (feature phones) इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या भी बहुत बड़ी है। भले ही फीचर्स फोन में सीमित फीचर्स होते हैं, लेकिन इसकी बैटरी लाइफ जबरदस्त होती है। खासकर जो यूजर्स स्मार्टफोन के साथ एक अच्छी बैटरी वाला सेकंडरी फोन रखना चाहते हैं, उनके लिए फीचर फोन अभी भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है। भारत में कुछ बेहतरीन 4G VOLTE फीचर फोन भी मौजूद हैं, जिनमें आपको वाई-फाई (हॉटस्पॉट) फीचर भी मिल जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः 25km की टॉप स्पीड, 60-80 km की रेंज के साथ आती है ये Electric Cycle, 999 रुपये से बुकिंग शुरू
Nokia 225 4G
जो लोग Nokia फीचर फोन की तलाश में हैं, वे Nokia 225 4G को ट्राई कर सकते हैं। इसमें डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट भी है। यह सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित RTOS पर चलता है। इस एंट्री-लेवल फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले है। हालांकि इस डिवाइस में केवल 64MB RAM और 128MB ऑनबोर्ड स्टोरेज है, लेकिन माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाने का विकल्प मिलता है। Nokia 225 4G में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, FM रेडियो, माइक्रो-USB पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक को सपोर्ट करता है। फोन पहले से इंस्टॉल किए गए एमपी3 प्लेयर के साथ आता है। कंपनी ने फोन में 1,150mAh की रिमूवेबल बैटरी दी है। इसमें पीछे की तरफ 0.3MP का कैमरा है। कंपनी की साइट पर इसकी कीमत 3,599 रुपये है।
JioPhone 2
JioPhone 2 सबसे अच्छे 4G फीचर फोन में से एक है, जो डुअल-सिम स्लॉट (नैनो) को सपोर्ट करता है। इसमें 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले और KAI OS को साथ आता है। इस डिवाइस में आप गूगल असिस्टेंट, यूट्यूब, वाट्सऐप, फेसबुक और अन्य ऐप्स का इस्तेमाल कर पाएंगे। बाजार में कुछ फीचर फोन के विपरीत JioPhone 2 में QWERTY कीपैड है। इसमें चार-तरफा नेविगेशन कीज और वॉयस कमांड के लिए एक डेडिकेटेड बटन भी है। यह 512MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। रिलायंस जियो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाने का विकल्प भी देता है। कैमरा फीचर्स की बात करें, तो 2MP का सिंगल कैमरा और VGA फ्रंट कैमरा सेंसर है। इसमें 2,000mAh की बैटरी है। यह VoLTE, VoWiFi, NFC, GPS, ब्लूटूथ और FM रेडियो को सपोर्ट करता है। JioPhone 2 को आधिकारिक साइट पर 2,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
यह भी पढ़ेंः आम साइकिल को Electric Cycle में बदलकर केवल 8 रु. में नवी मुंबई निवासी तय करते हैं 50 km. की दूरी
Itel Magic 2 4G
आईटेल मैजिक 2 4जी भी आपके लिए एक बेहतर 4G फीचर फोन है। यह फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 2,399 रुपये में बिक रहा है। डिवाइस में 2.4 इंच (240 x 320 पिक्सल) QVGA डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 167ppi है। यह एक T117 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 64MB रैम और 128MB की इंटरनल स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें फ्लैश सपोर्ट के साथ 1.3MP का रियर कैमरा है। फोन में 1,900mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिहाज से यह फीचर फोन 2जी, 3जी, 4जी, वाई-फाई और ब्लूटूथ v2. यह टेक्स्ट-टू-स्पीच फीचर के साथ आता है और अंग्रेजी और हिंदी सहित 9 भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसमें ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग और वन-टच म्यूट जैसी सुविधाएं भी हैं।
Micromax Bharat 1
अगर आप 4G फीचर फोन खरीदना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए Micromax Bharat 1 भी एक विकल्प हो सकता है। इस 4G कीपैड वाले मोबाइल फोन में 4GB की इंटरनल स्टोरेज भी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 2MP प्राइमरी कैमरा है और यह 2.4-इंच कैपेसिटिव टचस्क्रीन के साथ आता है। इसमें 512MB की रैम है। फोन एंड्रॉयड v4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन एंड्रॉयड पर चलता है और इसमें 2,000 mAh की बैटरी है, जो लगभग दो दिन तक चल सकती है। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं। इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 1,790 रुपये है।
यह भी पढ़ेंः Intel 11th Gen i3 प्रोसेसर के साथ बेस्ट हैं ये लैपटॉप, 2,000 रु. की ईएमआई पर उपलब्ध