
क्या आप भी एक 55 इंच 4K LED TV की तलाश में हैं। आज भारत में तमाम टीवी निर्माताओं कंपनियों के 55 इंच वाले टीवी मार्केट में मौजूद हैं। अधिकांश 4K टीवी 55 इंच आकार में आते हैं। अगर आप एक बेहतरीन टीवी खोजने जाएं, तो इतनी वैराइटीज मौजूद हैं कि आप कंफ्यूज हो सकता है। यदि आपके घर के कमरे का आकार थोड़ा बड़ा है, तो फिर 55 इंच का टीवी आपके लिए परफैक्ट ऑप्शन हो सकता है। आइए जान लेते हैं, भारत में मौजूद कुछ किफायती 55 इंच 4K LED TV बारे में, जो 40,000 रुपये से कम की कीमत में आते हैं…
बेस्ट 55 इंच 4K स्मार्ट टीवी
- Redmi X55
- Kodak 55UHDX7XPRO
- iFfalcon 55K61
रेडमी X55
Redmi X55 टीवी में 55 इंच का 4K LED Panel है। यह 4K LED TV HDR10+ और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ आता है। इस smart TVs में 64-बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक 9611 चिपसेट (MediaTek 9611 chipset) है। इसमें 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गई है।
टीवी में Xiaomi का विविड पिक्चर इंजन है, जो बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। इसके साथ, टीवी में डॉल्बी विजन ब्राइट, डार्क, गेम, एचडीआर 10+, एचडीआर विविड, स्टैंडर्ड, मूवी, गेम आदि मोड्स दिए गए हैं। इसमें 30W स्पीकर सेटअप है, जो डीटीएस वर्चुअल एक्स, डॉल्बी ऑडियो और डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करता है।
यह स्मार्ट टीवी Android 10 TV OS पर आधारित PatchWall UI पर चलते हैं। UI की कुछ प्रमुख विशेषताओं में यूनिवर्सल सर्च, स्मार्ट रेकेमंडेशन, किड्स मोड आदि भी है। इसके अलावा, Redmi TV बिल्ट-इन Mi Home app के साथ आता है, जिसका उपयोग स्मार्ट होम डिवाइस जैसे कि Mi स्मार्ट बल्ब, Mi कैमरा आदि को नियंत्रित किया जा सकता है।
अन्य फीचर्स की बात करें, तो इनबिल्ट-इन क्रोमकास्ट, गूगल असिस्टेंट और गूगल प्ले स्टोर शामिल हैं। टीवी भी ALLM (ऑटो लो लेटेंसी मोड) के साथ आता है। वायरलेस कनेक्टिविटी के मामले में आपको डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 मिलता है।
कीमत और वारंटी
Redmi X55 टीवी की कीमत अमेजन 39,999 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी देती है। अगर EMI पर खरीदना चाहते हैं, तो इसकी शुरुआत 1,883 रुपये से होती है।
कोडक 55UHDX7XPRO
अगर किफायती 55 इंच वाला टीवी खरीदना चाहते हैं, तो Kodak 55UHDX7XPRO आपके लिए एक विकल्प हो सकता है। कोडक 55UHDX7XPRO में 4K HDR आईपीएस पैनल के साथ स्लिम और स्टाइलिश डिजाइन है।
यह Android TV 9 OS को सपोर्ट करता है। यह गूगल के सभी ऐप्स के साथ साथ-साथ Google Assistant और Chromecast के साथ आता है। स्मार्ट टीवी में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज भी है, जो इस प्राइस सेगमेंट कम ही मिलता है। ऑडियो डिपार्टमेंट में आपको 24W का स्पीकर मिलता है।
इसके अन्य फीचर की बात करें, तो AirPlay, ब्लूटूथ 4.0, 2.4 GHz Wifi और के साथ वॉयस इनेबल्ड रिमोट है, जिसमें YouTube और SonyLIV हॉटकी के साथ आता है।
कीमत और वारंटी
कोडक 55UHDX7XPRO टीवी की कीमत 36,499 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी ऑफर करती है। अमेजन पर EMI की शुरुआत 1,718 रुपये से होती है।
आईफाल्कन 55K61
TCL का iFfalcon 55K61 टीवी भी आपके लिए एक विकल्प हो सकता है। यह भी 55 इंच Ultra HD (4K) 3840 x 2160 Pixels रिजॉल्यूशन के साथ आता है। भारत में बजट सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय स्मार्ट टीवी में से एक है। कंपनी बेहतरीन स्पेक्स और बेहतरीन वैल्यू-फॉर-मनी स्मार्ट टीवी पेश करती है।
iFfalcon 55K61 फिर से 4K अपस्कलिंग, HDR, माइक्रो डिमिंग और डायनैमिक कलर एन्हांसमेंट फीचर्स के साथ एक शानदार टीवी है। स्मार्ट टीवी Android TV 9 पर चलता है, जो 2021 स्मार्ट टीवी के लिए थोड़ा पुराना है, लेकिन आपको Google Play Store, क्रोम कास्ट, Google Assistant जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
ऑडियो के लिए डॉल्बी सपोर्ट वाला 24W स्पीकर है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें, तो डुअल-बैंड वाई-फाई, ए + ग्रेड पैनल, 2 GB रैम और 16 GB इंटरनल स्टोरेज शामिल हैं।
कीमत और वारंटी
iFfalcon 55K61 टीवी की कीमत फ्लिपकार्ट पर 35,999 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी देती है।