
फैमिली टाइम हर किसी के लिए बहुत मायने रखता है और ये तभी मिल पाता है जब सब एक साथ,एक जगह पर हो और उसके लिए लंच या डिनर टेबल सबसे अच्छी जगह होती है,जहाँ ज़्यादातर फैमिली अपने रूटीन की बातें करती हैं।डाइनिंग टेबल आपके घर के ओवरआल लुक को बढाती है और आपका स्टाइल स्टेटमेंट भी दिखाती है। अगर आप भी अपने घर के लिए एक बेहतर और हाई-क्वालिटी की डाइनिंग टेबल लेने की सोच रहें हैं तो आपको मार्किट में कई सारे ऑप्शंस मिल जाएंगे और अगर आप बाहर जाना नहीं चाहते तो हमारी इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ख़ास 6 सीटर वुडेन डाइनिंग टेबल के ऑप्शन बताने जा रहें हैं,जो आपकी पसंद बन सकते हैं। इन डाइनिंग टेबल्स की बिल्ट क्वालिटी लाजवाब है और ये आपके बजट में भी फिट हो जाएगी।
Best 6 Seater Dining Table
1. Home Centre 6 Seater Dining Table
2. Ramwood Furniture 6 Seater Dining Table
3. DriftingWood 6 Seater Dining Table
Home Centre 6 सीटर डाइनिंग टेबल
होम सेंटर अपने क्वालिटी और स्टाइलिश प्रोडक्ट्स के लिए जाना-जाता है,और आपको भी अगर एक शानदार डाइनिंग टेबल लेने का मन है तो आप इस ब्रांड का मॉडल (DIANA-6S-TABLE-WITH-4CHAIRS-AND-1BB) देख सकते हैं। यह मॉडल 6 सीटर है जो आपको इंजीनियर्ड वुड से बना हुआ मिलेगा,जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाते हैं। बात इसके साइज की करें तो इसके टेबल का साइज (150 cm x 90 cm x 74 cm) चेयर (45 cm x 51 cm x 74 cm) और डाइनिंग बेंच (120 cm x 38 cm x 48 cm) के साइज में आपको मिल जाएगी।
बात इसके डिज़ाइन की करें तो यह आपको सिंपल एंड एलिगेंट डिज़ाइन में मिलेगी,जिसकी बिल्ड क्वालिटी ज़बरदस्त है और दिखने में भी ख़ूबसूरत है। आपको इसको आसानी से अपने डाइनिंग एरिया में फिट कर सकते हैं और साथ में क्वालिटी फैमिली डिनर या लंच टाइम बीटा सकते हैं। इसके साथ ही यह डाइनिंग टेबल हीट रेसिस्टेंट है जो इसको सालो साल चलाता है। इसकी चेयर्स में आपको कुशन लगे हुए मिलते हैं,जो बैठने में आपको कम्फर्ट देते हैं और इसके साथ ही आपको आपको इसमें 4 चेयर और 1 बेंच मिलेगी। आप इस डाइनिंग टेबल को वॉलनट कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 21,950 रुपये है।
Ramwood Furniture 6 सीटर डाइनिंग टेबल
इस लिस्ट में अब आपको बताते हैं रामवुड फर्नीचर के मॉडल (RF-DNG-06-TBL-12-V) के बारें में,जो 6 सीटर डाइनिंग टेबल और यह आपको शीशम की लकड़ी और टीक फिनिश से बना हुआ मिलेगा। यह हैवी वेट डाइनिंग टेबल है,जो आपके डाइनिंग एरिया की रौनक जरूर बढ़ाएगी और इसका एलिगेंट लुक आपके घर के इंटीरियर से मैच भी हो सकता है। इसके साइज के बारें में बात करें तो इसकी टेबल का साइज (लंबाई 58 x चौड़ाई: 34 x ऊंचाई: 30) तो वहीं चेयर्स का साइज (लंबाई: 17.71 x चौड़ाई: 13.38 x ऊंचाई: 11.81) आपको मिल जाएगी।
इस डाइनिंग टेबल की बिल्ट क्वालिटी कमाल की है और इसपर कम्फर्टेबल साइज की वजह से इसपर बच्चे भी आर्म से बैठ सकते हैं। इसका स्टाइलिश/वुडेन लुक एक शाइन के साथ आता है,जिसे आपको क्लीन करने में भी ज़्यादा दिक्कत नहीं होती,बस आपको इसे सूखे कपडे से क्लीन करना होगा और यह हमेशा नई जैसी दिखेगी। इस पर खाना रखने के बाद भी आपके लिए काफी जगह बचती है,जिसे आपको बैठते समय स्पेस का इशू नहीं होता। आप इसको टीक फिनिश में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 24,999 रुपये है।

DriftingWood 6 सीटर डाइनिंग टेबल
आप DriftingWood ब्रांड का (DW-DNN-ZKS-WLF-R) मॉडल भी देख सकते हैं ,जो शायद आपकी पसंद बन जाए। यह आपको शीशम वुड और सॉलिड MDF/प्लाईवुड से बना हुआ मिलेगा,जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाता है। बात इसके साइज की करें तो इसके टेबल का साइज (ऊंचाई 29.4 x लंबाई 58 x चौड़ाई 35) है तो वही इसकी चेयर्स आपको (ऊंचाई 35 x लंबाई 18 x चौड़ाई 18) साइज मैं मिल जाएंगी। शीशम की लड़की से डाइनिंग टेबल में आपको शानदार लुक मिलेगा,जिससे यह आपके घर की रौनक और बढ़ाएगी।
यह डाइनिंग टेबल आपको काफी बेहतर क्वालिटी से बनी हुई मिलेगी,और इसके टेबल के कॉर्नर्स और चेयर की बैक पर आपको काफी अच्छा डिज़ाइन भी मिल जाएगा। इसके चेयर्स के सेट में आपको उम्दा क्वालिटी के कुशन लगे हुए मिलेंगे जो आपको बैठने पर कम्फर्ट देंगे। इस शानदार दडाइनिंग टेबल पर बैठ कर आपकी पूरी फैमिली एक साथ क्वालिटी टाइम बिता सकती है और खाना एन्जॉय कर सकती है। आप इसको डार्क वॉलनट कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 28,999 रुपये है।