
एक टाइम था जब फ़ोन का इस्तेमाल सिर्फ कॉल करने या मैसेज करने के लिए ही किया जाता था, लेकिन जब से ‘फ़ोन’ से “स्मार्टफ़ोन” हो गया है तब से इस्तेमाल भी बढ़ गया है। अब लोग सिर्फ कॉल या मैसेज के लिए ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया ऑपरेट करने,मेल एक्सेस करने या रिपोर्ट बनाने के लिए भी इस्तेमाल करने लग गए हैं। स्मार्टफ़ोन ने हमारी दुनिया को ही बदल कर रख दिया है, अब हमारा कोई भी काम सिर्फ एक मोबाइल से हो जाता है ,ऐसे में जब आप ट्रेवल कर रहे होते हैं और आपको अपनी मेल चेक करनी होती है या कोई जरूरी कॉल अटेंड करना होता है या फिर आपको कोई रास्ता सर्च करने के लिए नेविगेशन देखते हुए ड्राइव करना होता है तो अकेले इंसान को कई दिक्कत का सामना करना होता है। ऐसे में हम आमतौर पर हल्के क्वालिटी का फ़ोन होल्डर खरीद लेते हैं, जिससे हमारा फ़ोन गिर कर आसानी से टूट जाता है। इसलिए हम इस रपोर्ट में आपके लिए कुछ खास मोबाइल और टेबलेट होल्डर के बारे में बताने जा रहे हैं जो ना सिर्फ आपके ट्रेवल के समय आपके काम आएंगे बल्कि आपके फ़ोन या टेबलेट को उम्दा सुरक्षा भी देंगे।
Best Affordable Mobile and Tablet Holder under Rs 500
1. ELV Advanced मोबाइल एंड टेबलेट होल्डर
2. Striff मोबाइल एंड टेबलेट होल्डर
3. Ditya मोबाइल एंड टेबलेट होल्डर
ELV Advanced मोबाइल एंड टेबलेट होल्डर
आप अगर सस्ता और टिकाऊ मोबाइल या टेबलेट होल्डर सर्च कर रहे हैं तो ELV ब्रांड का ‘PS2’ मॉडल देख सकते है। यह 4 mm की थिकनेस के साथ आता है जो काफी हल्के वज़न(0.16 किलोग्राम) का है। इसकी बॉडी एल्यूमीनियम की बनी है। यह मॉडल सभी मोबाइल फ़ोन (सभी साइज़), ई-बुक रीडर्स और बड़े साइज के टेबलेट्स (10.1 इंच तक) के को आसानी से कैरी कर सकता है।
आप अपने फ़ोन को चार्ज करके ,इसमें फिट करके फिल्म देख सकते हैं, गाने सुन सकते है या फिर चाहे तो अपनी स्कूल या कॉलेज की पढाई भी कर सकते हैं। इसका डिज़ाइन स्टाइलिश है दिखने में यह कॉम्पैक्ट और स्लीक है जिसे आप कही भी रख सकते हैं। यह आपको anti-scratch and anti-slippery के ऑप्शन के साथ आता है जो आपके फ़ोन को बेहतर प्रोटेक्शन देता है और गिरने से भी बचाता है।
इस फ़ोन/टेबलेट होल्डर को आप घर,ऑफिस या फिर ट्रेवल के समय भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह नॉन फोल्डेबल फ़ोन होल्डर आपको ब्लैक कलर में मिलेगा, जिसकी कीमत 169 रुपये है। कंपनी आपको इस प्रोडक्ट पर 3 महीने की वारंटी भी दे रही है।
Striff मोबाइल एंड टेबलेट होल्डर
आपको अगर एक फोल्डेबल मोबाइल होल्डर की जरूरत है तो आप Striff कंपनी का (HT-GYCZ-TZF8) मॉडल देख सकते हैं। इस मोबाइल होल्डर का वजन 140 ग्राम है। यह मोबाइल होल्डर किसी भी मॉडल के साथ फिट हो सकता है। इसका डिज़ाइन एर्गोनॉमिक जो इसे मज़बूत बनाता है। दिखने मैं यह कॉम्पैक्ट और स्लीक है जो इसे आपकी पसंद बना सकता है। यह मॉडल 20,000+ से भी ज़्यादा बार फोल्ड और रोटेट हो सकता है जो इसकी टिकाऊ बनाता है। इसके फोल्डेबल होने के कारण आप इसको घर, ऑफिस के अलावा ट्रेवल करते वक़्त भी इस्मेताल कर सकते हैं जो आपको एक स्टाइलिश और हैंड-फ्री का अनुभव देता है।
इसमें आप कोई भी मोबाइल फिट करके वीडियो,गेम्स,कनफेर्नेस कॉल या फिर अपना स्कूल भी आसानी से अटैंड कर सकते हैं। इसमें लगे anti-skid silicone pad आपके मोबाइल फ़ोन को बेहतर सुरक्षा प्रदान करते है जिससे आपका फ़ोन टूटने व स्क्रैच से बच जाता है। यह यूनिवर्सल साइज का फ़ोन/ टेबलेट होल्डर है जो हर तरह के फ़ोन के साथ कम्पेटिबल है। यह 4-9.7 inches के बीच का कोई भी मोबाइल या टेबलेट इसमें फिट कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपना फ़ोन स्टैंड पर लगा कर भी चार्ज कर कर सकते हैं। यह फोल्डेबल मोबाइल होल्डर आपको ब्लैक कलर में मिलेगा। इसकी कीमत 299 रुपये और इस पर कपंनी आपको 6 महीने की वॉरंटी भी दे रही है।
Ditya मोबाइल एंड टेबलेट होल्डर
आप दित्या कंपनी का मोबाइल होल्डर देख सकते हैं जोकि फोल्डेबल है। इसके डिज़ाइन की करे तो इसका एरोगोनोमिक डिज़ाइन आपके मोबाइल या टेबलेट को भीतर पकड़ देता है और इसकी बॉडी एल्यूमीनियम की बनी है जो इसको टिकाऊ बनाती है। इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से आपकी गर्दन और पीठ और हाथ के तनाव में कुछ आराम जरूर मिलेगा। यह मोबाइल होल्डर दिखने में काफी स्टाइलिश है जो इसे एक बेहतरीन टेबल एक्सेसरीज बनाता है और आपको फ़ोन इस्तेमाल करते वक़्त यह बेस्ट हैंड-फ्री अनुभव देता है। इसमें अपने फ़ोन को फिट करके आप फिल्म्स देख सकते हैं और इसके साथ-साथ अपना ऑफिस भी आसानी से अटेंड कर सकते हैं ।
यह आपको यूनिवर्सल साइज में मिलेगा जोकि 4 इंच से लेकर 9.7 इंच तक के मोबाइल या टेबलेट फिट कर सकते है। इसके साथ-साथ इसका एंटी-स्किड सिलिकॉन पैड है आपके डिवाइस को किसी भी तरह की खरोंच और स्लाइड से उम्दा सुरक्षा देता है और इसका कॉम्पैक्ट साइज आपके इसे कही भी कैरी करने की सुविधा भी देता है। आप इस फोल्डेबल मोबाइल होल्डर को ब्लैक कलर में खरीद सकते है और इसकी कीमत 398 रुपये है।