
आजकल ज़्यादातर न्यूक्लियर फैमिली होती जा रही है, जिसके चलते अब घरों में सिर्फ दो या तीन मेंबर्स ही होते हैं। फैमिली छोटी होने से अब लोग छोटे घरों में रहते है और हर कोई अपने घर को अच्छे से सजाना चाहता हैं। घर बड़ा हो या छोटा हर कोई अपने घर में इस्तेमाल की सारे चीज़ों को चाहता है। अक्सर छोटे घरो में सामान को एडजस्ट करना बहुत मुश्किल भी हो जाता हैं। लेकिन आज हर चीज़ आपकी सुविधा के अनुसार बनाना पॉसिबल हैं। अगर आप अपने छोटे ड्राइंग रूम को अच्छे से सजाना चाहते है, तो यह रिपोर्ट आपके बहुत काम आएगी। हम आपको इस रिपोर्ट में सोफा कम बेड के ख़ास ऑप्शन्स बताने जा रहें हैं, जो कम्फ़र्टेबल होने के साथ-साथ आपके बजट में भी आराम से आएंगे।
Affordable Sofa cum Bed
1. Aart सोफा कम बेड
2. Uberlyfe सोफा कम बेड
3. Maa Bala सोफा कम बेड
Aart सोफा कम बेड
अगर आप अपने घर के लिए सोफा कम बेड का ऑप्शन ढूंढ रहे है, तो आर्ट स्टोर कंपनी का मॉडल – SCB -3 आपके लिए एक अच्छा सौदा साबित हो सकता हैं। यह प्रोडक्ट आपके ड्राइंग रूम को और भी खूबसूरत बना देगा। इस प्रोडक्ट की लम्बाई,चौड़ाई, ऊँचाई 90 x 60 x 40 सेंटीमीटर है और यह 3x 6 फ़ीट के एरिया में आराम से आ जाएगा। इसके साथ-साथ ही इस सोफा कम बेड का कवर वाशेबल भी है, जिसको आप जब चाहें आराम से घर पर धो सकते हैं।
इसको आप अपने ड्राइंग रूम, बेड़रूम, ऑफिस या फिर स्टूडियो पर भी आराम से रख सकते हैं। इसको आप अपने कम्फर्ट के हिसाब से जब चाहें सोफा और जब आराम करना हो तो बेड बना सकते हैं। यह सोफा कम बेड आपको 4999 रूपए में मिलेगा। यह आपको नीले कलर के साथ साथ 8 और कलर में भी मिल सकता हैं।
Uberlyfe सोफा कम बेड
Uberlyfe कम्पनी के 8 इंच वाला सोफा कम बेड भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आप इस कंपनी का (SCB-001731-BK_A) मॉडल आपके ड्राइंग रूम की चमक बड़ा देगा। इस सोफे पर एक साथ 3 लोग बड़े आराम से बैठ सकते हैं और दो लोग आराम से बेड पर सो सकते हैं। इस प्रोडक्ट की ऊँचाई 28 इंच, लंबाई 36 इंच, चौड़ाई 30 इंच हैं और इसके साथ ही यह EPE फोम, सॉफ्ट फोम, जूट मटेरियल से बना हुआ हैं।
यह सोफा कम बेड मॉडर्न डिज़ाइन का बना हुआ है, वजन में हल्का होने के बावजूद काफी मजबूत भी है। इस सोफे या बेड को पढ़ाई करने के लिए फ्लोर टेबल की तरह या फिर फिल्म देखने के लिए लॉउंजर की तरह भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इस सोफे का कवर वाशेबल है और आप इसको आराम से घर पर धो सकते है ।यह आपको गहरे ग्रे कलर में मिलेगा जिसकी कीमत 4800 रूपए है और कंपनी आपको इस पर 2 साल की वारंटी भी दे रही है।
Maa Bala sofa cum bed
अगर आप सोफा कम बेड ख़रीदना चाह रहे हैं, तो Maa bala कंपनी का मॉडल -MB-3X6-BR-101 भी एक बहुत बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। इस प्रोडक्ट की लम्बाई, चौड़ाई, ऊँचाई 30 x 20 x 30 हैं और इसका वजन 4.5 किलोग्राम है। इस सोफे में दो से तीन लोग बड़े आराम से बैठ सकते है और यह हाई डेंसिटी (HD) प्रीमियम क्वालिटी के फोम और फाइबर से बना है। यह सोफा कम बेड बहुत ही आरामदायक है और इसको आप बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह आपकी छोटी फैमिली के लिए एक कॉम्पैक्ट मॉडल है और इसमें हाई-क्वालिटी के मटेरियल का इस्तेमाल हुआ है। इस सोफा कम बेड के साथ आपको 2 कुशन भी फ्री मिलेंगे। इस सोफे कम बेड को आप अपने बैडरूम, ड्राइंग रूम या ऑफिस कहीं पर भी रख सकते हैं । यह 3×6 फीट के एरिया में बहुत आराम से आ जाएगा और इसकी कीमत 4100 रूपए है।