5000 से कम में लाए ये बेस्ट एयर फ्रायर, अब मनपसंद खाना बनेगा ऑयल फ्री

6083

आजकल लोग अपनी हेल्थ का कुछ ज्यादा ही ख्याल रखने लगे हैं, ऐसे खाने में जितना कम ऑयल का इस्तेमाल हो उतना बेहतर हैं। अगर आप खाने के शौक़ीन हैं लेकिन फिर भी हैल्थी डाइट फॉलो करना चाहते हैं तो आप एयर फ्रायर से अपनी मनपसंद डिश बनाकर कैलोरीज इन्टेक भी कम रख सकते हैं। एयर फ्रायर बेहद कम ऑयल का इस्तेमाल करते हुए आपके लिए फ्रेंच फ्राइज, समोसा या अन्य कोई भी डिश आराम से बना सकते हैं। मार्किट में आपको कई एयर फ्रायर के ऑप्शंस मिल जाएंगे, लेकिन आपकी सुविधा के लिए हम आपको 5000 रुपये के अंदर आने वाले कुछ बेहतरीन एयर फ्रायर के ब्रांड और उनके फीचर्स बताने जा रहे हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं।

Air Fryer under 5000 in India

1. Inalsa एयर फ्रायर

2. Glen एयर फ्रायर

3. Hilton एयर फ्रायर

Inalsa एयर फ्रायर

Inalsa का एयर फ्रायर आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हैं। यह एयर फ्रायर आपको 4.2 लीटर कुकिंग पैन कैपेसिटी और 2.9 लीटर फ़ूड बास्केट कैपेसिटी के साथ मिलता हैं। इसमें आपको पावरफुल 1400 वॉट की मोटर लगी हुई मिलती हैं जिसकी मदद से आप फ्राई, ग्रिल, बैक और रोस्ट भी आसानी से कर सकते हैं।

इस एयर फ्रायर में आपको पावर और हीटिंग के लिए LED इंडिकेटर लाइट और टेम्परेचर कंट्रोलर की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा यह 2-3 मिनट प्रीहीट होकर आपके खाने को जल्दी कुक करता हैं जिससे आपकी बिजली की बचत भी होती हैं। इसमें आप ना सिर्फ चिप्स या फ्रेंच फ्राइज बल्कि नॉन-वेज,सॉसेज और डिजर्ट भी आसानी से बना सकते हैं।

इस मशीन को आप किसी भी मौके पर इस्तेमाल करके आराम से डिश वॉशर या हाथ से भी क्लीन भी कर सकते हैं । आपकी सेफ्टी के लिए इसमें रिमूवेबल एयर फ्रायर बास्केट मिलती हैं और ओवर-हीट होने पर यह मशीन अपने आप बंद भी हो जाती हैं। Inalsa का यह एयर फ्रायर आपको ब्लैक एंड ग्रे कलर में मिलेगा। इसकी मार्किट में कीमत 4,629 रुपये हैं और कंपनी आपको दो साल की वारंटी भी इस प्रोडक्ट पर दे रही हैं। 

Glen एयर फ्रायर

आप Glen कंपनी का रैपिड फ्रायर भी देख सकते हैं, जो आपके लिए किफायती सौदा साबित हो सकता हैं।  यह एयर फ्रायर 2.8 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता हैं जो 1300 वॉट पावर के साथ चलता हैं। इसमें आप ऑयल फ्री फ्राइ, ग्रिल कर सकते हैं जो आपकी 80 प्रतिशत तक कैलोरी बचाता हैं। इसमें आपको ऑटो ऑन /ऑफ की सुविधा के साथ फास्टर कुकिंग, रैपिड हीटिंग,क्विक फ्राइंग जैसे कई उम्दा ऑप्शन मिलते हैं।

इस एयर फ्रायर में आपको 80 डिग्री से 200 डिग्री सेल्सियस तक का टेम्परेचर ऑप्शन मिलता हैं जिसको आप अपनी इच्छा अनुसार यूज़ करके परफेक्ट रिजल्ट पा सकते हैं।  इसके अलावा आपको मैक्सिमम 30 मिनट का टाइमर ऑप्शन भी दिया जाता हैं। इस एयर फ्रायर की मदद से आप अपना पसंदीदा स्नैक्स मिंटो में बना सकते हैं। Glen का यह एयर फ्रायर आपको ब्लैक कलर में मिलेगा। इस प्रोडक्ट की ऑनलाइन कीमत 4,495 रुपये हैं और कंपनी इस पर आपको दो साल की वारंटी भी दे रही हैं।

Hilton एयर फ्रायर

Hilton कंपनी का HILTON12345 मॉडल भी आपकी पसंद बन सकता हैं।  यह एयर फ्रायर रैपिड एयर टेक्नोलॉजी के साथ आता हैं, जिस पर आप पसंदीदा डिशेस को ग्रिल, सेंकना और यहां तक की भुन भी सकते हैं। आप इस मशीन से 80% कम फैट के साथ स्वादिष्ट खाना बना सकते हैं। इसमें आपको ऑटो ऑन-ऑफ की सुविधा के साथ-साथ टेम्परेचर कंट्रोलर भी मिलता हैं, जो मैक्सिमम 200 डिग्री सेल्सियस के साथ आता हैं और जिसको आप अपनी इच्छा अनुसार सेट करके कुछ भी बना सकते हैं। 

इसमें आपको मैक्सिमम 30 मिनट के टाइमर का ऑप्शन भी मिलेगा। इसमें आपको डबल फिट बास्केट (एक मुख्य बास्केट और इसके अंदर एक इनर बास्केट) मिलती हैं जिसमें आप आलू टिक्की,रोस्ट चिकन, ग्रील्ड सब्जियां, चॉकलेट केक और भी बहुत कुछ बना सकते हैं। आप इस Hilton एयर फ्रायर को ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं जिसकी मार्किट में कीमत 4,299 रुपये हैं।  कंपनी इस पर आपको एक साल की वारंटी भी दे रही हैं।

Web Stories