अब रोटी बनाना हुआ बेहद आसान, ये हैं बेस्ट किफायती रोटी मेकर

12154

अगर आप रोज़ घर में रोटी बनाते हुए थक या बोर हो गए हैं या फिर आपसे गोल रोटी नहीं बन पाती तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं क्यों कि इन सब प्रॉब्लम का एक सलूशन है रोटी मेकर। इस प्रोडक्ट की मदद से आप रोज़ गरमा गर्म गोल रोटी मिनटों में बना सकते हैं और अपनी फैमिली या गेस्ट को खिला सकते हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही ख़ास इलेक्ट्रिक रोटी मेकर के ऑप्शन लेकर आए हैं जिनकी मदद से अब आपको रोटी बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। ये रोटी मेकर्स आपको कई फीचर्स के लैस मिलते हैं,जैसे कि स्टेनलेस स्टील की बॉडी,टेफ़्लॉन कोटेड नॉन-स्टिक प्लेट, शॉक प्रूफ,इंडिकेटर और भी बहुत कुछ इनमें मिल जाएगा।  बात’इनकी कीमत की करें तो ये आपको 2500 रुआपये से भी कम कीमत में मिल जाएंगे,तो आइए जानते हैं इन ख़ास ऑटोमैटिक इलेक्ट्रिक रोटी मेकर के बारें में। 

Best Automatic Electric Roti Maker Under 2500

1. Bajaj Automatic Electric Roti Maker

2. Prestige Automatic Electric Roti Maker

3. Baltra Automatic Electric Roti Maker

Bajaj ऑटोमैटिक इलेक्ट्रिक रोटी मेकर

सबसे पहले बात करते हैं बजाज के मॉडल (C-02) के बारें में,जो आपको स्टेनलेस स्टील से बना हुआ मिलेगा जिससे यह बेहद मज़बूत और टिकाऊ भी बनता है।  इसके साथ ही यह ऑटोमैटिक इलेक्ट्रिक रोटी मेकर है जिसमें आपको 900 वॉट की पॉवर के साथ मिलता है। इसका अलावा आपको इसमें टेफ़्लॉन कोटेड नॉन-स्टिक एल्यूमीनियम प्लेट लगी हुई मिलती है।

आप इस रोटी मेकर की मदद से बड़ी,हल्की-फ़ुल्की, फूली,और सॉफ्ट रोटी/ खाखरा बेहद आराम से बना सकते हैं। इसके साथ ही यह मॉडल आपको शॉकप्रूफ बॉडी एवं हीट रेसिस्टेंट हैंडल के साथ मिलता है, जिसको आप आराम से पकड़ सकते हैं। इसके अलावा आपको इंडिकेटर लाइट और ऑटोमैटिक कट-ऑफ़,हीट रेज़िस्टेंट बैकलाइट – लिफ्टिंग और प्रेसिंग हैंडल का फीचर भी मिल जाता है। आप इस मॉडल को ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 2,223 रुपये है और कंपनी आपको इस पर 1 साल की वारंटी भी देती है। 

Prestige ऑटोमैटिक इलेक्ट्रिक रोटी मेकर

आप प्रेस्टीज कंपनी के रोटी मेकर का मॉडल (PRM 3.0) भी देख सकते हैं,जो आपको स्टेनलेस स्टील से बना हुआ मिलेगा और साथ ही इस पर आपको नॉन-स्टिक प्लेट लगी हुई मिल जाएगी। यह मॉडल आपको 900 वॉट पॉवर के साथ मिलता है जिससे आप गरमा गर्म रोटी बना कर अपने परिवार को खिला सकते हैं। 

इस रोटी मेकर का डिज़ाइन कॉम्पैक्ट है जो अपने किचन में ज़्यादा स्पेस लिए आपको सॉफ्ट और फूली हुई रोटी बना कर देता है। यह आटोमेटिक इलेक्ट्रिक रोटी मेकर है जिससे आप रोटी के साथ-साथ खाखरा भी मिनटों में बना सकते हैं। इसके अलावा आपको इसमें इंडिकेटर, और टेम्परेचर कंटोलर की सुविधा भी मिल जाती है और साथ ही इसकी शॉक प्रूफ बॉडी आपके सेफ रखने में मदद करती है। आप इस मॉडल को ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 2,351 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी देती है।  

Baltra Automatic Electric Roti Maker

Baltra ऑटोमैटिक इलेक्ट्रिक रोटी मेकर

अब आपको बताते हैं Baltra के मॉडल (BTR) के बारें में,जो आपको 22 x 12 x 12 सेंटीमीटर के साइज में मिलेगा और साथ ही यह आपको स्टेनलेस स्टील से बना हुआ मिलेगा जो इसको बेहद मज़बूत और टिकाऊ बनाता है। यह प्रोडक्ट 900 वॉट की पॉवर से चलता है जिसपर आप रोटी गोल,गर्म रोटी मिनटों में बना सकते हैं। 

यह ऑटोमैटिक इलेक्ट्रिक रोटी मेकर है आपको नॉन-स्टिक प्लेट के साथ मिलता है,जिससे आपकी रोटी चिपकती नहीं और गरमा गर्म बनकर इससे निकलती है। इसके अलावा आपको इसमें दो साइड हीटिंग टॉप एंड बॉटम मिलता है जिससे आपको रोटी को पलटने की जरूरत नहीं पड़ती और वो खुद ही दोनों तरह से बराबरी से सिक जाती है। इसमें आपकी सेफ्टी के लिए शॉक प्रूफ बॉडी और मजबूत कूल टच हैंडल लगे हुए मिलते हैं जिनसे आप इस रोटी मेकर को आसानी से खोल और बंद कर सकते हैं। यह कॉम्पैक्ट साइज में आता है,जिससे यह आपके किचन में कम स्पेस लेकर रोटी बना सकता है। यह प्रोडक्ट आपको सिल्वर कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,349 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी ऑफर करती है। 

Web Stories