
हमारे हाथ रोज़ कितने कीटाणुओं से कांटेक्ट में आते हैं,इसलिए जरूरी है कि हम इन्हे साबुन या फिर सैनिटाइज़र से टाइम-टाइम पर क्लीन करते रहें। कुछ समय से तो ये देखने में भी आ रहा है की लोगो ने साफ़-सफाई का ज़्यादा ही ध्यान रखना शुरू कर दिया है,ताकि ख़तरनाक बिमारियों से बचा जा सके। अगर आप भी अपने घर,ऑफिस या फिर शॉप के लिए ऑटोमैटिक सैनिटाइज़र डिस्पेंसर मशीन लेने की सोच रहें हैं,तो हम अपनी इस रिपोर्ट में हम कुछ बेहतरीन ऑप्शन बताने जा रहें हैं,जो शायद आपको पसंद आए। यह ऑटोमैटिक सैनिटाइज़र डिस्पेंसर मशीन कई फीचर्स से लैस आती हैं और इनका कॉम्पैक्ट साइज आपको इन्हे कहीं भी फिट करने की आज़ादी देता है और बात कीमत की करें तो ये आपके बजट में भी फिट बैठेगी।
Best Automatic Sanitizer Dispenser Machine for Home Starts 1999
1. Elanpro Automatic Sanitizer Dispenser Machine
2. Homehop Automatic Sanitizer Dispenser Machine
3. KitaNo Automatic Sanitizer Dispenser Machine
Elanpro ऑटोमैटिक सैनिटाइज़र डिस्पेंसर मशीन
इस लिस्ट में आपको सबसे पहले बताते हैं Elanpro ब्रांड के मॉडल (EPHS1L) के बारें में,जो आपको प्रीमियम ABS प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा जो इसकी बॉडी को वॉटरप्रूफ बनाता है। यह ऑटोमैटिक इन्फ्रारेड हैंड सैनिटाइज़र डिस्पेंसर आपको कीटाणु से दूर रखने में मदद करता है। यह आपको ड्यूल पॉवर सपोर्ट के साथ मिलता है,जिसमें यह बैटरी और इलेक्ट्रिसिटी दोनों से चल सकता है। इसकी बैटरी को आपको बार-बार बदलने की जरूरत नहीं पड़ती और यह किसी भी पॉवर आउटलेट से कनेक्ट हो सकता है।
यह ऑटोमैटिक इन्फ्रारेड हैंड सैनिटाइज़र डिस्पेंसर 1000 ml की कैपेसिटी के साथ आता है,जिसको आप घर,ऑफिस,रेस्टोरेंट,स्कूल और हॉस्पिटल में भी लगा सकते हैं। इसके ख़ास फीचर की बात करें तो यह टचलेस वर्क करता है,बस आपको इसके नीचे हाथ रखना है और इसका सेंसर 0.8 ml- 1.5ml के बीच आपके हाथ में सैनिटाइज़र स्प्रे कर देता है। यह कॉम्पैक्ट और स्लीक डिज़ाइन में आपको मिलेगा जो कि आपके घर या और कहीं भी बिना ज़्यादा जगह लिए काम करेगा और आप चाहें तो इसे दीवार पर हैंग कर सकते हैं या फिर कार्नर या टेबल पर भी रख कर इस्तेमाल में ला सकते हैं। आपको यह मॉडल वाइट कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,919 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी ऑफर कर रही है।
Homehop ऑटोमैटिक सैनिटाइज़र डिस्पेंसर मशीन
आप Homehop ब्रांड का मॉडल (HH1024) भी देख सकते हैं,जो आपकी पसंद बन सकता है। यह आपको एबीएस प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा,जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाता है, जिससे यह लंबे समय तक आपका साथ देगा। यह मॉडल आपको 2200 ml बड़ी क्षमता के साथ मिलेगा जो एक बार फिल होने पर करीब 3000+ स्प्रे करने में सक्षम है। इसके साथ ही यह लॉक फीचर के साथ भी आता है ताकि लिक्विड सैनिटाइज़र न गिरे और ना ही बर्बाद हो।
यह ऑटोमैटिक सैनिटाइज़र डिस्पेंसर मशीन दिखने में काफी कॉम्पैक्ट और स्लीक है जो आपके घर,ऑफिस या फिर शॉप पर’कहीं भी आसानी से फिट हो जाएगी। इसके अलावा इसमें लगा सेंसर 0.25 सेकंड तक तेज़ स्प्रे करता है,जिससे आपके हाथ के कीटाणु काफी हद कम करने में मदद करता है। इसमें आपको ड्यूल पॉवर सपोर्ट मिलता है,जिसको आप जिसको आप बैटरी और बिजली दोनों से चला सकते हैं। आप इस मॉडल को वाइट कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 2,349 रुपये है।

KitaNo ऑटोमैटिक सैनिटाइज़र डिस्पेंसर मशीन
सबसे आखिरी में आपको बताते हैं KitaNo ब्रांड के मॉडल (B08F4GHX92) के बारें में,जिसकी बॉडी आपको फुल एबीएस प्लास्टिक से बनी हुई मिलेगी जिससे यह मज़बूत और टिकाऊ बनता है और इसके साथ आपको ड्रेन प्लेट भी मिल जाती है। यह टचलेस सैनिटाइज़र डिस्पेंसर मशीन जो आपको 1.5 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिलती है।
यह आपको कॉम्पैक्ट और स्लीक डिज़ाइन में मिलेगा जिसको आप कहीं भी अपने घर,ऑफिस या शॉप पर भी लगा सकते हैं। यह ऑटोमैटिक सैनिटाइज़र डिस्पेंसर मशीन आपको और आपके करीब लोगो को सुरक्षित रखने में मदद करेगा। इसमें आपको लाइट,ऑन-ऑफ बटन और वॉटर होल्डर ट्रे मिल जाएगी। इसका सेंसर जरूरत के हिसाब से ही आपके हाथों पर सैनिटाइज़र स्प्रे करता है। यह मॉडल आप वाइट कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 2,999 रुपये है और कंपनी आपको 3 महीने की वारंटी भी इस प्रोडक्ट पर देती है।