बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ आती हैं ये बेबी कन्वर्टिबल स्पोर्ट कार सीट, कीमत भी आपके बजट में

12231

अक्सर देखने में आता है कि लोग लॉन्ग ड्राइव या फिर कार से ट्रैवेल करते वक़्त लोग अपने बच्चे को गोद में बिठा कर रखते हैं,जिससे ना तो वो ठीक से एन्जॉय कर पाते हैं और ना ही उनके बच्चे को आराम मिलता है। ऐसे में जरूरी है कि आप जल्द ही बेबी कन्वर्टिबल स्पोर्ट कार सीट ले आए,जिसकी मदद से आप भी अपना ट्रैवलिंग टाइम एन्जॉय कर सकते हैं और आपको बच्चें की भी ज़्यादा टेंशन नहीं रहेगी। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही ख़ास बेबी कन्वर्टिबल स्पोर्ट कार सीट के ऑप्शन बता रहें हैं,जिनमें आपको ढ़ेर सारे सेफ्टी फीचर्स,कम्फ़र्टेबल सीटिंग,अल्ट्रा सॉफ्ट फैब्रिक, और अलग-अलग तरह के सीटिंग पोजीशन भी मिल जाएंगे और बात इनकी कीमत की करें तो ये हाई-क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स आपको 6000 रुपये की शुरुआती कीमत से मिल जाएंगे।  

Best Baby Convertible Support Car Seat Starts 6000

1. R for Rabbit Baby Convertible Support Car Seat 

2. Luvlap Baby Convertible Support Car Seat 

3. Evenflo Baby Convertible Support Car Seat 

R for Rabbit बेबी कन्वर्टिबल स्पोर्ट कार सीट

आप अगर अपने बच्चें के लिए बेहतर क्वालिटी की कार सीट लेना चाहतें हैं तो R for Rabbit ब्रांड का मॉडल (‎CCJJBG3) आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता हैं। यह आपको मेटल और प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा,जो इसको टिकाऊ बनाता है। यह यूनिसेक्स प्रोडक्ट है जिसको आप 0-10 किलो वज़न वाले बच्चों के लिए आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और सीके साथ ही यह आपको 9 किलो के वेट और 75.6 x 48.8 x 48.6 सेंटीमीटर के साइज में मिल जाएगी। 

आप इस मॉडल को कार सीट के रूप में 0-2 साल की ऐज वाले बच्चों के लिए रियर फेसिंग पोजीशन में इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके साथ ही 2-5 साल की ऐज वाले बच्चों के लिए फ्रंट फेसिंग कार सीट के रूप में भी यूज़ कर सकते हैं,जिसमें 10-18 किलो वज़न वाले के बच्चों को बिठाया जा सकता है। बात इसके ख़ास फीचर्स की करें तो इसमें आपको कम्फर्टेबल हैड रेस्ट,रिमूवेबल एंड वॉशेबल कवर एंड 5 पॉइंट सेफ्टी हार्नेस भी आपको मिल जाते हैं। इसके अलावा आपको 3 अलग सीटिंग पोजीशन मिलती है और इसका इन्नोवेटिव डिज़ाइन साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन के लिए पैडेड विंग्स के साथ आता है और आपके बच्चे को सबसे आरामदायक सवारी देता है। यह बच्चे के सिर, कूल्हों और पैरों को ठीक से पकड़ कर रखता है, और वेज रीढ़ की हड्डी पर पकड़ बनाए रखता है। आप इस मॉडल को ब्लैक एंड ग्रे कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 6,449 रुपये है। 

Luvlap बेबी कन्वर्टिबल स्पोर्ट कार सीट

आप Luvlap ब्रांड का मॉडल (‎18238) भी देख सकते हैं,यह आपको मेटल और फैब्रिक से बना हुआ मिलेगा,जिसका वज़न लगभग 9 किलो और साइज 64.2 x 64.2 x 43.6 सेंटीमीटर मिल जाएगा। इसकी मदद से आप बच्चे को आगे और पीछे दोनों जगह बिठा सकते हैं और यह (0-15 महीने) और (9 महीने से 3 साल) के बच्चों केपरफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। 

बात इसके फीचर्स तो इसमें आपको 3 अलग अडजस्टेबल हैड रेस्ट और हार्नेस पोजीशन मिल जाती है इसके अलावा साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन,आर्म रेस्ट,एक्स्ट्रा-सॉफ्ट कुशन सीट और हाइट एडजस्टमेंट लीवर जैसे कई फीचर्स आपको मिल जाते हैं। इसमें ट्रैवेल करते हुए आपके बच्चे को बेहतर सेफ्टी मिलती है। इसका एर्गोनॉमिकल डिज़ाइन है जिससे इसे साथ में कैरी करने ,में भी आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। आप इस प्रोडक्ट को ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 5,998 रुपये है।

 

Evenflo Baby Convertible Support Car Seat

Evenflo बेबी कन्वर्टिबल स्पोर्ट कार सीट

इस लिस्ट में अब आपको बताते हैं Evenflo ब्रांड के मॉडल (‎34712060) के बारें में,जो आपको हाई-क्वालिटी मेटल और प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा,जिससे यह बेहद मज़बूत और टिकाऊ बनता है। इसका कम्फ़र्टेबल सीटिंग और सॉफ्ट फैब्रिक आपके बच्चे की बॉडी पर किसी भी तरह की इर्रिटेशन नहीं होने देता। 

इस कन्वर्टिबल स्पोर्ट कार सीट से आप अपने बच्चें को लॉन्ग ड्राइव्स पर भी ले जा सकते हैं। इस मॉडल में आपको कम्फ़र्टेबल हैडरेस्ट,हैंडरेस्ट,प्रॉपर वेंटिलेशन और भरपूर सेफ्टी के लिए हार्नेस का फीचर भी मिल जाता है। यह आपको ‎48.26 x 48.26 x 73.66 सेंटीमीटर के साइज में मिल जाएगा और इसका वजन लगभग 6 किलो है,जिसको आप साबुन और सॉफ्ट कपड़े से आसानी से क्लीन कर सकते हैं। आप इस मॉडल को ड्यूल कलर ब्लू एंड चारकोल में मिल जाएगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 7,499 रुपये है।     

Web Stories