
दिन भर एक ही जगह पर बैठ कर काम करने से लोगो को कई शारारिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। फिर चाहे वो लॉन्ग वर्किंग डे हो या फिर फुल डे की स्कूल व कॉलेज की क्लास हर कोई कंप्यूटर पर बैठ कर काम करते करते थका हुआ महसूस करता है। हम आपके लॉन्ग वर्किंग डेज तो कम नही करा सकते है लेकिन काम करते वक़्त जो आपको उठने-बैठने में जो समस्या होती है उसमें मदद जरूर कर सकते हैं। हम आपको कुछ उम्दा बैकरेस्ट कुशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आपको कम्फर्ट तो मिलेगा ही साथ ही साथ आपके बैकपेन में भी राहत देगा और आपकी जेब पर भी भारी नही पड़ेगा।
Best Backrest Cushion
1. HealthSense बैकरेस्ट कुशन
2. Grin Health बैकरेस्ट कुशन
3. Orthowala बैकरेस्ट कुशन
HealthSense बैकरेस्ट कुशन
आपको अगर दिन भर चेयर पर बैठे-बैठे बैक पेन (Pain) होता है और आपके रोज़मर्रा के काम में यह पेन रुकावट डाल रहा है तो आप हेल्थसेंस का “BC 21” मॉडल देख सकते हैं। बात इसके फीचर्स की करें तो यह मॉडल आपको 8 मैगनेट के साथ मिलेगा जिससे आपका ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, इसके साथ-साथ आपको दो कवर्स मिलते है जो एक बेहतर प्रोटेक्शन देते हैं। यह यूनिवर्सल साइज में आता है जिसे आपके घर में कोई भी चाहे छोटे बच्चे हो या बूढ़े-बुज़ुर्ग हर कोई आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको अडजस्टेबले स्ट्राप मिलता है जिसको आप चेयर पर बैठते हुए अपने साइज पर फिक्स कर सकते हैं। इसमें लगा मेमोरी फोम आपके पोस्चर को सही रखने में मदद करता है। अब इसके फायदे की बात करे तो इससे आपका स्ट्रेस कम होता है साथ ही यह आपकी रीड की हड्डी को सही सपोर्ट देता है जिससे आपके लोअर बैक प्रोब्लेम्स धीरे-धीरे कम हो जाते हैं। इसमें अलग 3d फैब्रिक कवरइजी को रिमूव और आसानी से वॉश भी किया जा सकता है और इसके साथ यह एंटीबैक्टीरियल और ब्रिथबल जैसे कई और फायदे इसमें मिल जायेंगे। इस प्रोडक्ट को आप कार,ऑफिस या घर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। HealthSense यह बैकरेस्ट कुशन आपको ब्लू कलर में मिल जाएगा जिसकी कीमत 1,499 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर आपको 1 साल की वारंटी भी दे रही है।
Grin Health बैकरेस्ट कुशन
आप ग्रिन हेल्थ का हाई डेन्सिटी मेमोरी फोम बैकरेस्ट कुशन ले सकते हैं। यह 100 फीसदी हाई-डेंसिटी कट मेमोरी फोम के साथ आता है जो काफी टिकाऊ है और लंबे समय तक चलने वाला प्रोडक्ट है। बात इसके डिज़ाइन की करें तो यह एर्गोनॉमिक मिड-बैक को सपोर्ट-करने के लिहाज़ से डिज़ाइन किया गया है जो आपके मिड बैक को परफेक्ट सपोर्ट देता है जहां आपके शरीर को इसकी सबसे अधिक आवश्यकता होती है। इसके साथ ही यह नसों में थकान और दर्द को भी कम करता है। इस बैकरेस्ट का साइज 40x40x10cm है । यह प्रोडक्ट कॉम्पैक्ट है जिससे इसे साथ में कही भी कैरी करना आसान है, यह कहीं भी फिट हो जाता है फिर चाहे वो आपकी कार हो ,चेयर, ऑफिस या फिर आप ट्रेवल ही क्यों ना कर रहे हों, आप इसे कही भी ले जा सकते हैं। यह आपके लोअर बैक पेन को कम करने में मदद करता है और आपका पोस्चर सीधा रखने की कोशिश भी करता है। इसमें आपको एक बेल्ट मिलती है जिसे आप अपने साइज के अनुसार फिट कर सकते हैं। यह आपको 3 अलग-अलग ऑप्शन में मिल जाएगा सॉफ्ट, मीडियम और आप अपनी मर्ज़ी का फर्म चुनकर भी बनवा सकते है। Grin Health का यह बैकरेस्ट कुशन आपको ब्लैक कलर में मिलेगा जिसकी कीमत 1,490 रुपये है। कंपनी आपको इस पर 1 साल वारंटी भी दे रही है।
Orthowala बैकरेस्ट कुशन
आप Orthowala के मॉडल (NOCI582-01) भी देख सकते हैं। इसका डिज़ाइन एर्गोनॉमिक है जो आपकी रीढ़ की हड्डी को बेहतर सपोर्ट देता है। यह फुल साइज़ बैक सपोर्ट कुशन है जो आपकी पीठ के बाकी हिस्सों को भी उम्दा सपोर्ट देता है। यह हाई-क्वालिटी PU Foam से बना है और इसके साथ-साथ इसको आप घर, ऑफिस, कार या बस में ट्रेवल के दौरान भी इस्तेमाल कर सकते है। यह लाइट वेट कुशन है ,जिसका साइज 38cm x 36cm x 3cm है। इस बैकरेस्ट कुशन के साथ आपको अडजस्टेबल इलास्टिक स्ट्राप मिलता है जिसको आप अपनी मर्ज़ी के अनुसार फिट कर सकते हैं और इसे रिमूव करना और क्लीन करना भी बेहद आसान है। अगर आपको भी किसी बैकपेन की शिकायत है तो यह Orthowala का बैकरेस्ट कुशन आपको काफी राहत पहुंचाएगा। इसमें आपको दो कलर्स मिल जाएगा ब्लू एंड ग्रे और मार्किट में इसकी कीमत 749 रुपये है।