ये हैं बजाज के बेस्ट इलेक्ट्रिक राइस कुकर, कीमत 2100 रुपये से शुरू

11685

बजाज घर-घर में जाना-माना नाम है और किचन एप्लायंस में तो इस ब्रांड का जवाब नहीं क्योंकि यह ब्रांड टोस्टर,ग्रिलर,मिक्सर-ग्राइंडर,एयर फ्रायर,चॉपर और क्या नहीं बनाता। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बजाज के ही किचन एप्लायंस प्रोडक्ट के बारें में जानकारी देने जा रहें हैं और वो है इलेक्ट्रिक राइस कुकर, तो अगर आपको भी अपने घर के लिए इलेक्ट्रिक राइस कुकर लेने का तो आप बजाज का मॉडल देख सकते हैं।  बजाज के इलेक्ट्रिक राइस कुकर की रेंज में आपको ढ़ेरों ऑप्शन मिल जाएंगे लेकिन हम आपके लिए अलग-अलग कैपेसिटी वाले कुछ ख़ास और बेहतरीन मॉडल लेकर आए हैं, जो आपकी पसंद बन सकते हैं और बात इनकी कीमत की करें तो ये 2100 रुपये से शुरू होते हैं,तो आइये आपको बताते हैं इन ख़ास मॉडल्स के बारें में

Best Bajaj Electric Rice Cooker Starts 2100

1. Bajaj Majesty RCX 28 Electric Rice Cooker

2. Bajaj Majesty RCX 42 Electric Rice Cooker

3. Bajaj Majesty RCX 7 Electric Rice Cooker

Bajaj Majesty RCX 28 इलेक्ट्रिक राइस कुकर

सबसे पहले आपको बताते हैं Bajaj के (RCX 28) मॉडल के बारें में, जो आपको 2.8 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिलेगा जिसकी बॉडी स्टेनलेस स्टील से बनी है जो इसको टिकाऊ बनाती है। साथ ही यह आपको 1000 वॉट की पावर के साथ चलेगा और इसका साइज 32 x 32 x 26.5 सेंटीमीटर है। इस इलेक्ट्रिक प्रेशर कुकर की मदद से आप बिरयानी, पुलाओ, पेसम मिनटों में बना सकते हैं।  

यह कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में आता है जिसमें आपको ढ़ेर सारे फीचर्स भी मिल जाते हैं जैसे कि कीप वार्म फंक्शन जिससे आपका खाना देर तक गर्म रह सकता है और इसके साथ ही क्लोज लिड का ऑप्शन भी आपको मिलता है जिससे आपइसमें कुक करके सीधा डाइनिंग टेबल पर परोस सकते हैं। यह भले ही जल्दी कुकिंग करता है लेकिन साथ ही आपके खाने में जरूरी नुट्रिएंट भी बना कर रखता है। आप इस मॉडल आपको वाइट कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 3,137 रूपए है और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी दे रही है। 

Bajaj Majesty RCX 42 इलेक्ट्रिक राइस कुकर

इस लिस्ट में अब बात करते हैं Bajaj Majesty के मॉडल (RCX 42) के बारें में,जो आपको 4.2 लीटर की क्षमता के साथ मिलेगा। जंबो साइज का यह इलेक्ट्रिक राइस कुकर आपको स्टेनलेस स्टील से बना हुआ मिलेगा,जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाते हैं। साथ ही यह 1600 वॉट की पॉवर के साथ चलता है,जिसमें आप गरमा गर्म राइस मिनटों  हैं।

यह इलेक्ट्रिक राइस कुकर में आपको कुक और वार्म के इंडिकेटर मिलते हैं,जिनको आप आसानी से रीड करके अपना खाना बना सकते हैं।  राइस के साथ-साथ आप बिरयानी या पुलाव भी इसमें बना सकते हैं। इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करना बेहद आसान है और इसको मेन्टेन और क्लीन करने में भी आपको कोई परेशानी नहीं होगी। अगर आपकी फैमिली छोटी है या फिर आप बैचलर हैं तो यह प्रोडक्ट आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। आप इस राइस कुकर को वाइट कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 2,599 रुपये है और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी देती है।   

Bajaj Majesty RCX 7 Electric Rice Cooker

Bajaj Majesty RCX 7 इलेक्ट्रिक राइस कुकर

बजाज कंपनी का Bajaj Majesty (RCX 7) मॉडल भी आपकी पसंद बन सकता है। यह मल्टी फंक्शन राइस कुकर आपको एल्यूमिनियम की बॉडी का बना हुआ मिलेगा,जो इसको बेहद मज़बूत और टिकाऊ बनाते हैं। इसके साथ ही यह 550 वॉट की पॉवर के साथ चलता है जिसमें आपको 1.8 लीटर की क्षमता मिलती है। इस मॉडल में एल्यूमीनियम स्टीमर और टेफ्लॉन कवर्ड कंटेनर मिलता है जो आपकी कुकिंग को सेफ बनाता है। 

इसमें आप राइस के साथ-साथ वेजटेबल्स,मोमोज़,बिरयानी और बॉईल फ़ूड भी बना सकता हैं। इसके साथ ही आपको कीप वार्म फंक्शन और स्टेनलेस स्टील लिड भी लगी हुई मिलती है और साथ ही इजी कैरी के लिए दो हैंडल भी लगे हुए मिल जाएंगे। कॉम्पैक्ट साइज का यह राइस कुकर आपके किचन में बिना ज़्यादा स्पेस लिए आपको टेस्टी खाना जल्दी बनाने में मदद करेगा।इसको इस्तेमाल और क्लीन करना भी बेहद आसान है। आप इस मॉडल को मल्टी कलर ऑप्शन में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 2,149 रुपये है और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी ऑफर करती है। 

Web Stories