
सर्दियां आ गयी हैं और ऐसे में गीजर की जरूरत भी बेहद ज़्यादा पड़ती है लेकिन ज़्यादातर देखने में आता है कि लोग पानी गर्म करने के लिए काफी पहले गीजर को ऑन करते हैं ताकि उनकी टाइम पर गर्म पानी मिल सके। अगर आप भी इस प्रॉब्लम से गुज़रते हैं और नया गीजर लेने की सोच रहें हैं, तो आपको हमारी ये रिपोर्ट जरूर पढ़नी चाहिए क्योंकि इसमें हम आपके लिए कुछ बेहतरीन बजाज के गीजर के ऑप्शन बता रहें हैं जो आपको कॉम्पैक्ट साइज और कुछ एडवांस्ड फीचर्स से लैस मिलेंगे और फेस्टिव सेल के चलते आपको इन मॉडल्स पर ख़ास डिस्काउंट और ऑफर्स भी मिल जाएंगे। बात करें इनकी कीमत कि तो ये आपके बजट में जरूर आयेंगे,तो आइए जानते हैं इन मॉडल्स के फीचर्स और इन पर मिल रहे डिस्काउंट और ऑफर्स के बारें में।
Best Bajaj Geysers Under 8000
1. Bajaj New Shakti Neo
2. Bajaj Flora
3. Bajaj Calenta
Bajaj न्यू शक्ति नव
इस लिस्ट में सबसे पहले आपको बताते हैं बजाज के मॉडल (150873) के बारें में,जो आपको15 लीटर की कैपेसिटी के साथ और 4 स्टार वॉटर हीटर रेटिंग के साथ मिलेगा। इस मॉडल का साइज 33.5 x 31.5 x 46.1 सेंटीमीटर है और इसका वेट आपको 10 किलो से कम मिलेगा।
यह मॉडल टाइटेनियम आर्मर के साथ आता है जिसमें आपको इनर टैंक में कोटिंग मिलती है जो जंग लगने से रोकती है,जिससे आपका हीटर लंबे समय तक चलता है। इसके साथ आपको मिलती है Swirl फ्लो टेक्नोलॉजी जो पानी को 20% ज़्यादा गर्म करती है और आपको इसमें चाइल्ड सेफ्टी फीचर भी मिलता है जो बेहतर सुरक्षा देता है, जिससे कट-ऑफ तापमान 50º सेल्सियस पर तक रहता है और जो बच्चों को किसी भी आकस्मिक खतरों से भी बचाता है। यह मॉडल आपको 41% छूट पर मिलेगा और’इसके साथ ही कई बेहतरीन ऑफर्स भी आपको इस पर मिल जायेंगे और आप इसको वाइट कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 5,699 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी देती है।
Bajaj फ़्लोरा
अब बात करते हैं बजाज कंपनी के एक और मॉडल ( Flora) के बारें में,जो आपको 3 लीटर की कैपेसिटी के मिल जाएगा और इसको आउटर बॉडी आपको थर्मोप्लास्टिक से बनी हुई मिल जाएगी जो इसे इस्तेमाल करने में सेफ बनाती है।
यह प्रोडक्ट पलक झपकते ही पानी गर्म करता है और साथ आपको इसमें कई सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाते हैं। इस मॉडल को आप लो-राइज बिल्डिंग के साथ-साथ हाई-राइज बिल्डिंग में भी आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मॉडल में आपको ‘पावर ऑन’ एवं ‘हीटिंग’ के लिए नियॉन इंडिकेटर मिलता है जो दिन में भी आपको क्लियर दिखाई देता है। इस मॉडल पर आपको इस फेस्टिव सीजन में 39% की छूट और कई बैंक और क्रेडिट कार्ड ऑफर्स भी मिल जाएंगे और आप इसको वाइट कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 2,840 रुपये है और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी इस प्रोडक्ट पर दे रही है।

Bajaj कैलेन्टा
इस लिस्ट में आखिरी में अब बात करते हैं बजाज के मॉडल (Calenta Mechanical 15) के बारें में,जिसमें आपको 15 लीटर की कैपेसिटी मिलेगी और इसकी बॉडी आपको ABS हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बनी हुई मिल जाएगी जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाती है। यह मॉडल आपको 44.5 x 43 x 37 सेंटीमीटर के साइज और 10 किलो से कम के वेट में मिलता है।
इस प्रोडक्ट में आपको इंटेलिजेंट टाइमर मिलता है जो गर्म पानी के लिए तापमान और टाइम पहले से सेट करने की आज़ादी देता है। इसके साथ आपको इसमें Swirl फ्लो टेक्नोलॉजी मिलती है जो पानी को और वॉटर हीटर के मुक़ाबले जल्दी और ज़्यादा गर्म करता है। इस मॉडल में आपको 2000 वाट की पॉवर मिल जाएगी और इसमें लगी टाइटेनियम आर्मर टेक्नोलॉजी इसके इनर टैंक में जंग नहीं लगने देती। इसके अलावा यह हीटर 24-घंटे मेमोरी फंक्शन के साथ आता है जो आपको जरूरत पड़ने पर 24 घंटे पहले गर्म पानी टाइमर सेट करने की सुविधा भी देता है। इस मॉडल पर आपको 46% की छूट,बैंक ऑफर्स और EMI ऑप्शंस भी मिल जाएंगे और आप इसे वाइट कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 7,990 रुपये है और कंपनी आपको 7 साल की वारंटी भी देती है।