घर की सिक्योरिटी के लिए बेस्ट हैं ये Biometric locks, 500 रु से कम की ईएमआई पर उपलब्ध

9743

अगर आप अपने घर या ऑफिस के आस-पास नहीं होते हैं, तो ऐसे समय में गेस्ट को ऑफिस (office) या घर के लिए एक्सेस देना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। इसके अलावा, यदि आप अपने घर या ऑफिस को सिक्योर करना चाहते हैं, तो फिर बायोमेट्रिक लॉक (biometric locks) आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। यह सिक्योरिटी के लिहाज से काफी उपयोगी है, क्योंकि ये fingerprints, पासकोड, ब्लूटूथ, NFC card, Emergency keys आदि के साथ आते हैं। अगर आप biometric locks खरीदने की सोच करे हैं, तो 10,000 रुपये की रेंज में बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं।

ये हैं बेस्ट Biometric locks

  • OPEN Door Two Smart Door Lock
  • LAVNA L-A24 Smart Door Lock
  • SWAMEY Smart Door Lock

OPEN Door Two Smart Door Lock

OPEN Door Two Smart Door Lock की खास बात यह है कि इसमें 5-वे अनलॉकिंग सिस्टम है यानी डोर को फिंगरप्रिंट, पासकोड, ब्लूटूथ, एनएफसी कार्ड या इमर्जेंसी कीज के माध्यम से अनलॉक किया जा सकता है। यह दो तरफा स्मार्ट लॉक सिस्टम है, जो 32 – 60 मिमी की मोटाई वाले दरवाजों के साथ काम करता है।

यह 4AA बैटरी के साथ आता है, जो लगभग 8 महीने तक चलती है। इस स्मार्ट लॉक में यूजर 100 फिंगरप्रिंट को रजिस्टर्ड कर सकते हैं। साथ ही, गेस्ट या फिर इमर्जेंसी यूज के लिए ओटीपी बना सकता है और 100 एनएफसी कार्ड को भी इसके साथ जोड़ा जा सकता है। यह 360⁰ फिंगरप्रिंट एक्सेस है और लॉक का डिजाइन टिकाऊ है।

लॉक में 24/7 एक्सेस लॉग हैं और इसे इंस्टॉल करना आसान है। OPEN Door Two Smart Door Lock की कीमत अमेजन पर 8,999 रुपये है। कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी देती है। इसे आप 424 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

LAVNA L-A24 Smart Door Lock

अगर घर के लिए स्मार्ट डिजिटल लॉक (smart door lock) की तलाश कर रहे हैं, तो 10,000 रुपये से कम की कीमत में LAVNA L-A24 Smart Door Lock एक विकल्प हो सकता है। यह लकड़ी के साथ-साथ मेटल के दरवाजे के साथ भी अच्छी तरह से काम करता है।

इसका उपयोग घर और ऑफिस दोनों के लिए ही कर सकते हैं। इसके फीचर्स की बात करें, तो यह स्मार्ट डोर लॉक फिंगरप्रिंट अनलॉक (fingerprint unlock), आरएफआईडी कार्ड ( RFID card), पिन या पासवर्ड (PIN or passwords) जैसे फीचर्स से लैस है। इसके साथ आपको फिजिकल कीज (physical key) भी मिलता है यानी पासवर्ड आदि भूल जाते हैं, तब भी ओपन करने में परेशानी नहीं होगी। इतना ही नहीं, यह ओटीपी-आधारित लॉगइन (OTP-based login) को भी सपोर्ट करता है, जो महानगरों के लिहाज से उपयोगी हो सकता है।

इसके अलावा, इसमें कई और स्मार्ट फीचर मिलते है। यह बेहतरीन डिजाइन वाला डिजिटल डोर लॉक है। इसमें लो बैटरी इंडीकेटर की सुविधा भी है। कंपनी इस लॉक के साथ 3 साल की वारंटी दे रही है। इसकी कीमत अमेजन पर 8,899 रुपये है। आप इसे 417 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

SWAMEY Smart Door Lock

SWAMEY Smart Door Lock आपके लिए उपयोगी हो सकता है। इसकी खास बात है कि इसमें आपको फिंगरप्रिंट, NFC कार्ड, पासकोड, ब्लूटूथ और मैकेनिकल इमर्जेंसी की का उपयोग करके 5-वे अनलॉकिंग सिस्टम (5-way unlocking system)है यानी आप इस स्मार्ट लॉक को पांच तरीके से अनलॉक कर सकते हैं।

इसके अलावा, गेस्ट के लिए वन टाइम पासवर्ड (OTP) का उपयोग भी किया जा सकता है। इसमें सिक्योरिटी कोड (security code) को आसानी से कछुपाया जा सकता है। यह 4 AA बैटरी पर काम करता है। यूजर्स के पास 100 फिंगरप्रिंट तक रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा होती है। इसके अलावा, 100 NFC कार्ड को यूजर इस स्मार्ट लॉक के साथ जोड़ सकते हैं। इसमें टाइम-बाउंड एक्सेस (time-bound access) की सुविधा भी है यानी लॉक को एक निर्धारित समय के लिए अनलॉक करने के लिए भी शेड्यूल किया जा सकता है।

SWAMEY Smart Door Lock की कीमत अमेजन पर 9,999 रुपये है। इसे अमेजन से 471 रुपये की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।

Web Stories