3000 से भी कम में मिल रही ये ब्लूटूथ कॉलिंग Smartwatch, देखें पूरी लिस्ट

खास बात यह है कि इन सभी Smartwatches को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर बेहतरीन रेटिंग भी मिली हुई है। वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ-साथ कई बेहतरीन फीचर्स भी मिल जाते हैं।

Highlights

  • 1500 रुपये से लेकर 3000 रुपये में Smart watch
  • सभी स्मार्ट वॉच को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर खरीदें
  • सभी स्मार्ट वॉच को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर मिली है बेहतरीन रेटिंग 

59343

3000 रुपये से भी कम की रेंज में अगर एक नई SmartWatch खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि बाजार में फिलहाल कई ऐसी स्मार्ट वॉच मौजूद हैं, जिनकी कीमत 1500 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक की है। खास बात यह है कि इन सभी स्मार्ट वॉच को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर बेहतरीन रेटिंग भी मिली हुई है। आगे हम आपको जिन Smartwatches की जानकारी दे रहे हैं उनमें ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ-साथ कई बेहतरीन फीचर्स भी मिल जाते हैं। आइए, आगे आपको विस्तार से बताते हैं कि इन स्मार्ट वॉच में आपको कौन से फीचर्स मिलते हैं और आप इन्हें किस कीमत पर खरीद सकते हैं।

Best bluetooth calling smartwatch under 3000

  • Noise ColorFit Pro 4
  • Maxima Max Pro X6
  • Zebronics ZEB-FIT4220CH
  • Fire-Boltt Talk
  • NoiseFit Active

Noise ColorFit Pro 4

Noise ColorFit Pro 4 की कीमत फ्लिपकार्ट पर  फिलहाल 2,999 रुपये है। आपको वॉच में 1.72 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए शानदार तकनीक का उपयोग हुआ है। वॉच में स्टेप ट्रैकिंग, हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग और स्लीप ट्रैकिंग जैसी कई फिटनेस ट्रैकिंग की जा सकती है।  डिवाइस बजट सेगमेंट में काफी शानदार और बाजार में मौजूद कई स्मार्टवॉच को कड़ी टक्कर देती है।

यह भी पढ़ें:OnePlus Ace 2 स्मार्टफोन की जल्द होगी एंट्री, 100W फास्ट चार्जिंग और 16GB रैम से होगा लैस

Maxima Max Pro X6

Maxima Max Pro X6 में खास ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया गया है। स्मार्ट वॉच में इनबिल्ट माइक और एचडी स्पीकर, मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड्स और IP67 रेटिंग मिलती है। जिसकी मदद से वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस की सुविधा मिल जाती है। Max Pro X6 कॉलिंग स्मार्टवॉच में 400 निट्स टॉपिंग के साथ 1.7 इंच एचडी का बड़ा  डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही यूआई दो व्यू मोड में दी गई है जिसमें एक  लिस्ट व्यू और दूसरा हनीकॉम्ब व्यू शामिल है। इसके अलावा वॉच में हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 ट्रैकिंग सहित कई सुविधाएं मिलती है। वहीं, कीमत की बात करें तो आप इसे 2,599 रुपये में  खरीद सकते हैं।

Zebronics ZEB-FIT4220CH

ZEB-FIT4220CH स्मार्ट फिटनेस वॉच भी आपको ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ  मिलेगी। वॉच में फुल-टच कलर डिस्प्ले और शानदार वॉच फेस के साथ गोलाकार डिजाइन दिया गया है। इसमें यूजर्स को ट्रैक करने के लिए 7 स्पोर्ट्स मोड के साथ-साथ अन्य कई विशेषताएं मिलती हैं। जिसमें रियल टाइम Sp02 और ब्लड प्रेशर मॉनिटर, पेडोमीटर, हार्ट रेट मॉनिटर, कैलोरी बर्न, सेडेंटरी रिमाइंडर आदि शामिल है।  इसके अलावा वॉच में म्यूजिक कंट्रोल, कॉल आईडी, कॉल रिजेक्ट, रिमोट कैमरा शटर और कॉल फंक्शन मिलता है। साथ ही वॉच को IP67 वॉटरप्रूफ रेटिंग मिली हुई है। वहीं, यह वॉच आपको 2,194 रुपये में पड़ जाएगी।

Fire-Boltt Talk

फायर-बोल्ट टॉक एक नई और सस्ती कीमत वाली स्मार्टवॉच है। वॉच में गोल डायल  का डिस्प्ले दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें SpO2 और हार्ट रेट ट्रैकिंग आसानी से की जा सकती है। ब्लूटूथ से लैस फायर-बोल्ट टॉक को आपके स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है। जिसके बात आप कॉल और नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। यहां तक की इसमें बढ़िया कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है। कीमत की बात करें तो यह वॉच आपको फिलहाल 1,899 रुपये में मिल सकती है।

NoiseFit Active

NoiseFit Active की कीमत फिलहाल डिस्काउंट के बाद 2539 रुपये है। स्मार्टवॉच में आपको बड़ा गोल डिस्प्ले मिलता है।  जो फिटनेस ट्रैकर्स सहित किसी के लिए भी शानदार ऑप्शन है। वॉच में खास फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग सुविधाएं दी गई हैं। जिसमें एक्सरसाइज मोड, हार्ट रेट, ऑक्सीजन ट्रैकिंग शामिल है। इसके अलावा वॉच में खास ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर मिल रहा है। जिसकी मदद से आप गाड़ी चलते वक्त या अन्य स्थिति में वॉच से ही जवाब दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें:699 रुपये में खरीदें POCO M4 5G स्मार्टफोन, जानें Flipkart का ये तगड़ा ऑफर

Web Stories