
अगर आपको लॉन्ग-ड्राइव्स पसंद हैं या आप रोज़ सिटी ड्राइविंग भी करते हैं और अपने अभी तक एक बढ़िया क्वालिटी का ब्लूटूथ कार एडाप्टर नहीं ख़रीदा है तो आपको जल्द ही ले लेना चाहिए क्यों कि यह डिवाइस आपके बेहद काम आएगा। इस डिवाइस से न सिर्फ आप अपना फ़ोन चार्ज कर सकते हैं बल्कि यह आपको हैंड्स-फ्री कॉलिंग का भी एक्सपीरियंस देते हैं और इसके साथ ही आप इनकी मदद से अपने मनपसंद गाने भी सुन सकते हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही ख़ास ब्लूटूथ कार एडाप्टर के मॉडल बता रहें हैं,जो आपके ड्राइविंग के वक़्त बेहद काम आयेंगे और यह डिवाइस किसी भी एंड्रॉइड फोन या आईफोन के साथ आसानी से कनेक्ट भी हो सकते हैं और बात इनकी कीमत की करें तो आप इन्हे 500 रुपये से भी कम कीमत में ख़रीद सकते हैं।
Best Bluetooth Car Adapter Under 500
1. Kimloo Bluetooth Car Adapter
2. Trustify Bluetooth Car Adapter
3. Generic Bluetooth Car Adapter
Kimloo ब्लूटूथ कार Adapter (कीमत 319 रुपये)
आप अगर एक टिकाऊ ब्लूटूथ कार एडाप्टर लेने की सोच रहें हैं तो आपको Kimloo कंपनी का मॉडल (K002) जरूर देखना चाहिए। यह यूनिवर्सल वायरलेस Bluetooth आपको FM ट्रांसमीटर हैंड्स-फ़्री कार किट चार्जर के साथ आता है,और यह USB ड्राइवर और TF कार्ड को भी सपोर्ट करता है। यह आपको ABS हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा जो इसको काफी मज़बूत बनाता है।
यह कार एडाप्टर में आप 4 मोड म्यूजिक प्ले कर सकते हैं और साथ ही यह हाय-फाई स्टीरियो साउंड,Bluetooth साउंड प्रोसेसिंग a2dp, हाई-परफॉरमेंस बिल्ट-इन माइक्रोफ़ोन, इको कैंसलेशन और नॉइज़ सप्रेशन (CVC) टेक्नोलॉजी के साथ जो आप कॉलिंग और मज़ेदार म्यूजिक सुनने का एक्सपीरियंस देता है। इसके साथ ही यह यह मल्टी फंक्शनल एफएम ट्रांसमीटर यूएसबी रीड और चार्जिंग फ़ंक्शन के साथ आता है ताकि आप चार्ज के दौरान अपने फोन या टैबलेट से म्यूजिक चला सकें। इसके अलावा आपको बस Bluetooth अडैप्टर के साथ अपने मोबाइल या टैबलेट को पेयर करना होता है और इसका हैंड्स-फ़्री सिस्टम कॉल के जवाब के दौरान आपके हैंड फ्री एक्सपीरियंस देता है और आपको सेफ ड्राइव करने देता है। आप इस मॉडल को असॉर्टेड कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 319 रुपये है और कंपनी आपको 7 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी भी ऑफर करती है।
Trustify ब्लूटूथ कार Adapter (कीमत 349 रुपये)
आप Trustify ब्रांड का कार एडाप्टर भी देख सकते हैं जो आपको हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा। यह ढ़ेर सारे फीचर्स के साथ आता है,जिसमें आपको ब्लूटूथ रिसीवर, ऑक्स कनेक्टर और चार्जिंग केबल जैसे कई फीचर मिल जाते हैं।यह प्रोडक्ट काफी हल्का और कॉम्पैक्ट मिनी डिज़ाइन में आता है जो इसको स्पेस-सेविंग बनाता है और ट्रैवल करते वक़्त आसानी से आप इसे कैरी भी कर सकते हैं। आपको बस अपने स्पीकर या हेडसेट को इस डिवाइस से कनेक्ट करना है और आप फिर आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस डिवाइस को आप होम स्टीरियो या स्पीकर, कार स्टीरियो, हेडफ़ोनके साथ कनेक्ट कर सकते हैं इसके साथ ही इसमें आपको 5 एमएम ऑडियो इनपुट मिलता है जिसको आप आईफोन, एंड्रॉइड फोन, और अन्य किसी भी स्मार्टफोन के साथ कम्पेटिबल है जो ब्लूटूथ ए 2 डीपी फ़ंक्शन करता है। इस Bluetooth ऑडियो अडैप्टर से आप ड्राइविंग करते वक़्त लगभग 8 घंटे तक नॉनस्टॉप वायरलेस म्यूजिक सुन सकते हैं और 8 घंटे स्पीकरफ़ोन से बात भी कर सकते हैं। आपको यह डिवाइस ब्लैक कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 349 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी देती है।

Generic ब्लूटूथ कार Adapter (कीमत 225 रुपये)
इस लिस्ट में अब बात करते हैं Generic ब्रांड के मॉडल (R.S.studd-carbluetooth02)की,जो आपको पसंद आ सकता है। यह कार ब्लूटूथ वायरलेस एडाप्टर आपको 3.5 मिमी जैक औक्स केबल कार ब्लूटूथ के साथ मिलता है जिसे बस आपको स्पीकर या हेडसेट है और यह इस्तेमाल के लिए तैयार है। यह किसी भी एंड्रॉइड फोन के साथ कम्पेटिबल होने के साथ-साथ आईफोन से भी कनेक्ट हो सकता है।
यह आपको लाइट-इन-वेट और स्लीक लुक के साथ आता है,जिसे आप अपने साथ कहीं भी कैरी कर सकते हैं। यह Bluetooth ऑडियो अडैप्टर आपको 8 घंटे तक लगातार म्यूजिक सुनने और साथ ही 8 घंटे लगातार फ़ोन पर बात करने की आज़ादी देता है। इसके अलावा इसकी मदद से आप फ़ोन चार्ज कर सकते हैं और साथ ही यह एफएम ट्रांसमीटर की तरह भी काम करता है। अब ड्राइव करते वक़्त आपको आपको बार-बार कार रोक कर फ़ोन पिक करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि यह डिवाइस आपको हैंड्स फ्री एक्सपीरियंस देगा। इसको आप ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 225 रुपये है।