
इस लॉकडाउन में लोग घरों में ही अपने काम के साथ टाइम पास भी कर रहे हैं, वहीं इस बीच किसी का जन्मदिन, शादी की साल गिराह और न जाने कई ऐसे छोटे-छोटे फंक्शन आते हैं, अब घर के बाहर तो पार्टी कर नहीं सकते, लिहाजा घर पर ही पार्टी कर सकते हैं, अब ऐसे में अगर एक अच्छा ब्लूटूथ स्पीकर मिल जाए तो मज़ा आ जाए। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे अच्छे स्पीकर्स के बारे में बता रहे हैं जो न सिर्फ आपकी छोटी पार्टी के लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं बल्कि आप वैसे भी अपने मनोरंजन के लिए इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
1. UBON Bass Boy
2. Portronics Sound Drum L 30W
3. MIVI Octave 2
UBON Bass Boy
म्यूजिक लवर्स के लिए UBON ने अपना नया वायरलेस स्पीकर BASS BOY हाल ही में मार्केट में उतारा है। यह स्पीकर कई अच्छे फीचर्स से लैस है जोकि आपकी डेली जरूरत को पूरा भी करते हैं। UBON BASS BOY स्पीकर की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है। इस स्पीकर पर कंपनी 6 महीने की वारंटी दे रही है। इसकी बिक्री सभी ई-कॉमर्स साइट और ऑफ लाइन स्टोर्स पर होगी। UBON Bass Boy स्पीकर का डिजाइन सिलेंडर के आकार जैसा है। यह डिजाइन इसलिए सेट किया है ताकि आपको 360 डिग्री साउंड मिल सके। इस स्पीकर में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें इन-बिल्ट माइक्रोफोन दिया गया है जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट करके कॉल का मज़ा ले सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस स्पीकर में में USB पोर्ट और माइक्रो TF/SD कार्ड का सपोर्ट दिया है, माइक्रो एसडी कार्ड में आप अपने पसंदीदा सोंग्स को डाल कर इसमें म्यूजिक का मज़ा ले सकते है, यह फीचर काफी मजेदार रहेगा, उन लोगों के लिए जो म्यूजिक के दीवाने हैं। इसके अलावा इस स्पीकर के साथ FM रेडियो का भी ऑप्शन आपको मिलेगा, इस लॉकडाउन में आप रेडियो का भी मज़ा ले सकते हैं। इस स्पीकर को आप अपने iPhone, एंड्रॉयड फोन और लैपटॉप से कनेक्ट करने है। इस स्पीकर में 1200mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर सात घंटे के बैकअप का दावा किया गया है।इस स्पीकर को आप आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। इसके अलावा इस स्पीकर से आप एक छोटी पार्टी भी कर सकते हैं। इसके अलावा इस स्पीकर के जरिये आप एक छोटी सी प्रेस कॉन्फ्रेंस और मीटिंग भी कर सकते हैं।
MIVI Octave 2
Mivi का पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर ‘Octave 2’ एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसकी कीमत 2,299 रुपये है। कंपनी ने इसे खास यूथ को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। इसमें काफी प्रीमियम क्वालिटी आपको देखने को मिलेगी। इसके स्पीकर में बटन्स काफी अच्छे से मार्क्ड हैं, जिन्हें आप आसानी से यूज़ कर सकते हैं। यह पोर्टेबल स्पीकर खास तौर पर प्राइवेट पार्टी करने वाले यूजर्स को लुभाने का दम रखता है, 360 डिग्री ओमनी डायरेक्शनल शेप के साथ आने वाला यह ब्लूटूथ स्पीकर साउंड क्वालिटी के मामले में निराश होने का मौका नहीं देता। इसका हाई बेस वाकई मजेदार है। इसमें 5W के 2 स्पीकर्स लगे हैं। आप इसे कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर के अलावा लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं इसे कैरी करने के लिए इसमें एक हैंगिंग वायर भी दी गई है, जिसके जरिए आप इसे कहीं टांग भी सकते हैं। यह स्पीकर 500mAh की बैटरी के साथ आता है और एक बार चार्ज करने के बाद इससे 8 घंटे तक का म्यूजिक प्ले किया जा सकता है। यह स्पीकर IPX7 वाटर और स्प्लेश प्रूफ है।
Portronics Sound Drum L 30W
पोर्ट्रोनिक्स (Portronics) का पोर्टेबल स्पीकर Sound Drum L 30W एक अच्छा स्पीकर है। Sound Drum L की कीमत 3,599 रुपये है। आप इसे अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। आप इसे ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं। पोर्ट्रोनिक्स का यह स्पीकर डिजाइन के मामले में आपको पसंद आएगा। इसमें काफी बढ़िया क्वालिटी का इस्तेमाल किया गया है। इस स्पीकर को वॉटर और डस्टप्रूफ के लिए IPX6 की रेटिंग मिली है, यानी इसे बिना टेंशन के इस्तेमाल कर सकते हैं। SoundDrum L ब्लूटूथ स्पीकर का डिजाइन सिलिंडर स्टाइल में है। इस स्पीकर के टॉप पर एक बटन दिया है जिसका इस्तेमाल Bass/Treble को कंट्रोल करने के लिए है। इस स्पीकर में वॉल्यूम कम/ लास्ट ट्रैक, वॉल्यूम अप/ नेक्स्ट ट्रैक और मल्टीफंक्शन बटन दिए गये हैं। इसके अलावा इसमें In-built माइक भी दिया है। इसमें 30W के 2 स्पीकर दिए गए हैं। साउंड क्वालिटी के मामले में यह स्पीकर काफी शानदार है, फुल वॉल्यूम में भी आवाज़ बिलकुल भी फटती नहीं है। पावर के लिए इसमें 2500mAh की स्पीकर बैटरी लगी है जोकि सिंगल चार्ज में 5-6 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, 3.5mm जैक, AUX और पेन ड्राइव पोर्ट दिया है।