1500 रुपये से कम में आते हैं ये बॉडी मसाजर, अब घर बैठें ले मसाज का मज़ा

6751

ख़राब लाइफस्टाइल और हैल्थी डाइट ना होने की वजह से आजकल लोग कई बिमारियों और दर्द से जूझ रहें हैं, जिस कारण लोग दिनभर थकावट और मेन्टल स्ट्रेस फील करते हैं। ऐसे में अगर आपको एक ऐसी मशीन मिल जाए जो आपके सारे दर्द और थकावट को दूर कर दे तो इससे अच्छी बात क्या होगी। इसलिए अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ख़ास और बेहतरीन बॉडी मसाजर के ऑप्शंस बताने जा रहें हैं। जो मिन्टो में आपके हेड, हाथ और पैरों के दर्द में आराम देंगे और आप फिर से तरो ताज़ा महसूस भी करेंगे। इन बॉडी मसाजर की ख़ासियत है कि आप इन्हे बेहद कम जगह में स्टोर कर सकते हैं और इनकी कीमत आपके बजट में भी आराम से आ जाएगी।

Best Body Massager Under 1500

  1. Dr Trust Physio Body Massager
  2. Agaro Atom Body Massager
  3. Elko Percussion Body Massager

Dr Trust Physio बॉडी मसाजर (कीमत 1,499 रुपये)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम Dr Trust Physio का आता है, यह एक पोर्टेबल हेल्ड इलेक्ट्रिक मसाजर हैं, जिसमें आपको मल्टीफंक्शनल एंड रेप्लसएब्ल मसाज हेड मिलते हैं जिसमें सबसे पहला आता है “रोलिंग हेड” जो आपके टिश्यू को मसाज करके उनके रिलैक्स करता है , इसके बाद “वेव हेड” आपके मसल की थकान को दूर करता है, उसके बाद है “स्क्रेप्पिंग हेड” जो स्क्रेप्पिंग इफ़ेक्ट से आपकी पूरी बॉडी की मसाज करता है और एन्ड में आता है “डेड स्किन रिमूवल हेड” जो आपकी बॉडी को हल्के-हल्के स्क्रब करके रिलैक्स करता है।

इसमसाजर के हेड पर आपको प्रोटेक्टिव मेश कवर लगा हुआ मिलेगा जो आपकी स्किन और बालों को डैमेज से बचाता है। इसके अलावा आपको इसमें स्पीड रेगुलेटर जिसको आप अपनी मर्ज़ी के हिसाब से एडजस्ट करके इस्तेमाल कर सकते हैं,पॉवरफुल कॉपर मोटर और यह दिखने में काफी मज़बूत है और इसका डिज़ाइन एरोगोनोमिकल है जिस वजह से इसे हैंडल और यूज़ करना बेहद आसान हो जाता है। इसके साथ-साथ आपको 1.6 मीटर लंबी कोर्ड भी मिलती हैं जिसके चलते इससे कही पर भी इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता। आप इस मसाजर से अपने आर्म्स, फ़ीट, लोअर बैक, नैक एंड शोल्डर,वैस्ट, और स्टमक पर भी मसाज कर सकते हैं। आप इस प्रोडक्ट को ग्रे कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी कीमत 1,499 रुपये है और कंपनी इस पर आपको एक साल की वारंटी भी दे रही है।

Agaro Atom बॉडी मसाजर (कीमत 849 रुपये)

आप Agaro एटम मसाजर भी देख सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक पोर्टेबल फुलबॉडी मसाजर है जो आपको तीन मसाज हेड के साथ मिलेगा फ्लैट हेड जिसकी मदद से आप अपने हेड एंड शोल्डर की मसाज कर सकते हैं जो आपके पैन में रहत पहुंचाएगा, इसके बाद वेवी हेड आपके हाथ-पैरों के टिश्यू को रिलैक्स करता है और ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है और आखिरी में बॉल हेड को आप ऑयल के साथ इस्तेमाल करके मसाज कर सकते हैं और अपना ब्लड सर्कुलेशन इम्प्रूव कर सकते हैं।

इस बॉडी मसाजर के साथ आपको मेश कवर मिलता है जो मसाज करते वक़्त आपके स्किन और हेयर का ध्यान रखता है। इसके साथ ही यह बॉडी मसाजर काफी कॉम्पैक्ट और स्लीक है, जिसको आप कहीं भी कैरी कर सकते हैं। आपको इसमें 5 स्पीड रेगुलेटर मिलते हैं जिसको आप अपनी जरूरत के हिसाब से माइल्ड-टो -हाई इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी बॉडी ABS प्लास्टिक से बनी हैं जो इसको हल्का और टिकाऊ बनाती है, इसके साथी ही आपको इसमें कॉपर की मोटर लगी हुई मिलती है, जो पॉवरफुल तरीके से काम करती है और इसमें लगी 1.8 मीटर लंबी कोर्ड की मदद से आप अपने कम्फर्ट में बैठ कर मसाज कर सकते हैं। आप Agaro Atom मसाजर ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 849 रुपये है और कंपनी इस प्रोडक्ट पर आपको एक साल की वारंटी भी दे रही है।

Elko Percussion Body Massager

ELKO पर्क्यूशन बॉडी मसाजर (कीमत 999 रुपये)

आप ELKO पर्क्यूशन बॉडी मसाजर मॉडल (EL-610) भी देख सकते हैं। यह FDA एप्रूव्ड है और इलेक्ट्रिक मसाजर है , इसके साथ आपको 4 मसाज हेड्स मिलते हैं, पहला “स्क्रैपिंग मसाज हेड” जिसकी मदद से आप स्क्रैपिंग प्रभाव के साथ अपनी बॉडी की मसाज कर सकते हैं , दूसरा “वेवी हेड” जिससे आप अपने बॉडी को एक्यूपंक्चर दे सकते हैं जो आपके पैन में काफी हुड तक राहत पहुँचता है, तीसरा “बॉल हेड” आपके टिश्यू में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ता है और आखिरी “माइक्रो फाइब” यह मसाज हेड आपकी स्किन से डेड और ड्राई स्किन को रिमूव करने में मदद करता है। आपकी स्किन और हेयर की सेफ्टी के लिए आपको मेष कवर लगा हुआ मिलता है।

इस बॉडी मसाजर में आपको स्पीड रेगुलेटर, पॉवरफुल कॉपर मोटर, और आपकी सुविधा के लिए 1.6 मीटर की कोर्ड मिलती है जिससे आप अपने कम्फर्ट में बैठ कर मसाज का मज़ा ले सकते हैं। बात इसके डिज़ाइन की करें तो यह दिखने में कॉम्पैक्ट और स्लीक है जो इसको काफी हल्का बनाता है और इसका एरोगोनोमिकल डिज़ाइन इस पर आपकी पकड़ बनाए रखता है। आप इस प्रोडक्ट को ड्यूल कलर ब्लैक एंड वाइट में ख़रीद सकते हैं। इसकी कीमत 999 रुपये है और कंपनी इस पर आपको एक साल की वारंटी दे रही है।

Web Stories