
इस समय भारत में बजट स्मार्टफोन से लेकर प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लंबी रेंज मौजूद है। लेकिन अभी भी देश का एक बड़ा तबका महंगे प्रीमियम स्मार्टफोन को नहीं खरीद सकता है, और ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन कंपनियां बजट सेगमेंट में स्मार्टफोन पेश करती रहती है। अगर आपका बजट 4000 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक है तो इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ खास स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं।
Gionee Max Pro (कीमत: 6,999 रुपये)
बजट सेगमेंट में आप Gionee का Max Pro स्मार्टफोन चुन सकते हैं। यह फोन फोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। इसमें 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। फोटो और वीडियो के लिए इसके रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। जबकि एक डिजिटल सेंसर दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन एंड्राइड 10 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Spreadtrum 9863A ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है । पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है जोकि 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस फोन का डिजाइन बेहतर है, यह कॉम्पैक्ट है और इसे इस्तेमाल करना भी आसान बनता है।
LAVA Z61 PRO (कीमत: 5,777 रुपये)
भारतीय स्मार्टफोन कंपनी Lava अपने शानदार स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। कंपनी का आप Z61 Pro स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। यह फोन 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 5,777 रुपये है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। इसमें 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इस स्मार्टफोन में ट्रेडिशनल बेज़ेल का उपयोग किया गया है। फोटो और वीडियो के लिए इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इस फोन में 1.6GHz octa-core प्रोसेसर दिया है, जबकि पावर के लिए इसमें 3100mAh की बैटरी लगी है। यह ड्यूल सिम सपोर्ट करता है।
Samsung M01 core (कीमत: 5,475 रुपये)
Samsung कंपनी भी हर बजट में स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है, अगर आप कम बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो आप Samsung M01 core के बारे में विचार कर सकते हैं। फोन में 5.3 इंच एचडी प्लस टीएफटी डिस्प्ले दिया है। परफॉरमेंस के लिए इस स्मार्टफोन MediaTek MT6739 प्रोसेसर दिया है। यह फोन 1GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोटो और वीडियो के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा के साथ एलईडी फ्लैश दिया गया है. इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। यह फोन एंड्राइड गो प्लेटफॉर्म पर रन करता है। साथ ही इसे पावर देने के लिए 3,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन ड्यूल 4G SIM कार्ड सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन की खास बात यह है कि इसमें OneUI के साथ-साथ डार्क मोड को भी इंटिग्रेट किया गया है।
itel A23 Pro (कीमत: 3,899 रुपये)
हाल ही में बजट सेगमेंट में itel A23 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। यूजर इस किफायती 4G स्मार्टफोन को रिलायंस डिजिटल स्टोर्स, मायजियो स्टोर्स, Reliancedigital.in के अलावा, रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे। आपको बता दें आईटेल और जियो यूजर आईटेल A23 Pro को केवल 3,899 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। itel A23 Pro स्मार्टफोन में 5 इंच का स्क्रीन है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 480 x 854 पिक्सल है। यह एंड्रॉयड 10.0 (गो एडिशन) पर चलता है। फोन में SC9832E Quad Core प्रोसेसर , 1.4 GHz प्रोसेसर, 1 GB RAM और 8 GB ROM दिए गए हैं, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 2 MP रियर कैमरा और फ्रंट में VGA सेल्फी कैमरा है, जो सॉफ्ट फ्लैश के साथ आता है। A23 Pro में 2400 mAh की बैटरी दी गई है।