15,000 रुपये से कम में खरीदें ये 64MP वाले बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन, फोटोग्राफी होगी मजेदार

4363

स्मार्टफोन सिर्फ कॉल या मैसेज करने तक के लिए ही सीमित नहीं रह गया है बल्कि यह आपके लिए कई काम कर सकता है। खासतौर पर जो लोग फोटोग्राफी या वीडियो बनाना पसंद करते हैं उनके लिए कम बजट में काफी अच्छे स्मार्टफोन इस समय बाजार में मौजूद हैं, अब चूंकि हर कोई महंगे DSLR खरीद नहीं सकते तो ऐसे में स्मार्टफोन कंपनियों ने ज्यादा MP (मेगापिक्सल) वाले स्मार्टफोन को किफायती कीमतों में पेश किया है ताकि हर कोई अपना शौक पूरा कर सके। दोस्तों अगर आप भी फोटोग्राफी या वीडियो मेकिंग का शौक रखते हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसी शानदार स्मार्टफोन लेकर आये हैं जो आपके इस शौक को पूरा करने में मदद करेंगे, इस लिस्ट में हम आपको 15,000 रुपये से भी कम के 64MP वाले कैमरा स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में।  

Redmi Note 10S

कम कीमत में शानदार फीचर्स देने के मामले में Redmi (Xiaomi) कंपनी काफी पॉपुलर है। इस लिस्ट में हमने Redmi Note 10S स्मार्ट फोन को शामिल किया है। इस फोन का डिजाइन, इसके फ़ीचर्स और कैमरा सेटअप कमाल का है। फोटोग्राफी या वीडियो के लिए इस फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 64MP है। जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP सुपर मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 20MP का लेंस दिया गया है। Redmi Note 10 Pro में 6.6 इंच सुपर एमोलेड FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जोकि काफी रिच और कलरफुल है। परफॉरमेंस के  लिए इस फोन में पावर के लिए इस फोन में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए इसमें  ARM Mali-G76 MC4 जीपीयू दिया है। यह फोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12 पर आधारित है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है जोकि 33W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।Redmi Note 10S  के 4GB+64GB स्टोरेज की कीमत 14999 रुपये है।

Realme 8

बेस्ट बजट कैमरा स्मार्टफोन की लिस्ट में Realme 8 5G स्मार्टफोन को हमने शामिल किया है। इस फोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले लगा है, डिस्प्ले काफी अच्छा हैं परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Helio G95 Gaming प्रोसेसर दिया है। पावर के लिए इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी है जोकि 30W डार्ट चार्ज के साथ आती है। यह एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करेगा। फोटोग्राफी या वीडियो के लिए इस फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 64MP है। जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP सुपर मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 16 MP का लेंस दिया गया है। इस फोन का डिजाइन आपको पसंद आएगा। Realme 8 के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है।

Poco X3

बेस्ट बजट कैमरा स्मार्टफोन की लिस्ट में Poco X3 स्मार्टफोन को हमने शामिल किया है। इस फोन का डिजाइन यूथ को टारगेट करता है। Poco X3 स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले दी गई है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया है। फोटोग्राफी या वीडियो के लिए इस फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 64MP है। जबकि 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP सुपर मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 20 MP का लेंस दिया गया है।पावर के लिए Poco X3 में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33W MMT फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है। POCO X3 के 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत 14999 रुपये है।

Web Stories