खाना देर तक गर्म रखने के लिए आज ही ले आए ये ख़ास कैसरोल सेट, कीमत 1800 रुपये से भी कम

12763

फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में लोग घर और किचन के लिए नए-नए सामान की शॉपिंग करते हैं और चीज़ों को सेल के दौरान एक्सचेंज या फिर नया भी ख़रीदते हैं। अपनी इस रिपोर्ट हम आपको  किचन में इस्तेमाल होने वाले बेहद जरूरी सामान यानि कैसरोल सेट के बारें में जानकारी दे रहे हैं। ये   कैसरोल सेट आपको ढ़ेरों फीचर्स के साथ मिलेंगे जैसे कि BPA फ्री मटेरियल,माइक्रोवेव और ओवन फ्रेंडली। कैसरोल सेट आपको हर घर में मिल जाएंगे और इनका इस्तेमाल भी डेली ही होता है, जिससे लोग इन्हे जल्दी बदलते भी रहते हैं। अगर आपको भी इस फेस्टिव सीजन में होने किचन के लिए कैसरोल सेट लेने की सोच रहें हैं तो हमारी ये रिपोर्ट आपके बेहद काम आ सकती है। बात इनकी कीमत की करें तो ये आपको 450 रुपये की  शुरआती कीमत से मिल जाएंगे।  

Best Casserole Set Under 1800

1. Borosil Casserole Set

2. Milton Casserole Set

3. Urban Casserole Set

Borosil कैसरोल सेट  

आपकी किचन के लिए बोरोसिल ब्रांड का मॉडल (‎IYECSB03NL5913) एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। यह मॉडल आपको कांच से बना हुआ मिलेगा,जो 300 डिग्री सेंटीग्रेड तक का टेम्परेचर आसानी से झेल सकता है। आप इसको माइक्रोवेव, ओवन, फ़्रिज, फ़्रीज़र और डिशवॉशर में आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह 3 का सेट ऑप्शन में आपको मिल जाएगा,जिसमें 500 ml, 900 ml और 1.3 लीटर के साइज में मिल जाएंगे और इसके साथ आपको ढक्कन भी साथ मिलेंगे। इसके साथ ही 100% बोरोसिलिकेट ग्लास से बने होने के कारण, यह बाकि ग्लास की तुलना में ज़्यादा मज़बूत है और साथ ही आप इन बाउल को माइक्रोवेव और ओवन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको क्लीन और मेन्टेन करना बहुत आसान है और साथ ही आप इसको डिशवॉशर में भी धो सकते हैं। इसके अच्छे डिज़ाइन के चलते आप इसे डाइनिंग टेबल पर भी गेस्ट के सामने रख सकते हैं। यह मॉडल आपको ट्रांसपेरेंट कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,114 रुपये है और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी दे रही है।   

Milton कैसरोल सेट 

आप मिल्टन ब्रांड का मॉडल (Milton Clarion Jr Gift Set) भी देख सकते हैं,जो आपके लिए फ़ायदे का सौदा साबित हो सकता है। यह मॉडल आपको स्टेनलेस स्टील से बना हुआ मिलेगा,जो इसको बेहद मज़बूत और टिकाऊ बनाता है। यह प्रोडक्ट आपको 100% जंग रहित मिलता है,जिससे आप इसे डेली इस्तेमाल में भी ला सकते हैं।   

इस मॉडल में आपका खाना घंटों तक गर्म रह सकता है और साथ ही इनके बेहतरीन डिज़ाइन के चलते आप इन्हें डाइनिंग टेबल पर भी इस्तेमाल में ला सकते हैं। इसके साथ ही इसपर आपको कांच का ढक्कन और ब्रेकप्रूफ लिड भी लगी हुई मिलती है। यह 3 इन्सुलेटेड कैसरोल अलग-अलग साइज के बाउल आपको 570 ml,1,220 ml और 1,950 ml के साइज में मिल जाएंगे। इन्हे साफ़ करना और रख-रखाव में आपको किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह मॉडल आपको सिल्वर कलर में मिल जाएगा, जिसपर आपको अभी चल रही अमेज़न सेल में काफी अच्छे ऑफर्स भी मिल जाएंगे। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,724 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी देती है।      

Urban Chef Casserole Set

Urban Chef कैसरोल सेट 

अब आपको बताते हैं Urban Chef ब्रांड के मॉडल (ID 117) के बारें में,जो आपको स्टेनलेस स्टील से बना हुआ मिलेगा,जो इसको बेहद मज़बूत और टिकाऊ बनाता है।इसके साथ ही इसे बनाने में BPA फ्री और फ़ूड ग्रेड प्लास्टिक का इस्तेमाल भी हुआ है। 

यह मॉडल दिखने में काफी ट्रेंडी है जिसको आप सर्विंग बाउल की तरह भी आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही यह लीक प्रूफ,एयर टाइट,ओडोरलेस,जंग रहित और लाइट वेट भी है। यह 3 का सेट आपको अलग-अलग साइज में मिल जाएगा जिसमें 500ml, 750ml, और 1250ml की क्षमता होगी। इसके साथ ही आप इसे माइक्रोवेव में भी यूज़ कर सकते हैं और इसको मेन्टेन और क्लीन करने में भी आपको कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि आप इसे डिशवॉशर में भी साफ़ कर सकते हैं। यह मॉडल आपको रेड.ग्रीन,ब्लू,पर्पल,डार्क ब्राउन,और डार्क ग्रीन कलर में भी मिल जाएंगे और ऑनलाइन इसकी कीमत 456 रुपये है। 

Web Stories