एसी जितनी है इन Ceiling Fan की कीमत, जानें क्या खास है इन पंखे में…

3108

क्या आप ऐसे सीलिंग फैन (Ceiling Fan) की तलाश में हैं, जो घर की खूबसूरती में चार-चांद लगा दे, तो मार्केट में लक्जरियस फैन के ढेरों ऑप्शंस मौजूद हैं। मगर आपको बता दें कि खूबसूरत डिजाइन और स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस इन पंखे की कीमत किसी एयर कंडिशनर से कम नहीं है। इनमें आपको मल्टीपल ब्लेड्स, रिमोट कंट्रोल (Remote control), डुअल लाइट फिटिंग्स (Dual light fittings) के साथ दूसरे कई अन्य उपयोगी फीचर्स भी मिलते हैं। आइए जान लेते हैं बाजार में मौजूद कुछ ऐसे ही सीलिंग फैन के बारे में, जो घर के इंटीरियर के लिहाज से परफेक्ट हो सकता है…

Fanzart Monarch – Classical 5 Blade Ceiling Fan
फैनजार्ट (Fanzart Monarch) का यह सीलिंग फैन खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी महंगा भी है। इतना की आप इस कीमत में एक स्प्लिट एसी भी खरीद सकते हैं। हालांकि आपको बता दें कि यह एक हाई एंड लक्जरी फैन ब्रांड है। अगर घर के लिए खूबसूरत डिजाइन वाला सीलिंग फैन चाहते हैं, जो इंटीरियर डेकोरेशन में चार चांद लगा दे तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है।

यह VINTAGE WOODEN CEILING FAN है, जिसके ब्लेड को हाथों से डिजाइन किया गया है। इसका क्लासिक मॉडल Pull Chain के साथ आता है यानी चेन खींचो और फैन चालू। फैनजार्ट के इस फैन की खास बात यह है कि आप तय कर सकते हैं कि फैन क्लॉक वाइज डायरेक्शन में चले या फिर एंटी क्लॉक वाइज यानी यह दोनों तरफ घूम सकता है। जब फैन anti-clockwise चलता है, तो इसमें आपको ज्यादा ठंड हवा मिलती है। इसमें आपको handcrafted wooden blades मिलते हैं, जो इसे और खूबसूरत बनता है।

यह 5 हैंड क्राफ्टेड ब्लेड्स के साथ आता है। इसका नॉइज लेवल 38db है। पारंपरिक फैन के मुकाबले न सिर्फ कम आवाज करता है, बल्कि बिजली की खपत भी कम करता है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी देती है। ऑनलाइन इसकी कीमत 27,490 रुपये है। अगर आप लक्जरियस फैन खरीदना चाहते हैं, यह एक ऑप्शन हो सकता है।

Havells Lumos 1320mm Ceiling Fan
अगर प्रीमियम रेंज में सीलिंग फैन की तलाश कर रहे हैं, तो Havells Lumos 1320mm Ceiling Fan एक ऑप्शन हो सकता है। 5 ब्लेड के साथ आने वाले इस फैन की ऑनलाइन कीमत 27,699 रुपये है। यह डुअल लाइट फिटिंग (Dual light fittings) के साथ आता है, जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों तरह की लाइटिंग की सुविधा देता है। इस फैन को आप रिमोट कंट्रोल (Remote control) के जरिए ऑपरेट करत सकते हैं।

यह सीलिंग फैन न सिर्फ इंटीरियर को खूबसूरत बनाएगा, बल्कि इसमें ठंडी हवा के साथ लाइटिंग की सुविधा भी है। इसमें पावरफुल मेटलिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो इसके परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। वोल्टेज कम और ज्यादा होने की स्थिति में भी इसके परफॉर्मेंस पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी देती है।

Weestinghouse Celestia II 3 Blade Hugger Ceiling Fan
Weestinghouse Celestia II सीलिंग फैन की खास बात यह है कि इसे आप आसानी से इंस्टॉल कर पाएंगे। इस मॉडल को Hugger मॉडल के रूप में जाना जाता है, जिसका अर्थ है कि यह बिना किसी ड्रॉप रॉड (drop rod) के सीधे ceiling से फिक्स किया जा सकता है। यदि घर में False Ceiling है, तो इसे wooden box के जरिए False Ceiling और true ceiling के साथ इंस्टॉल करना होगा।

इसमें स्पीड कंट्रोल के साथ-साथ लाइट कंट्रोल के लिए भी रिमोट कंट्रोल (remote control) की सुविधा दी गई है। यह 3 Blade के साथ आता है। फैन बिना आवाज किए चलता है और पूरी कमरे में अच्छी हवा मिलती है। यूनिक डिजाइन के साथ आने वाले इस सीलिंग फैन की ऑनलाइन कीमत 25,550 रुपये है।

Web Stories