
आजकल मार्किट में कई तर्क की वैरायटी के सीलिंग फैन मिलने लग गए है, जिनमें आपको कई बेहतरीन और एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं। लोगो को भी अब घर में वॉइस असिस्टेंट या रिमोट कंट्रोलर से सारे काम करने की आदत पड़ती जा रही है, जिससे वो अब ऐसे होम एप्लायंस ख़रीदते हैं जिनमें सिर्फ बटन दबाने से सारे काम हो जाए। लेकिन कुछ लोग ऐसी भी होते हैं , जिन्हे घर को खूबसूरत बनाना , नए एडवांस्ड गैजेट या होम एप्लायंस खरीदना पसंद होता है। आप चाहे किसी भी केटेगरी के हो,लेकिन एडवांस्ड फीचर वाली कोई भी चीज़ हमें बेहद पसंद आती है। इसलिए गर्मी के इस मौसम में हम आपको लिए कुछ ख़ास सीलिंग फैन के ऑप्शन बताने जा रहें हैं, जो सिर्फ एक बटन दबाने से चल जायेंगे और इसके साथ-साथ आपको इसमें फीचर्स भी कमाल के मिलते हैं इसके अलावा आप आराम से कही भी बैठे इन्हें ऑन या ऑफ भी कर सकते हैं। मज़ेदार बात ये है कि आप इन्हे आसान किस्तों में अपने घर ला कर, अपने घर की शोभा और भी बढ़ा सकते हैं।
Best Ceiling Fan with LED and Remote Controller
- Polycab Ceiling Fan with LED and Remote Controller
- Orient Electric Ceiling Fan with LED and Remote Controller
- Halonix Ceiling Fan with LED and Remote Controller

Polycab सीलिंग फैन विथ LED एंड रिमोट कंट्रोलर
आपको भी अगर LED वाले सीलिंग फैन का शौक है तो आप पॉलीकैब कंपनी का Superia Lite मॉडल देख सकते हैं। यह प्रीमियम क्वालिटी वाला लक्ज़री फैन है जो आपके बैडरूम, लिविंग रूम ,ऑफिस और अन्य जगहों पर लग कर उसको और भी खूबसूरत बना देगा। इस मॉडल के साथ आपको रिमोट कंट्रोल भी मिलता है जिससे आप कमरे के किसी भी कोने से पंखे की सेटिंग और LED के कलर आराम से बदल सकते हैं। यह फैन 340 आरपीएम की हाई स्पीड पर चलते हुए, 210 सीएमएम की एयर डिलीवरी देता है और इसके साथ ही यह आपके बिजली की खपत को भी कम रखता है। यह सीलिंग फैन 99.99% शुद्ध तांबे से बना है जो इसको जंग फ्री बनाते हैं।
बात इसके डिज़ाइन की करें तो यह दिखने में बेहद खूबसूरत है और यह आपके किसी भी कमरे की शोभा बढ़ाएगा। इसकी ख़ास बात यह है कियह हाई स्पीड सीलिंग फैन ज़्यादा देर तक चलने का बाद भी इसकी मोटर गर्म नहीं होती जिससे मोटर की लाइफ और भी बढ़ जाती है। इसमें अलगे बड़े और चौड़े फैन ब्लेड कमरे के हर कोने को ठंडा करने के लिए सक्षम हैं। इसके स्वीप साइज़ 1200 मिमी है जो 150 sqft तक के रूम साइज के लिए परफेक्ट है साथ -साथ आपको इसमें 5 स्पीड कंट्रोल मिलते है और LED लाइट के कलर आप वाइट, येलो,पिंक, रेड, ब्लू, और ग्रीन में बदल सकते हैं। इसको आप सिर्फ 310 रुपये की आसान EMI ऑप्शन पर भी घर ला सकते हैं।
इस सीलिंग फैन को आप एंटीक कॉपर कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 6,590 रुपये है और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी ऑफर कर रही है।
Orient Electric सीलिंग फैन विथ LED एंड रिमोट कंट्रोलर
आप ओरिएंट कंपनी का मॉडल (Spectra-1200) भी देख सकते हैं। इसमें आपको 3 ब्लेड्स और एलेक्ट्रोप्लेटेड फिनिश मिलेगी और साथ ही इसमें आपको फुल कॉपर मोटर लगी हुई मिलेगी जो इसको टिकाऊ और मज़बूत बनाती है। साथ ही इसमें 1200 मिमी स्वीप है जो आपके मध्यम साइज कमरे के लिए बेस्ट फिट साबित हो सकता है और यह 320 आरपीएम की ताकत से चल कर आपके कमरे के कोने-कोने तक हवा पहुँचता है।
इस सीलिंग फैन में आपको 5 मल्टी कलर LED डिस्प्ले लाइट्स भी मिलती हैं जो आप अपने मूड के हिसाब से पसंद करके इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही इसमें आप इन LED लाइट्स की रौशनी को भी अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं। आसान ऑपरेशन के लिए आपको इसके साथ रिमोट कंट्रोलर भी मिलता है जिसमें आपको स्पीड और टाइमर सेटिंग के ऑप्शन भी मिलते हैं, जिसको आप आराम से बैठ कर एक्सेस कर सकते हैं। आप इस सीलिंग फैन को सिर्फ 358 रुपये की कम EMI पर भी ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं। यह मॉडल आपको सिल्वर कलर में मिलेगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 7,612 रुपये है और कंपनी इस पर आपको 2 साल की वारंटी भी दे रही है।

Halonix सीलिंग फैन विथ LED एंड रिमोट कंट्रोलर
इस लिस्ट में तीसरा नाम हलोनिक्स कंपनी का आता है, आप भी इस कंपनी का मॉडल (HEXA ANTIQUE) देख सकते हैं। यह सीलिंग फैन दिखने में बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत है। इसमें आपको 1200 मिमी स्वीप मिलता है साथ ही यह 350 आरपीएम की स्पीड से चलता है। इसमें आपको कॉपर की मोटर लगी हुई मिलती है जो इसको टिकाऊ और मज़बूत बनाती है।
इस सीलिंग फैन में आपको 6 ब्लेड्स मिलतें हैं, जिन पर आपको एलेक्ट्रोप्लेटेड फिनिश मिलेगी।साथ – साथ आपको इस सीलिंग फैन में 6-इन-1 LED लाइट भी लगी हुई मिलती है, जिसको आप अपनी इच्छा अनुसार चेंज कर सकते हैं। इसके अलावा आपको सारे फीचर्स इसके सिंगल रिमोट कंटोलर में मिलेंगे जिसको आप कही भी बैठे इस्तामेल कर सकते हैं। इसके 6 ब्लेड्स, आपके कमरे के कोने -कोने तक बराबर हवा देते हैं जिससे आपके पूरे कमरें में एयर फ्लो बना रखता है। यह बेहतरीन डिज़ाइन और बिल्ट क्वालिटी वाला सेलिंग फैन आप सिर्फ 312 रुपये की आसान EMI पर अपने घर ला सकते हैं। यह मॉडल आपको ब्राउन कलर में मिलेगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 6,626 रुपये है और कंपनी इस पर 2 साल की वारंटी भी दे रही है।