आपके किचन के लिए ये हैं बेस्ट मिट्टी की कढ़ाई, अब खाने में आएगा ज्यादा स्वाद

9421

टेक्नोलॉजी ने हमारी लाइफ के साथ-साथ,हमारे रहने के तरीके में भी कई बदलाव कर दिए है को बदल कर रख दिया है और ऐसे ही कुछ बदलाव हमने अपने किचन में भी देखे होंगे जहाँ अब सारी जगह टेक्नोलॉजी ने ले ली है। पहले लोग घरों में मिट्टी के बर्तन में खाना खाते थे और चूल्हे पर खाना पकता था,लेकिन अब वही जगह  गैस,माइक्रोवेव,नॉन-स्टिक तवा और तरह-तरह की क्वालिटी वाले बर्तनों ने ले ली है। मिट्टी के बर्तन का पहले के ज़माने में बड़ा महत्व हुआ करता था क्यों कि उसके कई हेल्थी फ़ायदे हुआ करते थे,इसलिए हम इस रिपोर्ट में आपको कुछ ख़ास क्ले/मिट्टी की कढ़ाई के ऑप्शन बताने जा रहें हैं जिनमें खाना पकाने के कई फ़ायदे है और ये आपके बजट में भी फिट हो जाएंगे। 

Best Clay Cooking Pot Under 1000

1. Vaghbhatt Clay Cooking Pot

2. Swareshi Blessings Clay Cooking Pot

3. Craftsman India Clay Cooking Pot

Vaghbhatt क्ले कुकिंग पॉट (कीमत 849 रुपये)

अगर आप क्ले कढ़ाई लेने की सोच रहें हैं तो आप Vaghbhatt ब्रांड की हाई-क्वालिटी कढ़ाई देख सकते है ,जो आपको पसंद आएगी। यह आपको 2 लीटर के साइज में मिलेगी जिसमें खाना बनाने के ढ़ेर सारे फायदे हैं। इसमें खाना बनाने से खाने के पौष्टिक तत्व भी बने रहते है और खाना और टेस्टी भी बनता है। मट्टी के बर्तन में खाना पकाने से हमारी बॉडी में कैल्शियम, फास्फोरस, लोहा, मैग्नीशियम, सल्फर की पर्याप्त मात्रा बनी रहती है। 

आप इस क्ले कढ़ाई आपको ढक्कन के साथ मिलेगी जिसको आप आराम से गैस पर इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें आप दाल,राइस,पुलाव और भी बहुत कुछ बना सकते हैं। यह आपको 25.5 x 25 x 10.3 सेंटीमीटर के साइज में मिल जाएगी जो छोटी और मध्यम फैमिली के लिए एकदम परफेक्ट साइज है। इस कढ़ाई को आप ओवन में इस्तेमाल नहीं कर सकते। यह आपको ब्राउन क्लोर में मिल जाएगी और इसकी ऑनलाइन कीमत 849 रुपये है।  

Swareshi Blessings क्ले कुकिंग पॉट (कीमत 999 रुपये)

अब हम आपको बताते हैं Swareshi Blessings के क्ले कुकिंग पॉट/कढ़ाई के बारें में,जिसका मॉडल (SB-132) आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। यह क्ले कढ़ाई आपको विशेष रेंज अनग्लाज़्ड मिट्टी से बनी हुई और ढक्कन के साथ मिलेगी जो इसको इस्तेमाल के लिए पूरी तरह सेफ बनाती है। यह कढ़ाई आपको 3 लीटर के साइज में मिलेगी जो आपके मध्यम साइज फैमिली के लिए बेस्ट’ऑप्शन हो सकती है। 

यह कढ़ाई आपको मिरर फ़िनिश और नेचुरल व्हाइट फायरिंग शेड- Earthened पॉट पत्थर से पूरी तरह से घिरा हुआ है जो प्रोडक्ट को मिरर फ़िनिश देता है। इसके अलावा आप इसे बिना किसी चिंता के गैस पर इस्तेमाल कर सकते हैं।  यह 100% ऑर्गनिक और नेचुरल है जो इसको बिलकुल सेफ बनाता है खाना पकाने के लिए और इसके साथ मिट्टी के बर्तन में कई जरूरी तत्व जैसे कि  कैल्शियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम और सल्फर भी होतें हैं जो आपकी बॉडी के लिए बेहद जरूरी होते हैं। मिट्टी के बर्तन में खाना खाने से आपकी पेट से जुडी बीमारियां काफी हद तक कम हो जाती हैं और इसमें सभी तरह के विटामिन, यहां तक ​​कि विटामिन बी 12 भी शामिल है। यह मॉडल आपको रेड गेरुआ कलर में मिल जाएगी और इसकी ऑनलाइन कीमत 999 रुपये है। 

Craftsman India Clay Cooking Pot

Craftsman India क्ले कुकिंग पॉट (कीमत 649 रुपये)

आप Craftsman India की क्ले कढ़ाई भी देख सकती हैं क्यों कि यह ब्रांड अपने क्वालिटी प्रोडक्ट्स के लिए जाना-जाता है। यह कढ़ाई आपको 1 लीटर के साइज में मिलेगी जो छोटी फैमिली के लिए बेस्ट फिट है,इसके साथ ही आप इसमें बिरयानी, दाल, खिचड़ी, पोंगल, करी, पालव और मीट/सब्जियों को बनाने के लिए भी इस्तेमाल में ला सकते हैं। 

क्ले के बर्तन में खाना खाने के कई फ़ायदे हैं जैसे कि आपको सभी फास्फोरस, मैग्नीशियम और कई अन्य मिनरल्स मिलते हैं।यह हाथ से बनते हैं इसलिए इनकी शेप आपको थोड़ी अलग भी मिल सकती है। यह पूरी तरह से आर्गेनिक है जिसमें आपका खाने के जरूरी तत्व भी बरक़रार रहते हैं और आपको हैल्थी खाना बनकर मिलता है। आप इस कढ़ाई को ओवन में भी आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके साथ ही इसे क्लीन करना भी बेहद आसान है आप चाहें तो इसे हाथ से या फिर डिश वॉशर में भी क्लीन कर सकते हैं। यह आपको रेड कलर में मिल जाएगी और इसकी ऑनलाइन कीमत 649 रुपये है। 

Web Stories