3000 रुपये से कम में खरीदें ये खास कॉफ़ी मेकर, अब घर पर बनाइए अपनी मनपसंद कॉफ़ी

4438

जब भी कॉफ़ी पीने का मन करता है तो लोग अक्सर कॉफ़ी शॉप चले जाते है, जहां वो अपनी फेवरेट कॉफ़ी को एन्जॉय करते है। लेकिन लॉकडाउन के चलते आजकल कॉफ़ी शॉप भी बंद हैं। लेकिन अब आपको अपनी फेवरेट कॉफ़ी पीने के लिए लॉकडाउन के खत्म होने का वेट नहीं करना पड़ेगा। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे किफायती कॉफ़ी मेकर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे ही अपनी फेवरेट कॉफ़ी बना सकते हैं ।

Usha कॉफ़ी मेकर

कम बजट में Usha का कॉफ़ी मेकर (मॉडल 3230) आपकी पसंद बन सकता है। यह कॉफ़ी मेकर 1.25-लीटर में आपको मिलेगा, इसकी बॉडी स्टेनलेस स्टील की है। यह मशीन 1100 वॉट की पावर के साथ आती है।  इसमें आपको अरोमा फ़ंक्शन के साथ ग्लास की kettle मिलती है और मन चाही कॉफ़ी बनाने के लिए अलग-अलग ऑप्शन भी इसमें मिल जाएंगे। इसमें आपको Filter basket के साथ  permanent filter भी मिलता है जो एक उम्दा कॉफ़ी बनाने में मददगार साबित होता है। Usha की ये कॉफ़ी मेकर दिखने में काफी कॉम्पैक्ट और एलिगेंट है और आप इसे अपने घर ,शॉप पर आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।  इसमें आपको Water level indicator मिलता है जिससे आपकी kettle में कितना पानी है ये अच्छी तरह से देख सकते है। इसमें कॉफ़ी बनाना बेहद आसान है। इसकी कीमत 2,795 रुपये है और कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी भी देती है।

BLACK+DECKER कॉफ़ी मेकर

BLACK+DECKER एक अच्छा ब्रांड है, आप कंपनी के BXCM1201IN मॉडल को चुन सकते हैं जोकि काफी अच्छी क्वालिटी से लैस है। यह कॉफ़ी मेकर 900W के साथ आता है।  एक बार में यह 12 कप कॉफ़ी बना सकता है।  इसमें आपको डिजिटल डिस्प्ले के साथ 4  इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर मिलते है जिनसे आप अपनी पसंद की कॉफ़ी बना सकते है।  इस कॉफ़ी मेकर में 1.5 Litre हाई- टेम्परेचर carafe  मिलती है जो की वॉटर लेवल इंडिकेटर के साथ है।  इसका कीप वार्म फंक्शन आपकी कॉफी को लंबे समय तक गरम रख सकता है।  इसमें आपको बेहतर क्वालिटी का परमानेंट Nylon फ़िल्टर मिलता है जो इस कॉफी मेकर की लाइफ को और बढ़ा देता है। ये कॉफ़ी मेकर काफी स्टाइलिश, कॉम्पैक्ट है और इसके  एंटी- स्लिप फ़ीट इसकी पकड़ को बनाए रखते है जिससे इसके गिरने और टूटने की उम्मीद कम होती है। अगर आप इसे ऑफ करना भूल भी जाये तो ये कॉफ़ी मेकर नहीं भूलता इसलिए कंपनी ने इसमें आटोमेटिक शट-ऑफ का ऑप्शन भी दिया है। BLACK+DECKER कॉफ़ी मेकर की कीमत 2,699 रुपये है और कंपनी इस पर 2 साल की वारंटी भी देती है।

Singer कॉफ़ी मेकर

सिंगर होम एप्लायंसेज में काफी भरोसेमंद और पुराना ब्रांड है।  Singer Xpress Brew कॉफ़ी मेकर मॉडल काफी पॉपुलर है और यह 800W के साथ आता है। एक बार में इससे 4 कप एक्सप्रेसो कॉफ़ी बनाई जा सकती हैं।  इसमें लगे स्टेनलेस स्टील फ़िल्टर और मेटल फनल इसको टिकाऊ और लॉन्ग लाइफ बनाता है।  इसमें लगे स्वचालित प्रेशर रिलीज़ प्रोटेक्शन और  फ्रोथिंग फंक्शन आपको एक उम्दा एक्सप्रेसो कॉफ़ी बना कर देते है। यह कॉफ़ी मेकर ब्लैक एंड सिल्वर कलर में मिलता। इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश है । Singer के इस कॉफ़ी मेकर की कीमत 2,745 रुपये है और इस पर 2 साल की वारंटी भी मिलती है।    

Web Stories