
जब बात आती है घर को या ख़ास तौर पर लिविंग रूम को डिज़ाइन करने की तो ढ़ेर सारी चीज़े आपके दिमाग में आती होंगी,जैसे कि काउच,सोफे,सेंटर टेबल या फिर कॉफ़ी टेबल। इस टेबल को आप चाहें तो सेंटर टेबल,गार्डन टेबल या फिर बेडसाइड टेबल के तौर पर भी इस्तेमाल में ला सकते हैं। हम अपनी रिपोर्ट में आपको कॉफ़ी टेबल के ही कुछ ख़ास और बेहतरीन ऑप्शन बताने जा रहें हैं,जो आपको पसंद आयेंगे क्योंकि ये दिखने में स्टाइलिश और एलिगेंट हैं जो आपके घर को और भी ख़ूबसूरत बनाने में मदद करेंगे। ये आपके बजट में फिट बैठेंगे और साथ ही इन्हे मेन्टेन और क्लीन करना भी बेहद आसान है। आइये जाने हैं इन कॉफ़ी टेबल्स के बारे में
Best Coffee Table Starts 1500
1. Brwon Art Shoppee Coffee Table
2. Priti Coffee Table
3. DecorNation Coffee Table
Brwon Art Shoppee कॉफ़ी टेबल
आपको अगर एक सुन्दर और टिकाऊ कॉफ़ी टेबल लेना चाहते हैं तो Brwon Art Shoppee ब्रांड का मॉडल (2020) आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। यह आपको इंजीनियर्ड वुड से बनी हुई मिलेगी जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाते हैं और साथ ही आप इसे आसानी से फ़ोल्ड भी कर सकते हैं। इस टेबल को आप सिर्फ कॉफ़ी के लिए ही नहीं बाकिबच्चों के स्टडी टेबल, यूटिलिटी टेबल, ब्रेकफास्ट टेबल की तरह भी इस्तेमाल में ला सकते हैं।
बात करें इसके लुक कि तो यह आपके घर को लग्जरी लुक देगी और साथ ही इसके कॉम्पैक्ट साइज की वजह से आप इसे कहीं भी आसानी से रख सकते हैं। यह आपको राउंड शेप में मिलेगी जो दिखने में मॉडर्न और एलिगेंट हैं। इस टेबल को असेंबल करना बेहद आसान है और इसका साइज आपको 18 इंच x 18 इंच x 20 इंच और टॉप साइज़ 18×168 इंच का मिल जाएगा। इसके डेस्कटॉप में आपको स्मूद कर्व्ड कॉर्नर मिलेंगे जिससे बच्चों को भी चोट लगने का कोई डर नहीं हैं। आप इस मॉडल को ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 1,595 रुपये है।
Priti कॉफ़ी टेबल
आप Priti ब्रांड का मॉडल ( PR-7800) भी देख सकते हैं,जो आपको पसंद आएगा। यह कॉफी टेबल इंजीनियर्ड वुड, MDF मटीरियल से बनी हुई मिलेगी और इसके पैर आपको मेटल के बने हुए मिल जाएंगे जो इसको मज़बूत बनाती है और इसका डिज़ाइन भी आपको पसंद आएगा। यह कॉफ़ी टेबल आपके बैडरूम और लिविंग रूम के लुक को एनहान्स करेगी और यह आपको गोल शेप में मिल जाएगी।
इस कॉफ़ी टेबल की कॉफी टेबल का साइज 64x64x47 सेंटीमीटर है और आप चाहें तो इससे साइड टेबल की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको एक कम्फ़र्टेबल पोजीशन देती है जिस पर आप कॉफ़ी और चाय आराम से पी सकते हैं। इसको अस्सेम्ब्ल करने में आपको किसी तरह की दिक्कत का कोई सामना नहीं करना पड़ेगा। यह आपको गोल्डन और वाइट कलर में मिल जाएगी और इसकी ऑनलाइन कीमत 2,799 रुपये है।

DecorNation कॉफ़ी टेबल
इस लिस्ट में आपको अब बताते हैं DecorNation ब्रांड के मॉडल (FUR-CF-TBL-CHRY-WHT) के बारें में जो आपको इंजीनियर्ड वुड से बना हुआ मिलेगा,जो इसको मज़बूत बनता है। इसका स्टाइल आपको मॉडर्न मिल जाएगा और यह साइज में भी काफी छोटी हैं जो आपके घर के किसी भी कोने में आसानी से आ जाएगी।
इस टेबल का साइज 30″x17.75 है और यह दिखने में भी काफी एलिगेंट और आप इसको अपने लिविंग रूम,गार्डन,कॉकटेल टेबल, रिसेप्शन टेबल और बैडरूम में भी रख सकते हैं। इसका डिज़ाइन आपके घर के लुक को और भी बढ़ा देगा,और आपके घर को एक मॉडर्न टच भी देगा। इसको फिट करना और क्लीन करना बेहद आसान है। आप इस मॉडल वाइट कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 3,999 रुपये है।