ये हैं बेस्ट डेजर्ट एयर कूलर, मई-जून की भयंकर गर्मी में भी कमरे को रखेंगे एकदम चिल्ड

3327

गर्मियां आ गई हैं और धीरे-धीरे तापमान बढ़ने वाला है। ऐसे में आप भी घर या ऑफिस के लिए एक अच्छे कूलर की तलाश कर रहे होंगे। एक अच्छा कूलर आपके घर को ना केवल ठंडा रखता है बल्कि आपकी जेब पर भी अधिक भारी नहीं पड़ता है। बाजार में कई तरह के कूलर उपलब्ध हैं। सबकी अपनी-अपनी खासियत और कमियां हैं। आप अपने हिसाब से जरूरत तय कीजिए और फिर एक अच्छा मनपसंद कूलर चुन लीजिए। अपनी इस खास रिपोर्ट में हम आपको इस बार के बेस्ट डेजर्ट कूलर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं। आपको बताते हैं फिलहाल मार्केट में मौजूद बेस्ट डेजर्ट एयर कूलर…

हैवल्स 55 लीटर डेजर्ट एयर कूलर (HAVELLS 55 L Desert Air Cooler)
इसकी मोटर भी 1350 आरपीएम पावर देती है। इसमें हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स मिलते हैं। इसकी खासियत ये है कि इसकी आगे वाली जाली को आप एकदम बंद कर सकते हैं। इससे ये होता है कि बिना उपयोग की स्थिति में इसमें धूल-मिट्टी या कचरा नहीं जाता है। इसमें ये भी अच्छी बात है कि यह कूलर ऑटो फिल फीचर के साथ आता है। यानी कि अगर आप इसका कनेक्शन सीधे नल से कर देते हैं तो खाली होते ही ये अपने आप भर जाता है। इसकी आवाज बाकियों से बहुत कम होती है। इसकी कीमत 11,000 से 12000 तक रहती है। इस कूलर को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें और फ्लिपकार्ट से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

बजाज 43 लीटर डेजर्ट एयर कूलर (BAJAJ 43 L Desert Air Cooler)
ये कूलर एक शानदार विकल्प है। इसके पंखे की पावर 1300 रोटेशन पर मिनट (आरपीएम) है। इस कूलर में वुड वूल पैड मिलते हैं। इसके अलावा कूलर में आइस चैंबर दिया गया है। इससे होता ये है कि आप उसमें बर्फ डालकर तुरंत ठंडी हवा पा सकते हैं। इसकी हवा फेंकने की क्षमता काफी अच्छी है। इसकी कीमत 8,500 रुपये से 9500 रुपये तक होती है। इसकी एक कमी ये है कि ये आवाज हल्की सी ज्यादा करता है और इस कारण आपको थोड़ा डिस्टर्बेंस हो सकता है। बाकी यह बहुत जल्दी कमरा ठंडा करता है और तेजी से हवा फेंकता है। इस कूलर को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें और फ्लिपकार्ट से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

ओरिएंट इलेक्ट्रिक डेजर्ट एयर कूलर 50 लीटर (Orient Electric 50 L Desert Air Cooler)
ये कूलर आपके बेडरूम, स्टडी रूम के लिए एक अच्छा कूलर है। इसके हवा फेंकने की स्पीड काफी अच्छी है। इसमें हनीकॉम्ब पैड मिलते हैं। साथ ही इसकी सामने वाली जाली को भी आप बंद कर सकते हैं ताकि काम ना आने की स्थिति में इसमें कचरा ना घुसे। इसमें भी आपको इन्वर्टर कंपैटिबिलिटी, एंटी बैक्टीरियल टैंक, ऑटो फिल, आइस चैंबर जैसे कई विकल्प मिलते हैं। इसकी कीमत 10,000 रुपये से 11000 रुपये तक रहती है। इस कूलर को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें और फ्लिपकार्ट से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

best desert coolers
ये हैं टॉप डेजर्ट एयर कूलर

महाराजा वाइटलाइन रैम्बो 65 लीटर (MAHARAJA WHITELINE 65 L Desert Air Cooler)
इसकी मोटर 1350 आरपीएम की पावर जनरेट करती है। इसमें भी वुड वूल पैड्स, ड्राई रन प्रोटेक्टेड समर्सिबल पंप मिलता है। साथ ही ये इन्वर्टर भी काम कर सकता है। इसकी बॉडी भी शॉक प्रूफ है। इसकी कीमत 7500 रुपये से 8500 रुपये तक होती है। इसकी एक खासियत ये है कि कम आवाज करता है। ये एक वैल्यू फॉर मनी कूलर है। इस कूलर को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें और फ्लिपकार्ट से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

हिंदवेयर 85 लीटर (Hindware 85 L Desert Air Cooler)
इसकी मोटर भी 1350 आरपीएम पावर देती है। इसमें भी हनीकॉम्ब कूलिंग पैड, ऑटो फिलिंग फंक्शन, इन्वर्टर कॉम्पेटिबिलिटी, आइस चेंबर जैसे कई विकल्प मिलते हैं। जिसमे भी आप बर्फ डालकर तुरंत एकदम ठंडी हवा ले सकते हैं। इसकी कीमत 9000 रुपये से 9500 रुपये तक होती है। गर्मियों के लिए ये एक शानदार कूलर है। इस कूलर को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें और फ्लिपकार्ट से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

क्रॉम्पटन ऑप्टिमस 65 लीटर (CROMPTON 65 L Desert Air Cooler)
ये कूलर 1300 आरपीएम पावर वाली मोटर के साथ आता है। इसमें भी हनीकॉम्ब कूलिंग पैड, आइस चेंबर, ऑटो ड्रेन एंड ऑटो फिल जैसे फीचर्स के साथ आता है। इस कूलर की सामने वाली जाली (जहां से हवा फेंकता है) को आप पूरी तरह से बंद भी कर सकते हैं। ताकि कभी कम न आने की दशा में इसमें कचरा या धूल-मिट्टी न घुसे। इसकी कीमत 11,000 से 12,000 रुपये होती है। ये बहुत जल्दी कमरा ठंडा कर देता है। साथ ही इसका एयर फ्लो भी जबरदस्त है। इस कूलर को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें और फ्लिपकार्ट से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

Web Stories