
अक्सर हम मार्केट से सब्जी, फ्रूट्स या अन्य जरूरी सामान लेकर आते हैं और यह कई बार देखने को मिलता है कि सामान का वज़न कुछ कम होता है, इतना ही नहीं जिन घरों में गैस सिलिंडर आता वो भी कई बार कुछ कम मिलता है. ऐसे में इनसे बचने के लिए आप अपने घर में एक डिजिटल लगेज वेंइंग स्केल रख सकते हैं, यह एक ख़ास डिवाइस है जोकि साइज़ में तो छोटा है पर 50 किलोग्राम तक का वज़न ले सकता है, यानी यह छोटा सा डिवाइस किसी तराजू से कम नहीं है। मार्किट में आपको ढ़ेर सारे ऑप्शंस मिल जाएंगे लेकिन हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में कुछ बेस्ट आप्शन बता रहें हैं,जो आपको पसंद आयेंगे और आपकी जेब पर भी फिट बैठेंगे।
Best Digital Luggage Weighing Scale Starts 349
1. CareDex Digital Luggage Weighing Scale
2. Destinio Digital Luggage Weighing Scale
3. Atom Digital Luggage Weighing Scale
CareDex डिजिटल लगेज वेंइंग स्केल
सबसे पहले बात करते हैं caredex ब्रांड के मॉडल (A08) की,जो एक पोर्टेबल लगेज हुक डिजिटल वेइंग मशीन है। यह आपको ABS और स्टेनलेस स्टील से बना हुआ मिलेगा,जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाते हैं। इसका साइज 15 x 3.6 x 5 सेंटीमीटर है जो इसको कॉम्पैक्ट बनाता है,जिससे आप इसे कहीं भी आराम से स्टोर कर सकते हैं।
यह मशीन 50 किलो की वजन क्षमता के साथ आती है और इसके साथ ही आपको इसमें एलसीडी डिस्प्ले लगा हुआ मिलता है जिसे रीड करना बेहद आसान है। यह बैटरी से चलती है,जिससे आपको बार-बार बदलने की जरूरत नहीं पड़ती। यह आपको एक स्पलैश प्रूफ डिज़ाइन के साथ मिलता है,जिसको आप रफली इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से आप सब्ज़ी,गैस सिलिंडर और कोई भी सामान का वेट आसानी से ले सकते हैं। आप इस प्रोडक्ट को ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 349 रुपये है।
Destinio डिजिटल लगेज वेंइंग स्केल
आप Destinio कंपनी का डिजिटल लगेज वेंइंग स्केल भी देख सकते हैं जो आपको काफी स्टाइलिश है और यह काफी कॉम्पैक्ट और स्लीक डिज़ाइन में मिलेगा। इस प्रोडक्ट की टॉप प्लेट आपको स्टेनलेस स्टील और बॉटम प्लेट हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बनी हुई मिलेगी जो इसको टिकाऊ और मज़बूत बनाती है। यह स्केल आपको LCD डिस्प्ले के साथ मिलेगा,जिसमें वेट रीड करना बेहद आसान है और यह मैक्सिमम 50 किलो तक का वेट उठाने में सक्षम है।
यह पोर्टेबल मशीन प्रीमियम क्वालिटी की बनी है,जिसको आप कहीं भी आसानी से साथ ले जा सकते हैं। इसमें आपको ऑटो शट-ऑफ, ऑटो-लॉक डिस्प्ले,बैटरी इंडिकेटर, और रात में देखने के लिए बैक लाइट के साथ एलसीडी डिस्प्ले भी दिया गया है। इसमें आप 4 तरह से (एलबी, जी, औंस, किलो) वजन ले सकते हैं। आप इसको वाइट कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 798 रुपये है और कंपनी इस पर आपको 1 साल की वारंटी भी देती है।

Atom डिजिटल लगेज वेंइंग स्केल
आप Atom ब्रांड का (Selves-EbalHook-Grey-50kg)मॉडल भी देख सकते हैं , यह मॉडल दिखने में कॉम्पैक्ट है और आपके घर में ज़्यादा जगह भी नहीं लेगा। यह आपको हाई-क्वालिटी एबीएस प्लास्टिक और स्टील से बना हुआ मिलेगा,जो इसको टिकाऊ बनाता है।इस स्केल की मदद से आप 50 किलो भारी सामान भी घर पर ही वेट कर सकते हैं। यह आपको 10 x 6 x 2 सेंटीमीटर के साइज में मिल जाएगा।
यह प्रोडक्ट आपको LCD डिस्प्ले के साथ मिलेगा,जिसमें आपको ग्रीन बैकलाइट मिलती है,जिससे इस स्क्रीन को पढ़ना और भी आसान हो जाता है। इसमें आपको हाइड्रोलिक लिफ्टिंग हैंडल मिलता है जिससे आपको ज़्यादा एनर्जी लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। इसके साथ ही आपको ऑटो ऑन/ऑफ और लॉक फंक्शन की सुविधा भी मिल जाएगी। यह बैटरी से चलता है,जिसे बार-बार चेंज करने की जरूरत नहीं पड़ती। यह घर,आउटडोर या फिर ट्रैवल के लिए एक परफेक्ट डिवाइस बन सकता है। यह मॉडल आपको वाइट कलर में मिलेगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 697 रुपये है और कंपनी इस पर आपको 6 महीने की वारंटी भी देती है।