ये हैं पॉवरफुल डिशवॉशर फॉर डेली यूज़, कीमत 20000 रुपये से शुरू

11833

आजकल बिजी लाइफ में घर के सारे काम करना हर किसी के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं है और ऐसे में कई जगह बच्चों की क्लास और वर्क फ्रॉम होम के कल्चर की वजह से घर के काम और भी बढ़ गए हैं।  ऐसे में अगर खाना बनाने और खाने के बाद बर्तन अपने आप साफ़ हो जाए तो आप जरूर थोड़ा रिलैक्स फील करेंगे। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको डिशवॉशर के कुछ बेहतरीन ऑप्शन बता रहें हैं। जिनकी मदद से आप अपने किसी भी तरह के बर्तन मिनटों में डिशवॉशर की मदद से साफ़ कर सकते हैं। ये डिशवॉशर आपको कई सारे फीचर्स के साथ मिलेंगे जो आपके रोज़मर्रा के बर्तन धोने में भी मदद करेंगे,तो आइए आपको बताते हैं इन ख़ास मॉडल्स के बारें में।  

Best Dishwasher Starts 20000

1. Amazon Basics Dishwasher

2. Voltas Dishwasher 

3. Faber Dishwasher

Amazon Basics डिशवॉशर

आपको सबसे पहले Amazon Basics ब्रांड के मॉडल (AB2020DW002) के बारें में बतातें हैं, जो आपको 61 x 60 x 84.5 सेंटीमीटर के साइज और 45 किलो के वज़न के साथ मिल जाएगा। यह आपको स्टेनलेस स्टील मटेरियल से बना हुआ मिलेगा,जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाता है, जिसमें आपको 7 वॉश  प्रोग्राम मिल जाएंगे जिनसे आप हैवी सॉलिड क्रॉकरी,नॉर्मल और क्विक वॉश के साथ- साथ आप इसमें डेली यूज़ के बर्तन भी आसानी से साफ़ कर सकते हैं। इसके साथ यह आपको 12 प्लेस सेटिंग के ऑप्शन के साथ मिलेगा।   

यह मॉडल चलते वक़्त ज़्यादा आवाज़ नहीं करता और साथ आपको LED डिस्प्ले मिलता है जिसको रीड करना बेहद आसान है और इसके साथ ही प्रोग्राम सिलेक्शन,एक्स्ट्रा ड्राई और हॉफ लोड का ऑप्शन भी मिलता है। इसमें आप ऊपर की शेल्फ को फोल्ड करके बड़े बर्तनों के लिए भी आसानी से जगह बना सकते हैं और यह डिशवॉशर आपकी मीडियम फैमिली के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। आपको यह डिशवॉशर सिल्वर कलर में मिलेगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 24,499 रुपये है और कंपनी 2 साल की वारंटी भी दे रही है। 

Voltas डिशवॉशर

आप Voltas कंपनी का (‎DT8S) मॉडल देख सकते हैं जो शायद आपकी पसंद बन सकते है। यह डिश वॉशर आपको 8 प्लेस सेटिंग और 6 अलग-अलग  वॉश प्रोग्राम के साथ मिलेगा।  इयह मॉडल आपको स्टेनलेस स्टील से बना हुआ मिलेगा,जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाता है और इसमें आप आसानी से हैवी क्रॉकरी,ग्लास,डेली के इस्तेमाल वाले बर्तन भी धो सकते हैं।

बात इसके साइज की करें तो यह आपको 50 x 55 x 59.5 सेंटीमीटर के साइज में मिलेगा और साथ ही इसका वेट लगभग 26 किलो है। यह आपके मीडियम और बड़े किचन में आराम से फिट हो जाएगा और साथ ही यह चलते वक़्त ज़्यादा आवाज़ भी नहीं करता। इसके अलावा यह आपको LED डिस्प्ले और 30 मिनी प्रोग्राम के ऑप्शन के साथ भी मिलेगा और आप इसको टेबल के ऊपर रख कर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको इंस्टॉल और क्लीन करना भी बेहद आसान है। आपको यह मॉडल सिल्वर कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 20,990 रुपये है और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी दे रही है।   

Faber Dishwasher

Faber डिशवॉशर

आप Faber कंपनी का (‎FFSD 6PR 8S Ace Inox) मॉडल देख सकते हैं, जो आपको स्टेनलेस स्टील से बना हुआ मिलेगा जो इसको सॉलिड बनाता है। यहआपको 8 प्लेस सेटिंग के ऑप्शन के साथ मिलेगा जिसमें आप डेली यूज़ से लेकर हैवी क्रॉकरी भी इसमें आसानी और मिनटों में क्लीन कर सकते हैं। इसके साथ ही यह आपको 6 वॉश प्रोग्राम जिसमें शामिल है इंटेंसिव,नॉर्मल,इको,ग्लास और रेपिड ऑप्शन भी मिल जाएंगे।  

यह डिशवॉशर आपको 60 x 55 x 50 सेंटीमीटर के साइज में मिलेगा और इसका वेट 25 किलो है, जो आपके मीडियम फैमिली के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें आपको LED डिस्प्ले मिल जाएगा जिसको रीड और यूज़ करना बेहद आसान है। यह कम डिटर्जेंट और कम पानी के इस्तेमाल से आपके बर्तनों को क्लीन करता है और साथ यह चलते वक़्त आवाज़ भी कम करता है और इसको मेन्टेन और क्लीन करना भी आसान है। Faber कंपनी का यह डिशवॉशर आपको इनॉक्स कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन  कीमत 21,000 रुपये है और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी देती है। 

Web Stories