अब घर पर बनेगा रेस्टोरेंट जैसा कुरकुरा डोसा, ये हैं बेस्ट डोसा तवा

11059

कोरोना काल में लोगो का बाहर जाकर टेस्टी खाना खाना काफी कम हो चुका है,इसलिए लोग अब अपने घरों में ही स्वादिष्ट और अलग-अलग तरह की डिश बनाते हैं और फैमिली टाइम स्पेंड करते हैं। आजकल घरों में किसी भी तरह की डिश बनाना बहुत आसान है क्योंकि अब मार्किट में आपको अलग-अलग तरह के कुकिंग टूल्स मिल जाते हैं।  अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही एक बेहद जरूरी कुकिंग टूल के बारें में बता रहें हैं,जिसकी मदद से आप घर में टेस्टी और कुरकुरा डोसा,चिला या पैनकेक भी बेहद आराम से बना सकते हैं।  हम आपको बताने जा रहें हैं डोसा तवा के कुछ बेहतरीन ऑप्शन जो आपको ढेर सारे फीचर्स के साथ मिलता है और ये आपके बजट में भी फिट बैठेंगे। 

Best Dosa Tawa Under 1000

1. Solimo Dosa Tawa

2. Rock Dosa Tawa

3. UrbanHouse Dosa Tawa

Solimo डोसा तवा

आप अपने किचन के लिए एक नया डोसा तवा लेना चाहते हैं तो आप Solimo ब्रांड का मॉडल (CT11) देख सकते हैं जो आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। यह आपको 36 x 30 x 1 सेंटीमीटर साइज में मिल जाएगा,जिसमें आप बड़ी आसानी से डोसा बना सकते हैं और साथ ही आपको बता दें की ये ओवन में इस्तेमाल नहीं हो सकता। यह कास्ट आयरन तवा से आप स्वादिष्ट कुरकुरा डोसा, सेट डोसा, चपाती, फुल्का और पराठा मिनटों में तैयार कर सकते हैं। 

यह डोसा तवा जल्दी गर्म होकर आपको टेस्टी और कुरकुरा डोसा बना कर देता है। इसके अलावा कास्ट आयरन से बने होने की वजह से यह काफी मज़बूत और टिकाऊ है जो सालों साल चलता है। यह तवा आपको 12 इंच के साइज के साथ मिलता है जिसको आप बेहद आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी फैमिली या गेस्ट के लिए गरमा गर्म डोसा या रोटी बना सकते हैं। यह डिश वॉशर फ्रेंडली नहीं है और आपको इसे क्लीन करने में भी किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता। आप इसको ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 996 रुपये है। 

Rock डोसा तवा

अब आपको बताते हैं Rock ब्रांड के मॉडल (RT-TAWA1) के बारें में जो आपको 3 किलो वेट के आस पास मिल जाएगा। यह आपको सॉलिड कास्ट आयरन के बना हुआ मिलेगा,जो इसको बेहद मज़बूत बनाता है।  आप इस मॉडल को गैस और इंडक्शन पर भी आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।  यह आपके खाने की पौष्टिकता बनाए रखता है और साथ ही आप इस तवे पर डोसा के अलावा रोटी,चिला,पैनकेक और ऑमलेट भी बना सकते हैं। 

यह आपको  12 इंच के साइज में मिल जाएगा जिसमें खाना बनाते वक़्त ऑयल भी बेहद कम लगता है और खाना भी टेस्टी बनता है।  इसके साथ ही आपको इसमें दो साइड हैंडल भी लगे हुए मिलते हैं,जिसे चीज़ों को पलटना या गर्म तवे को उठाना आसान हो जाता है। यह तवा गर्म बेहद तेज़ी से होता है,जिससे  आपकी गैस भी कम खर्च होती है और खाना भी जल्दी बनता है। इसको रख रखाव में आपको ज़्यादा म्हणत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और इसको क्लीन करना भी बेहद आसान है।  आपको यह मॉडल ब्लैक कलर में मिल जाएगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 999 रुपये है।

UrbanHouse डोसा तवा

आप Urbanhouse का मॉडल (91-0QNR-VYE6) देख सकते हैं,जो आपको पसंद आएगा। कास्ट आयरन से बना हुआ यह मॉडल आपको 40 x 2.5 x 2.5 सेंटीमीटर साइज में मिल जाएगा।  इसके साथ ही यह आपको नॉन-स्टिक कोटिंग के साथ मिलेगा,जिससे डोसा,चिला या फिर कोई और डिश बनाते वक़्त यह चिपकेगा नहीं और बेहद कम ऑयल में आप टेस्टी डिश बना सकते हैं। 

यह डोसा तवा आपको 12-इंच के साइज के साथ और दो हैंडल भी लगे हुए मिलेंगे जिससे आपको इसे पकड़ना आसान हो जाता है। इसमें किइस भी तरह के केमिकल कोटिंग का इस्तेमाल नहीं हुआ है,जिससे यह जल्दी गर्म होता है और साथ ही यह बेहद कम गैस का इस्तेमाल करते हुए आप इसमें खाना बना सकते हैं। इसमें आप कुरकुरा डोसा बना सकते हैं और अपने गेस्ट या फैमिली का दिल जीत सकते हैं। इसको इस्तेमाल और क्लीन करना आसान है। आप इसको ब्लैक कलर में ख़रीद सकते है और इसकी ऑनलाइन कीमत 999 रुपये है।  

Web Stories